Hot Romantic Status in Hindi - Romantic Shayari in Hindi
हैलो दोस्तो, यदि आप Hot Romantic Status In Hindi खोज रहे हैं तो आपकी खोज यहाँ समाप्त होती है क्योंकि यहाँ हम आपके लिए सर्वश्रेष्ठ और आश्चर्यजनक हॉट रोमांटिक स्टेटस हिंदी और अंग्रेजी फ़ॉन्ट में लाए हैं। खासकर उनके लिए, जिन्हें हॉट रोमांटिक स्टेटस पढ़ना और शेयर करना पसंद है। हमारी सर्वश्रेष्ठ हॉट रोमांटिक स्टेटस की मदद से, आप एक मजबूत रोमांटिक संबंध बना सकते हैं और अपने जीवन में रोमांस को और भी अधिक बढ़ा सकते हैं।
Top Hot Romantic Status Hindi - cute romance status
कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल;
ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल;
किसी को पा लेना कोई बड़ी बात तो नहीं;
पर उनको खोने से डरता है यह दिल।
आपसे दूर भला हम कैसे रह पाते;
दिल से आपको कैसे भुला पाते;
काश कि आप इस दिल के अलावा आईने में भी रहते;
देखते जब आइना खुद को देखने को तो वहाँ भी आप ही नज़र आते।
संगमरमर के महल में तेरी ही तस्वीर सजाऊंगा;
मेरे इस दिल में ऐ प्यार तेरे ही ख्वाब सजाऊंगा;
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा;
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा जो तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा।
मैं महारानी हूँ तुम्हारी सलतनत की,
हुकूमत भी तुम्हारे दिल पर करुँगी।
खुदा की फुर्सत में एक पल आया होगा,
जब उसने तुझ जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा,
न जाने कौन से दुआ कुबूल हुई हमारी,
जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा।
ना सजा ना माफ़ी जलने वालो
के लिए अपनी selfie ही काफी।
Hot romantic shayari in Hindi
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर..
न चाहकर भी मेरे लब पर
ये फ़िरयाद आ जाती है,
ऐ चाँद सामने न आ,
किसी की याद आ जाती हैं।
मोहब्बत में कभी कोई
जबरदस्ती नहीं होती,
जब भी तुम्हारा जी चाहे,
तुम बस मेरे हो जाना।
मोहब्बत भी कितना प्यारा शब्द है,
पूरा कहने से,पहले ही एक होठ
दूसरे होठ को चुम लेते है।
आपसे दूर भला हम कैसे रह पाते;
दिल से आपको कैसे भुला पाते;
काश कि आप इस दिल के अलावा आईने में भी रहते;
देखते जब आइना खुद को देखने को तो वहाँ भी आप ही नज़र आते।
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते;
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते;
कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको;
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
hot romantic shayari in hindi for girlfriend रोमांटिक शायरी हिंदी
यह ना थी हमारी क़िस्मत, कि विसाल-ए-यार होता,
अगर और जीते रहते, यही इंतज़ार होता,
तेरे वादे पर जाएँ हम, तो यह जान झूठ जाना,
कि ख़ुशी से मर ना जाते, अगर ऐतबार होता।
कितना अच्छा लगता है ना जब मोहब्बत में कोई कहे,
क्यूँ करते हो किसी और से बात मैं काफी नहीं आपके लिए.
बिना मिले ही तेरा यूं
प्यार करना मुझसे!
बस तेरी यही चाहत
तो मुझे पसन्द है..!!
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!
आज” कुछ नहीं…”कहना” चाहता हूँ…”मैं”…..
सिर्फ़ “सुनना” है…कहा “ग़लत” था…”मैं”…..
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे;
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे;
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो;
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
तोड़ कर पलकों की हद.. दामन पे आ गिरा..!
सिर्फ़ एक आँसु मेरे सब्र की तौहीन कर गया..!!
love status in hindi for girlfriend and boyfriend | लव स्टेटस इन हिंदी
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
Status तो सबके होते है,
पर किसी के औक़ात से ऊपर,
तो किसी के औकात से नीचे।
थोडी style क्या मारी
इतने में रोता है क्या
अभी तो सिर्फ एंट्री मारी है
आगे -आगे देख होता है क्या।
कभी तुम मुझे अपना तो कभी गैर कहते गये,
देखो मेरी नादानी, हम सिर्फ तुम्हे अपना कहते गये…..!
कभी तुम मुझे अपना तो कभी गैर कहते गये,Read Also -
देखो मेरी नादानी, हम सिर्फ तुम्हे अपना कहते गये…!
Tags - Best Romantic shayariyan in Hindi रोमांटिक शायरियां इन हिंदी, hot romantic shayari in hindi for girlfriend रोमांटिक शायरी हिंदी, Emotional love shayari for wife – हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी, बेहतरीन लव शायरी हिंदी में | beautiful hindi love shayari, love status in hindi for girlfriend and boyfriend | लव स्टेटस इन हिंदी, Hot romantic shayari in Hindi.
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ