Gantantra Diwas (26 January) Wishes & Status in Hindi 2025

Gantantra Diwas Wishes in Hindi - गणतंत्र दिवस भारत में हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है, 1950 से उस तारीख को सम्मानित करने के लिए जिस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। भारत 200 वर्षों तक अंग्रेजों का गुलाम रहा था और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के बाद ब्रिटिश राज के शासन से स्वतंत्र हो गया। जबकि भारत 14 अगस्त, 1947 को स्वतंत्र हो गया, फिर भी इसका कोई स्थायी संविधान नहीं था, और फिर 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान बन कर लागू हुआ। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Gantantra Diwas Wishes in Hindi में लेकर आये है। उम्मीद है के आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।

Gantantra Diwas (26 January) Wishes & Status in Hindi 2021

Republic Day Quotes, Status in Hindi for Whatsapp 2025

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,

तोड़ता है दीवार नफरत की,

खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,

भुला न सकेंगे इसकी खुशबु सातों जन्म में।

 

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,

सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

 

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,

शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें,

जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,

देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें।

 

दिल एक है जान एक है हमारी,

हिंदुस्तान हमारा है ये शान है हमारी।

 

 इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.

 

 ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी,

जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही...!


 वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,

दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,

हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान.

 

 खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,

मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,

करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,

तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है.!

 

 चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,

शहीदों के दिल में थी जवाला याद करले,

जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे

देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले..!

 

तैरना है समुद्र में तेरो,

नदी नालों में क्या रखा हैं,

प्यार करना है तो वतन से करों,

इन बेवफा लोगों में क्या रखा हैं।

 

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,

भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में।

 

काँटों में भूल खिलाएं,

इस धरती को स्वर्ग बनायें,

आओ सबको गले लगायें

हम गणतंत्र का पर्व मनाएं।

 

नफरत करना है बुरी बात,

देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,

न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का।

 

मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,

मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

 26 जनवरी देशभक्ति शायरी हिंदी में

ना सरकार मेरी है !

ना रौब मेरा है !

ना बड़ा सा नाम मेरा है !

मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,

मै “हिन्दुस्तान” का हूँ….

और “हिन्दुस्तान” मेरा है…

जय हिन्द

 

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा , हम बुलबुले हैं इसके ,

ये गुलिस्तान हमारा… वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

 

लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान ,

सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान..

 

दिल दिया है जान भी देंगे , ऐ वतन तेरे लिए …

Lets salute our nation …. Happy Republic Day

 

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,

पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।

 

आओ झुक कर सलाम करे उनको,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।

 

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,

जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,

क्योंकि भारत हमारा देश है,

अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।

 

गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना,

देश तभी जब गणतंत्र बना,

आज फिर से याद करे वह मेहनत,

जो थी की वीरो ने और भारत गणतंत्र बना।

 

मेरे हर कतरे-कतरे में हिंदुस्तान लिख देना,

और जब मौत हो, तन पे तीरंगे का कफन देना,

यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,

अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना।

 

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,

हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,

देश के लिए एक-दो तारीख नही,

भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।

 

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,

तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,

हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,

यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा।

 

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,

यह बलिदान तुम्हारा है,

हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

 

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,

भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,

कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।

 

देश भक्तों की बलिदान से स्वतन्त्र हुए है हम,

कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे,

भारतीय है हम।

 Shayari of Republic Day in Hindi

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,

ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,

रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,

मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।

 

ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए,

2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,

मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,

हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए।

 

भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायेंगे,

भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायेंगे,

आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें।

 

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…

कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..

Happy republic day

 

मेरा जूता है जापानी; पतलून है इंग्लिश तानी,

सर पर लाल टोपी रुसी; फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी।

 

इतना ही कहना काफी नही भारत हमारा मान है,

अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है |

 

आज सलाम है उनको,

जिनके कारण ये दिन आता है,

खुशनसीब होती है वो माँ,

जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।

गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

 

जिस देश में पैदा हुए हो तुम…

उस देश के अगर तुम भकत नहीं…

नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…

वन्देमातरम !! गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

 

मेरा हिंदुस्तान महान था,

महान है और रहेगा,

होगा हौसला सब के दिलो में बुलंद,

तो एक दिन पाक भी हिन्द कहेगा.

 

 ये बात हवाओ को बताये रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,

लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.

 

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,

भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,

कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर.

 

माँ तुझे सलाम, तू मस्तक पर विराजे,

यही है मेरी शान, तिरंगा मिले कफ़न में मुझे

यही उपहार होगा तेरा,

हर जीवन तेरे आँचल में खिले

यही अरमान होगा मेरा..!

 

भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,

दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान,

सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास,

इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विशवास….

Happy Republic Day

 

आओ देश का सम्मान करे,

शहीदों की शहादत याद करे,

नमन करे उन भारत के वीर सपूतो को,

जिन्होंने मातृ-भूमि की खातिर बलिदान दिया,

फिर एक बार अपने राष्ट्र की कमान हम अपने हाथ धरे,

आओ शहीदों को प्रणाम करे…

Happy Republic Day

 Republic day wishing shayari sms in Hindi

ना जुबान से, ना निगाहों से, ना दिमाग से,

ना रंगों से, ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,

आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से

 

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,

दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,

हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान,

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामना

 

हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके… चैन से जी सके… इसलिए हमारे

जवान रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं… वन्देमातरम !! जय हिन्द

 

ना जियो घर्म के नाम पर,

ना मरों धर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का,

बस जियों वतन के नाम पे..!

 

 दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते है,

आसमां से उंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते है,

वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को,

हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं..!

 

 वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,

तोड़ना हे दीवार नफरत की,

मेरी खुशनसीबी मिली जिन्दगी इस चमन में,

भुला न सके कोई इसकी खुशबू सात जन्म में.

 

 आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,

अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये..!

 

 भारत माता तेरी गाथा,

सबसे ऊँची तेरी शान,

तेरे आगे शीश झुकाये,

दे तुझको हम सब सम्मान

Bharat Mata ki Jai.

हैप्पी रिपब्लिक डे

 

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,

पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ.

इस गणतंत्र दिवस की आप सब को खूब खूब शुभकामनाए..!

 

 कुछ नशा तिरंगे की आन है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!

 

 आओ देश का सम्मान करें शहीदों की कुर्बानियां याद करें,

एक बार फिर थामें हम युवा देश की की कमान,

आओ गणतंत्र दिवस का करें सम्मान..!

Inspirational Quotes On Republic Day In Hindi

 फिर से खुद को जगाते हैं,

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,

याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,

जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं..!

 

देशभक्तों से ही देश की शान है,

देशभक्तों से ही देश का मान है,

हम उस देश के फूल हैं यारों,

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

 

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,

दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,

मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को,

रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।

 

तीन रंग का है तिरंगा,

ये ही मेरी पहचान है,

शान देश की, आन देश की,

हम तो इसकी ही सन्तान हैं।

 

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है।

 

गणतंत्र दिवस पर शहीदों के सम्मान में शायरी

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,

मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता।

 

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,

जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,

क्योंकि भारत हमारा देश है,

अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे।

 

ना सरकार मेरी है,

ना रौब मेरा है,

ना बड़ा सा नाम मेरा है,

मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,

मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है।

 

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,

ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,

जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,

खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,

हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,

इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के।

 

हम हाथ मिलाना भी जानते है..उखाड़ना भी…

हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी…

वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

 

हल्की सी धुप बरसात के बाद,

थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,

इसी तरह मुबारक हो आप को,

आज़ादी एक दिन के बाद…

Wishing you happy republic day in advanced.

 

असली गणतन्त्र तभी बनता है,

जब सविधान से निकलकर आम,

लोगों की जिन्दगी में शामिल हो जाए,

आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ की सब को,

हम पर मान हो जाए…

गणतन्त्रत दिवस की शुभकामनाएं

 

तैरना है तो समंदर में तैरो,

नदी नालों में क्या रखा है,

प्यार करना है तो वतन से करो,

इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है.

 

 ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है,

अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है,

मेरी जान तिंरगा है…!

 

भारत के गणतंत्र का,

सारे जग में मान है,

दशकों से खिल रही,

उसकी अदभुत शान हैं।

 Republic Day Wishes in Hindi

आन देश की शान देश की,

देश की हम संतान है,

तीन रंगों से रंगा तिरंगा,

अपनी ये पहचान हैं।

 

मैं तो सोया था गहरी नींद में,

सरहद पर था जवान जगा रात सारी,

ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी,

जवान कर रहा रक्षा हमारी।

 

देश के वीर जवानों के लिए शायरी

बता दो आज इन हवाओं को,

जला कर रखो इन चिरागों को,

लहू देकर जो ली आजादी,

टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को।

 

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।

 

चलो फिर से खुद को जगाते है,

अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,

सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,

ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है।

 

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है कि,

हम सब हिन्दुस्तानी हैं।

 

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,

वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,

रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।

 

इंडियन होने पर करीए गर्व,

मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,

देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,

हर घर पर तिरंगा लहराओ।

 

मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा,

दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा,

अगर मिले मौका देश के काम आने का,

तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा।

 

वतन हमारा ऐसा ना छोड़ पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसा ना तोड़ पाए कोई,

दिल हमारा एक है, एक है हमारी जान,

हिन्दुस्तान हमारा है और हम है इसकी शान।

Tags - 26 जनवरी देशभक्ति शायरी हिंदी में, Inspirational Quotes On Republic Day In Hindi, Republic Day Wishes in Hindi, Shayari of Republic Day in Hindi, गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में,Republic day Quotes in Hindi, 26 January Status in Hindi, Republic day wishing shayari sms in Hindi, Happy Republic Day.

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ