Yaad Status Shayari in Hindi - यदि आप किसी से बहुत प्यार करते हैं, तो यह स्पष्ट है कि आप उस व्यक्ति के बिना नहीं रह सकते। उस व्यक्ति की अनुपस्थिति आपको हमेशा परेशान करेगी। कितना बुरा लगता है जब आप किसी को याद करते हैं। अगर आप किसी को बताना चाहते हैं कि आप उन्हें कितना मिस करते हैं, उन्हें बताना चाहते है कि आप अपने जीवन में उनकी उपस्थिति को कितना याद करते हैं। तो आप इन Yaad Status Shayari in Hindi की मदद ले सकते हैं। आज की इस पोस्ट में आपको Yaad Status की बहुत सारी Collection मिल जाएगी। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
Missing You Shayari, Yaad Status Shayari in Hindi
रोज़ तुमसे सपनो मे बात करते है पर,
फिर से अगली मुलाकात का इन्तज़ार करते है !!
तेरी याद ने मेरा बुरा हाल कर दिया,
तन्हा मेरा जीना मुहाल कर दिया.
सोचा जो अब तुम्हे याद न करुँ,
तो दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया..
तड़प कितनी अभी बाकी, तुम्हें कैसे बताऊँ मैं
अभी कितना बचा बाकी, तुम्हें कैसे बताऊँ मैं
कोई तो बात है ऐसी, जो अब तक जी रहा हूँ मैं
कोई उम्मीद है बाकी, तुम्हें कैसे बताऊँ मैं।
बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नहीं,
हम सबको भुला सकते है आप को नहीं !!
तेरी तस्वीरों में कुछ यादें मेरी भी हैं कुछ पलों की बातें अधूरी भी हैं
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें ही न हो और वो यादें ही क्या जिसमें तुम न हो….
यादें जब आती हैं बनजाते हैं रुसवाइयों के बवंडर
आँखों से आँसुंओं की धार निकल जाती है
अँधेरे उजले पथ पर चलते चलते
एक टूटी तस्वीर उभर जाती है ।
उतर जाती हैं जो जहन में तो फिर जल्दी नींद नहीं आती.. ये कॉफ़ी और तुम्हारी यादें..एक जैसी हैं..!!
“एक मुख़्तसर लम्हा ही तो था… अपने पीछे ना जाने कितनी यादें छोड़ गया….!!”
तेरी यादें अक्सर छेड़ जाया करती हैं कभी अा़ँखों का पानी बनकर कभी हवा का झोंका बनकर.!!!
ले लो ना वापिस… वो तड़प वो आंसू वो यादें सारी, नही कोई जुर्म मेरा तो फिर ये सजायें कैसी??
बहुत छुपा कर रखा था तेरी मोहब्बत का राज़ सबसे !
तेरी याद आते ही ये अश्क सब बयान कर देते हैं !!
मेरी मोहब्बत सच्ची है इसलिए तेरी याद आती है.. अगर तेरी बेवफाई सच्ची है तो अब याद मत आना.
धूप गई छाँव गई दिन गया रात गई
दिल से तेरी याद न गयी मिलने की फरियाद न गयी
तेरी याद को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी
मेरी डबडबाती आंखों पे ठिठके अश्क़ सा…
नश्तऱ सी गड़ती तेरी याद सा…इश्क़!
कितने अजीब इंसान है तेरी दुनिया मेँ ऐ खुदा
शौक ऐ मोहब्बत भी रखते है और याद तक नहीँ करते…..!
तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह,
फिर ये कैसे कह दूँ.. कि मेरा दिन खराब है..!!
Yaad Shayari in Hindi for Whatsapp
आज फिर दिल ने कहा आओ भुला दें यादें
भूल जाना भी तो इक तरह की नेअमत है
वरना इंसान को पागल न बना दें यादें
इक रिश्ता जो है और नहीं भी बस कुछ लफ़्ज़ से हैं तेरे मेरे दरमियां कुछ पुरानी /कुछ ताज़ी यादें दो जोड़ी आंखों की वो गुफ्तगू और इक अभूली याद!
ज़िन्दगी मे कुछ हसीन पल बस यूँही गुज़र जाते है..
रह जाती है यादें इंसान बिछड़ जाते है..
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा; यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा; मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में; कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा!
यादें उन्हीं की आती है जिनसे कुछ ताल्लुक हो ! हर शख्स मुहब्बत की नजर से देखा नही जाता !!
ख़र्च जितना भी करूँ,,, ~ बढ़ती जाती है ये यादें तेरी अजीब दौलत है !
इतनी यादें तेरी पर तू ही मेरे पास नहीं….. इतनी बातें है पर करने को तू ही साथ नहीं
इस दुनियाँ में सब कुछ बिकता है, फिर जुदाई ही रिश्वत क्युँ नही लेती? मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर, बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती…
क्या खूब होता अगर यादें रेत होती… मुठी से गिरा देते, पाँव से उड़ा देते…
#हम तो वो है जो #गुस्सा😣 भी करते है और #प्यार😍 भी करते हैं,
लेकिन #तेरे 👉बिना रह नहीं ❌सकते और जो भी #करते है _सिर्फ_ 💌तेरे लिए ही करते हैं !!
#हम कुछ 🗣_ज़ाहिर❌ नहीं करते,
लेकिन #अंदर से बहुत #Miss 😭करते हैं !!
#अक्सर जो _सच्चे होते हैं वही 👉#अकेले😥 होते हैं !!
#_Waqt⏳ दर्द नहीं ❌देता, वक़्त पर #साथ छोड़ देने वाले🙁 दर्द देते हैं !!
#कितना 👉मुश्किल😥 था, उस _शख्स👫 से अलविदा# कहना,🗣
जिससे #मिलने की दुआ☝️ मांगी😭 थी रात दिन !!
कभी कभी #इंसान🙋♂️ हार जाता🤧 हैं,
#खामोश😷 रहते रहते, 👉_इंतज़ार⏳ करते करते,
_उम्मीद🤦 रखते रखते, #रिश्ते 👫निभाते निभाते !!
दिल मेरा तोड़ने को, मचलते हुये
देखता रह गया, उनको चलते हुये
नींद में रह गया, ख़्वाब आधा मेरा
रह गये और हम, आँख मलते हुये।
रंग तेरी यादों का उतर न पाया अब तक,
लाख बार खुद को आँसुओं से धोया हमने !!
उन फ़िज़ाओं में हम, ढूंढते रह गये
सूनी राहों में हम, ढूंढते रह गये
जिस जगह शाम अपनी, बिताते रहे
उन पनाहों में हम, ढूंढते रह गये।
वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।
बात क्या हो गई, तुमको मालूम है
क्यों सज़ा हो गई, तुमको मालूम है
प्यार में क्यों हमारा, हुआ हाल यूँ
क्या ख़ता हो गई, तुमको मालूम है।
Hindi Yaad Shayri for girlfriend
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले..!!
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा;
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा
रात हुई जब शाम के बाद! तेरी याद आई हर बात के बाद! हमने खामोश रहकर भी देखा! तेरी आवाज़ आई हर सांस के बाद!
रात हुई जब शाम के बाद! तेरी याद आई हर बात के बाद! हमने खामोश रहकर भी देखा! तेरी आवाज़ आई हर सांस के बाद!
हो जाओ गर तनहा कभी तो मेरा नाम याद रखना
मुझे याद हैं सितम तेरे , तू मेरा प्यार याद रखना
इन आँखों ने भी दम तोड़ दिया तेरे आने के एतबार में
मुझे याद है वादा फरोशी तेरी तू ये इंतज़ार याद रखना
खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है,
ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता है..
मेरे घर की दर ओ दीवार पर अब आइना नहीं
जब जी करता है ख़ुद को तेरी आँखो में देख लेता हूँ!
कभी गमगीं हुआ इनसे, कभी गमगीं किया इनको
कभी नाराज़ हो बैठा, कभी मैं जी गया इनको
समंदर भर दिये हैं गम जो तूने, आँख में लेकर
कभी मोतीं पिरोये हैं, कभी मैं पी गया इनको।
मैं सोचता रहा मगर फैसला ना कर पाया,
तू याद आ रही है या मैं याद कर रहा हूँ !!
वो बचपन भी क्या दिन थे मेरे
न फ़िक्र कोई..न दर्द कोई.
बस खेलो, खाओ, सो जाओ
बस इसके सिवा कुछ याद नहीं
उसे फुरसत नहीं मिलती ज़रा सा याद करने की
उसे कह दो हम उसकी याद में फुरसत से बैठे हैं
याद करने की हमने हद कर दी मगर
भूल जाने में तुम भी कमाल रखते हो
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है।
#तेरा नजरिया👀 मेरे 👉#नजरिये से ☝️अलग था,
शायद तूने वक़्त⏰ _गुजरना था और हमे #सारी जिंदगी🤦 !!
Purani yaadein in hindi
#फासलों🌏 का 👉_अहसास तब हुआ,
जब #मैंने कहा🗣 ठीक हूँ और उसने #मान लिया !!
#यादें 🤔क्यों नहीं❓ बिछड़ 😣जाती,
#लोग तो👉_पल में #बिछड़ 😥जाते हैं !!
#लोग👥 पहले आपके #करीब 🤗आते हैं और फिर #जब आपको _उनकी 👉आदत👫 हो जाती है,
तभी वो #उम्रभर☠ अपनी #याद की तन्हाई😷 दे जाते हैं !!
#तेरे जाने के 👉बाद ही ये #एहसास🤦 हुआ,
की #तेरा 💑होना क्या❓ था और तुझे #खोना😥 क्या हैं !!
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है.. मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी..।।
#सोना चाहता हू😣 पर नींद नहीं ❌आती.
बदल-बदल के 👉#करवटे तेरी _याद😳 में यु ही #रात गुज़र जाती हैं !!
👉काश उनको #कभी फुर्सत🤦 में यह #ख्याल आ जाए,
की कोई _याद😥 करता हैं उन्हें ज़िन्दगी🤧 समझ के !!
#आखिर वो 👉_दूर चले 😥ही गए,
जिन्होंने #कभी साथ🤚 चलने👫 का #वादा किया था !!
#हक मोहब्बत❤️️ का _मुझे 👉जताना नहीं ❌आता,
वरना आज😣 तुम👉 सिर्फ और सिर्फ मेरे _होते !!
यूँ तो #बहुत👉 मजबूत😎 हूँ मै,
पर #तेरी याद🙁 में _टूट😭 जाता हूँ !!
जीने को कोइ बहाना बता दो…
तेरी याद में रोज़ मरती हूँ मैं…!!
Yaadein shayari in hindi font
मुस्कुराती आँखों से अफ़साना लिखा था,
शायद आपका मेरी ज़िन्दगी में आना लिखा था
तक़दीर तो देखो मेरे आँसू की उसको भी
तेरी याद मे बह जाना लिखा था
दुआ कौन सी थी हमे याद नही बस इतना याद है,
दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी..!!
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है
हम कोई तर्क_ए वफ़ा करते हैं_\
तू ना सही तेरी याद ही सही
तुझसे ज्यादा तेरी याद को है मुझसे हमदर्दी,
देखती है मुझे तन्हा तो चली आती है…!!!
तेरी याद ने मेरा बुरा हाल कर दिया,
तन्हा मेरा जीना मुहाल कर दिया.
सोचा जो अब तुम्हे याद न करुँ,
तो दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया..
सीने से लगा के सुन वो धड़कन….!!!
जो हर पल तुझसे मिलने की ज़िद करती है….!
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ ..
मेरे नजदीक आ के देख मेरे अहसास की शिद्दत,
ये दिल कितना धड़कता है,,तेरा नाम आने पर…!
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो।
नींद तो ठीक ठाक आई ,
पर जैसे ही आँख खुली,
फिर वही ज़िन्दगी और वो याद आई…!!
यूँ दूरियों की आग में सुलगती है जाँ छुटता नही है दिल से तेरी याद का धुआँ |
“सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब,
नोंच नोंच कर खा गई तेरी याद मुझे।”
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया!
मैं शिकायत करूँ तो क्यों करूँ ,ये तो किस्मत की बात है,
तेरी सोच में भी नहीं मैं,और तू मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ याद है!
Yaad Missing You Hindi Shayari
मुझे याद है तो इतना तेरी जुस्तजू में था
मैं मगर उसके बाद तो बस कहीं ख़ुद ही खो गया मैं
यूँ चाँद भी तन्हा है, चांदनी के बगैर,
मेरा दिल भी तन्हा है तेरी याद के बगैर…
चली आती है… तेरी याद मेरे जहन में अक्सर.. तुझे हो ना हो.. तेरी यादो को जरूर मुझसे मोहब्बत है
याद आती है तेरी आ के ठहर जाती है
मेरी साँसों में जुनूँ बन के उतर जाती है
लिखते हैं कि तेरी याद चली जायेगी, पर हर लब्ज क़यामत ढाता है ।
तेरी मजबूरियाँ भी होगी चलो मान लेते है….!!
मगर तेरा एक वादा भी था मुझे याद रखने का….!
तुजे भुलाने के हज़ार तरीक़े सोचते रहे रात भर ,
और इस तरह तेरी याद में एक रात और गुज़र गयी.
तुझे भूल जाने की कोशिश कभी कामयाब न हो सकी..
तेरी याद फूल-ऐ-गुलाब है, जो हवा चली तो महक गई..
जीना चाहते हैं ज़िन्दगी रास नहीं आती मरना चाहते हैं मौत पास नहीं आती बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से उनकी यादें तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती
यूँ ही गुजर जाते हैं मीठे लम्हे किसी मुसाफिर की तरह .. और यादें वहीँ खड़ी रह जाती हैं रुके रास्तों की तरह !!.
जहन में हर शाम यादें तुम्हारी आ बैठती हैं ऐसे …किसी दीवार पर दोपहर की धूप चढ़ी हो जैसे
कुछ जख्म कुछ दर्द कुछ यादें ” कुछ अधुरे ख्वाब ” कुछ झूठे वादे ! शुक्रिया मोहब्बत तेरा ” तुमने खाली हाथ नही भेजा अपने दर से !!!
मेरे दिल की सिम्त न देख तू,। किसी और का ये मुक़ाम है, यहाँ उसकी यादें मुक़ीम हैं, ये किसी को मैने दिया नहीं,॥
जैसे #चाँद🌛 से दूर👉 #सितारे🌟 हैं,
#वैसे ही हम🙁 तेरी #याद के मारे🤕🤧 हैं !!
#रह ना💢 पायेगे #भुला के👉_देख लो,
#यकीन न ☝️आये तो #आजमा😥 के देख👀 लो,
हर #जगह🌏 _महसूस होगी #तेरी👉 कमी,😡
मेरी #महफ़िल👑 को कितना भी #सजा😣 के देख लो !!
#प्यार 💑वो है जिसमे 👉#किसी के मिलने☝️ की उम्मीद भी न❌😥 हो,
फिर भी #इंतज़ार ⏱उसी का हो !!
वो तो #दीवानी🤩 थी #मुझे 👉तन्हा😭 छोड़ गई,
#खुद न❌ रुकी🙎 तो अपनी #याद में छोड़ गयी !!
#किसी ने _मुझसे पुछा🗣 #पूरी _जिंदगी में क्या❓ किया,🤔
#मैंने 👉हँसकर😎 जवाब दिया #बस_उसको ##याद🤧 किया !!
कभी कभी कितनी #बाते🗣 करनी होती हैं,😍
#लेकिन कोई _सुनने वाला ही नहीं🙁 होता !!
#करीब👈 तो _बहुत हो 💑तुम, मगर #सिर्फ यादो🤧 में !!
#बस एक बार🙍♂️ #कह💬 दो की #तुम सिर्फ_👉मेरे हो,
फिर #मेरा दिल❤️️ तो क्या, चाहे जान💁♂️ भी ले लेना !!
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी,
वो शख्श आज मुझको गैर कह के चला गया….
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों
ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे,
वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है..
यादें बनकर जो रहते हो साथ मेरे,
तेरे इतने अहसान का सौ बार शुक्रिया !!
Tags - Yaad Shayari in Hindi for Whatsapp, Hindi Yaad Shayri for girlfriend, Purani yaadein in hindi, Yaadein shayari in hindi font, Miss you shayari in hindi for boyfriend, Yaad shayari 2 lines | Birthday Yaad Shayari, Miss you shayari for love, Yaadein shayari in hindi, Yaad Missing You Hindi Shayari
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ