Makar Sankranti 2024 Wishes in Hindi

Makar Sankranti Wishes in Hindi - मकर संक्रांति एक भारतीय त्योहार है जिसे भारत के कई राज्यों में जनवरी के मध्य में मनाया जाता है। मकर संक्रांति एक निश्चित तिथि पर मनाई जाती है जो हर साल 14 जनवरी को होती है। यह सर्दियों के मौसम की समाप्ति और नई फसल के मौसम की शुरुआत का भी प्रतीक है। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Makar Sankranti Wishes in Hindi में लेकर आये है। ऊम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयेगी।

Makar Sankranti 2021 Wishes in Hindi

मकर संक्रांति 2024 विशेस - Makar Sankranti Status, Wishes & Quotes in Hindi

इस संक्रांति में हमें,

काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसे

पतंगों को भी काटने चाहिए…

 

पतंग, डोर और चरखी

सबकुछ था,

बस उसके घर के ओर

हवा ही नहीं चली

 

पतंग भी तुम्हारी तरह ही निकली,

जरा-सी हवा क्या लगी, साली उड़ने लगी

 

अपनी #कमजोरियों का जिक्र

कभी भी न करना जमाने से,

#लोग कटी #पतंगों को जमकर

लुटा करते हैं !!

 

बंदे हैं हम देश के,

हम पर किसका ज़ोर?

मकर संक्रान्ति में उड़े,

पतंगे चारो और

लंच में खाएं फिरनी गोल,

अपना मांझा खुद सूतने,

आज हम चले छत की और,

हैप्पी मकर सक्रांति

 

पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.

चाँद से उसकी चांदनी बोली

खुशियो से भरे आपकी ‘झोली

मुबारक हो आप को रंग बिरंगी

‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति

हैप्पी संक्रांति ……

 

ठण्ड की इस सुभाह पड़ेगा हमे नहाना,

क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,

कहीं जगह जगह पतंग है उड़ना,

कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना :

मकर संक्रांति की मुबारकां

 

तन में मस्ती, मन में उमंग,

देकर सबको अपनापन,

गुड़ में जैसे मिठापन,

होकर साथ हम उड़ाये पतंग,

भर दें आकाश में अपने रंग…

Happy Sankranti…

 Makar sankranti status in hindi

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,

टूटे ना कभी डोर विश्वास की,

छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,

जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।

मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें

मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,

दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,

मुबारक हो आपको

मकर संक्रांति का त्योंहार

 

तन में मस्ती, मन में उमंग,

चलो आकाश में डाले रंग,

हो जाये सब संग-संग,

उड़ाये पतंग !

Happy Uttarayan

 

मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,

उड़ी पतंग और खिल गया DiL…

चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…

Happy Uttarayan

 

तन में मस्ती, मन में उमंग,

देकर सबको अपनापन,

गुड़ में जैसे मिठापन,

होकर साथ हम उड़ाये पतंग,

भर दें आकाश में अपने रंग…

Happy Sankranti…

 

तिल हम है और गुड़ हो आप,

मिठाई हम है और मिठास हो आप,

इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…

आपको और आपके परिवार को

हैप्पी मकर संक्रांति

 

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया, त्योहार वही जिसे सबने मनाया, तो मिला के गुढ़ में तिल, पतंगन संग उड़ जाने दो दिल, हैप्पी मकर संक्रांति

 

तील हम है,

और गुड़ हो आप,

मिठाई हम है,

और मिठास हो आप,

इस साल के पहले त्योंहार से

हो रही आज शुरुआत…

आपको हमारी ओर से

Happy Makar Sankrat

 

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोर विश्वास की,छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की.

 

#तीळगुळ Ghya…

.

#आणी

#पाठिमागे God God बोला..

.

क्योंकि भाई सामने तो सभी मीठा ही बोलते है…

Happy Makar Sankranti

 Makar sankranti massage in Hindi

तील हम है,

और गुड़ हो आप,

मिठाई हम है,

और मिठास हो आप,

इस साल के पहले त्योंहार से

हो रही आज शुरुआत…

आपको हमारी ओर से

*Happy Makar Sankrat*

 

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सुरज की लाली,

जिंदगी में आये खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..

Happy Makar Sankranti…

Happy Uttarayan

 

पल पल सुनहरे फूल खिले,

कभी ना हो कांटों का सामना,

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,

संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना

Happy Makar Sankranti

 

त्योहार नहीं होता अपना पराया,

त्योहार है वही जिसे सब ने मनाया,

तो मिला के गुड़ में तिल,

पतंग संग उड़ जाने दो दिल...

 

 पल पल सुनहरें फूल खिले,

कभी न हो काँटों का सामना,

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,

संक्रान्ति पर हमारी यही शुभकामना...!!!!

 

 मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सुरज की लाली,

जिंदगी में आये खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..

 

 Moongfali di khusboo te Gurh di mithaas,

Makki di roti te Sarson da Saag,

dil di khushi te apneya da pyar,

mubarak hove tuhanu Makar Sankranti da tyohar

***Happy Makar Samkranti***

 Makar Sankranti Wishes in Hindi

कोदिल को धड़कन से पहले,

दोस्त को दोस्त से पहले,

प्यार को मोहबत से पहले,

ख़ुशी को गम से पहले और

आपको सबसे पहले..

मकर संक्रान्ति की बधाई...

 

 Pal Pal Sunahre phool Khile,

Kabhi Na Ho Kanto Ka Samna,

Jindagi Aapki Khushiyo Se Bhari Rahe,

Sankranti Par Hamari Yahi Shubhkamna.

!!...Happy Makar Sankranti...!!

 

 पैगाम है ये दिल से दिल तक,

असमान की तारो से समुंदर की साहिल तक,

हम तो साथ है हसी से गम तक,

बस आप खुश रहना सुबह से रात तक..

 

 उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है.

देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको,

!!...Happy Makar Sankranti...!!

 Makar Sankranti Quotes in Hindi

बिन सावन बरसात नहीं होती,

सूरज दुबे बिन रात नहीं होती,

अब ऐसी आदत हो गई है की

आपको wish किये बिन किसी

त्योहार की शुरुवात नहीं होती...

 

 तील हम है,

और गुड़ हो आप,

मिठाई हम है,

और मिठास हो आप,

इस साल के पहले त्योंहार से

हो रही आज शुरुआत…

आपको हमारी ओर से

मकर संक्रान्ति का उपहार.

 

Meethe gur mein mil gaye til,

Udi patang aur khil gaye dil,

Har pal sukh aur har din shaanti,

Aap sab ke liye laaye Makar Sankranti..

 

 बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,

सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी

और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल.

मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार...

 

तन में मस्ती, मान में उमंग,

चलो आकाश में डाले रंग,

हो जाये सब संग संग,

उडाए पतंग..  हैप्पी मकर संक्रान्ति

 Makar Sankranti Greetings in Hindi

Mithi Boli, Mithi juban,

MAKAR SANKRAT ka yahi hai paigam

Take sweet, Talk sweet & be SWEET ,

HAPPY SANKRANTI....

 

मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,

उड़ी पतंग और खिल गया DiL…

चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…

 

 काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,

टूटे ना कभी डोर विश्वास की,

छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,

जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।

"मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें"

 

खुले आसमा में जमी से बात न करो..

ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..

हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूलो करो..

फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!

 

पल पल सुनहरे फूल खिले,

कभी न हो काँटों से सामना,

जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,

यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

 

इस वर्ष की मकर संक्रांति,

आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !

मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,

इसी कामना वाली मकर संक्राति !!

 

“यादें अक्सर होती है सताने के लिए,

कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए

रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,

बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!!!!!”

 

बिन बादल बरसात नहीं होती,

सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!

हम जानते है हमारे बिना विश की आप की 

कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,

आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना !!

 

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सुरज की लाली,

जिंदगी में आये खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..

 

ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना

क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना

कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी

सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनना

हैप्पी सक्रांति

Makar sankranti shayari

पल पल सुनहरे फूल खिले,

कभी ना हो कांटों का सामना,

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,

संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना

Happy Makar Sankranti

 

ख़ुशी का है यह मौसम,

गुड और टिल का है यह मौसम,

पतंग उड़ाने का है यह मौसम,

शांति और समृद्धि का है यह मौसम :

मकर संक्रांति की शुभकामनायें

 

ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।

इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।

जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।

तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।

तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।

मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।

 

मिठी बोली, मिठी जुबान,

इस त्योंहार का यही है पैगाम…

Take Sweet, Talk Sweet; Be Sweet…

Happy Makar Sankranti

 

कागज अपनी किस्मत से उड़ती है,

और

पतंग अपनी काबिलियत से…

इसलिए

किसमत साथ दे या ना दे…

पर काबिलियत हमेशा साथ देती…

काबिल बनो… कामयाबी झक मारके पीछे दौड़ेगी…

Happy Makar Sankranti

 

सूर्य उत्तर की ओर सफर शुरू होता है।

उन्होंने कहा कि इस साल भर के सभी खुशी बनाता है।

आप और आपके परिवार को मेरी तरफ से  है,

मकर संक्रांति बहुत खुश है ।

 

तन में मस्ती मन में उमंग,

देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन,

होकर साथ हम उड़ायें पतंग और

भर ले आकाश में अपने रंग...

Tags - makar sankranti shayari, Makar sankranti status in hindi, Makar sankranti massage in Hindi, Makar Sankranti Wishes in Hindi, Makar sankranti status in Hindi, Makar Sankranti Wishes Sms 140 Character\, Makar Sankranti Quotes in Hindi, Makar Sankranti Greetings in Hindi.

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ