Baat Nahi Karne ki Shayari - बात नहीं करने की शायरी
इजाजत हो तो लिफ़ाफ़े में रखकर,
कुछ वक़्त भेज दूँ ..
सुना है कुछ लोगो को फुर्सत नहीं, अपनों को
याद करने की ..!!
खुशबू की तरह आप के पास बिखर जायेंगे
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे
बस आंखे बंद कर के महसूस कर लीजिये मुझे
दूर होकर भी आप के पास नजर आयेंगे.
इस कदर हम यार को मनाने निकले!
उसकी चाहत के हम दिवाने निकले!
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा!
उसके होठों से वक़्त न होने के बहाने निकले!
हर नज़र को 1 निगाह का हक़ है,
हर नूर को 1 आह का हक़ है.
हम भी दिल लेकर आये है इस दुनिया में,
हमे भी तो 1 गुनाह करने का हक़ है।
उलझ के ऐसे मुहब्बत का फलसफा रह जाये,
ना कुछ भी ख्वावो हकीकत में फॉसला रह जाये,
वहॉ से देखा है तुझको जहॉ से तू खुद भ,ी
जो अपने आपको देखे तो देखता रह जाये।
मतलबी लोगों के साथ रहने का मजा ही
कुछ और है,थोड़ी तकलीफ होती है पर
पूरी दुनिया के दर्शन उनके अंदर ही हो
जाते है !!
एक वक्त था जब बाते ही
खत्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ खत्म हो गया
मगर बात ही नहीं होती.
वो लोगो के दिल मे रहता है,
इसलिए मुश्किल में रहता है..!
जिसके माज़ी में नही ज़िक्र अपना,
वो ही मुस्तक़बिल में रहता है..!
सागर पे इल्ज़ाम लगाने वाला,
लहरों से दूर साहिल पे रहता है..!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से..
आँखों में देख कर वो दिल की हकीकत जानने लगे।
उनसे कोई रिश्ता भी नहीं फिर भी अपना मानने लगे।
बन कर हमदर्द कुछ ऐसे उन्होंने हाथ थामा मेरा।
कि हम खुदा से दर्द की दुआ मांगने लगे।
मोहब्बत का कोई कसूर नहीं ,
उसे तो मुझसे रूठना ही था ,
दिल मेरा शीशे सा साफ़,और
शीशे का अंजाम तो टूटना ही था.
वो शक्स जाते-जाते बड़ा काम कर गया
रुसवाइयों का शहर मेरे नाम कर गया.
आदत थी मेरी सबसे मोहब्बत से बोलना
मेरा ख़ुलूस ही मुझे बदनाम कर गया.
कभी किसी से बात करने की आदत मत
डालना क्यों की अगर वो बात करना बंद कर दे
तो दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है यार !!
कभी मुझसे बात करो
कभी मेरे पास आओ
क्या तुम मुझे इस तरह नहीं सताते
हम आपके प्यार से कुछ सुनने को तरस रहे हैं,
प्यार की शिकायत किसी को करनी चाहिए या नहीं।
दिल तुझसे मिलना चाहता है,
हमसे मिलने मत आना
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ
ना तुम समझ सको कयामत तक कसम
तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करता हूँ !!
तुम होशियार हो, यह अच्छी बात है।
लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि
दूसरों को मूर्ख न समझें।
मैं तुम्हें कितना चाहता हूँ
यह मैं आपको नहीं बता सकता
मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूँ
आपको नहीं दिखा सकता
कभी मुझसे बात करो
कभी मेरे पास आओ
क्या तुम मुझे इस तरह नहीं सताते
क्यूँ शक करती हो, जरा-जरा सी बात पर,
देख तेरी ही लकीर है, मेरे दोनों हाथ पर.
Call नहीं कर सकता
Message नहीं कर सकता
पर एक चीज़ कर सकता हु
तुझे याद कर सकता हु !!
मैं तुम्हें कितना चाहता हूँ
यह मैं आपको नहीं बता सकता
मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूँ
आपको नहीं दिखा सकता
मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं
अगर आप बात नहीं करते हैं
तो मेरा दिल नहीं लगता मैं नहीं खाता
और तुम वहाँ नहीं हो जब मेरे पास है
इसलिए मैं नहीं जी सकता
हमें आपसे बात करनी है सब कुछ छोड़ दिया
हम तुमसे प्यार करते थे सब से नाता तोड़ लिया
और फिर भी आप हमसे बात नहीं करते
बताओ हमने कौन सा गुनाह किया है
कितना हसीन पल होता था वो जब
तुम्हारे हाथों मे मेरा हाथ होता था
और आज इन्ही हाथो से हमे ब्लॉक कर दिया !!
जिसका एक कॉल आजाने से
दिल खिल उठता था
जिसका एक मैसेज आजाने से
चहरे पे हसी छा जाती थी
आज इंतजार करते करते पूरा
दिन चला जाता हैं !!
तेरी वो यादे तेरी बाते बस तेरे ही
फसाने है हाँ कबूल करते हैं की तुझसे
मोहब्बत कर बैठे हैं और अब हमसे बात
करने का तुम्हारे पास समय नही !!
दूरिया तो तब बढ़ने लगी जब तुम
हमारे कॉल आने का नहीं
बल्कि काटने का इंतज़ार रहने लगा !!
धोखा खाने के बाद एक बात तो
समझ आ गयी उसको वक्त गुजरना
था मेरे साथ और मुझे पूरी जिन्दगी !!
बात तो आज भी होती हैं रात भर
पर फर्क सिर्फ इतना हैं
पहले तुझसे होती थी और अब खुद से !!
आज जिंदा हैं तो किसी के पास एक
मिनट नही हैं बात करने को कल जब
नही रहेगे तो सब याद करेंगे कितना
अच्छा था वो !!
किस क़दर अजीब है यह
सिलसिले इश्क़ भी
मोहब्बत क़ायम रहती है मगर
इंसान टूट जाता है !!
कल तक ऑनलाइन आते ही मुझे
Msg करते थे
आज किसी और को अब ऑनलाइन
देख देखकर मन दु:खी होंता हैं अब
ब्लॉक ही कर देना चाहिए !!
कितना अजीब है जब हम गलत होते हैं, तो हम समझौता करना चाहते हैं।
और जब ‘अन्य’ गलत होते हैं, तो हम “न्याय” चाहते हैं।
फ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे,
अगर में तेरे हि अंदाज मे तुझसे बात करुं
कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही
और तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही !!
चेहरा तो छोड़ो, लोग “गोफ्तागु” से भी कतराने लगे हैं…
रिश्तों को होता है गर्व, अपने ‘हैस’ का ढिंढोरा पीटने लगे
कुछ ख्याल रखें, खुद को चोट न पहुंचाएं
आप “युवाओं” पर कुछ दया करते हैं
ख्वाइशए जिंदगी बस
अब बहुत कुछ है मेरा,
कि #तुम्हारे साथ हो और
जीवन कभी “खत्म” नहीं होता
मैंने तुमसे बात करने के लिए क्या नहीं किया
काश मैं तुमसे प्यार नहीं करता
तो तुम मुझसे बात क्यों नहीं करते
क्या मैंने तुम्हारा इंतज़ार नहीं किया?
कल तक हमसे बात किये बिना,
जिसे नींद तक नहीं आती थी,
आज हमसे बात करने का,
वक्त नहीं उसके पास।
उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना
किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम
बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना !!
मुझे आपसे बात करने के लिए बस समय चाहिए
पर तुम मुझसे बात नहीं करते हमेशा नाराज
मुझे कभी प्यार मत करो
मैंने आपको हर समय मनाया है
मैं तुम्हें हर समय चाहता हूँ
पर तुमने तो मुझसे बात करना ही छोड़ दिया
जब मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है
मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूँ
तुम्हें पता ही नहीं मैं तुम्हें कितना चाहता हूँ
तुम्हें पता ही नहीं, मैं हमेशा तुम्हारा
इंतजार करता हूँ, तुम्हें पता ही नहीं
जब रो रहे थे हम अपने हालात पर,
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर,
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये,
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर…
हमेशा हिम्मत रखो और आगे बढ़ो,
ताने तो भगवान को भी मिलते है तो
आप तो सिर्फ एक इंसान है !!
कितनी अजीब बात है की
जब हम गलत होते है तो समझौता चाहते हैं,
और दुसरे गलत होते है तो हम न्याय चाहते हैं
वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते!
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते!
मर गए पर खुली रखी आँखें!
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते!
कहीं दूर चलें जाएंगे हम तेरी यादों से
तुम्हारें बात ना करने की वज़ह से..
ढूंढ नहीं पाओगे तुम हमें कभी ज़माने
में आसुओं को रोक नहीं पाओगे अपने
पत्थर के दिल से।
ख्वाब था, तुझे पाने का,
अहसास था, तेरे दिल दुखाने का,
यूँ ही दिल तोडना तेरी फितरत हैं,
या शौख हैं दिलो को आजमाने का…..
वो मुझसे ज्यादा चाहेगा इसे कुछ
दिनों में ये भरम टूट जायेगा ,मैं ज़रूर
याद आऊंगा उस बेवफा को जब
उसका साथ बेवजह उस से रूठ जायेगा।
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
निगाहें मिल जाती हे तो इश्क़ हो जाता हे
पलखे उठे तो इज़हार हो जाता है
ना जाने क्या नशा हे मोहब्बत में
के कोई अनजान भी ज़िन्दगी का
हक़दार बन जाता हे
जब मेरी आँख खुली तो मैं हँस कर उठा,
मैंने उसे भी खो दिया.. जिसे मैंने अपने सपने में पाया था।
मेरे साथ नहीं तो कहीं और सही,
वो महफूज़ है बस यह काफी है
चाहे कितना भी क्यूँ ना हम
नराज हो जाए लेकिन तुमसे बात
किये बिना जी नही लगता हैं दर्द
भी तुमसे मिलता हैं और खुशी भी
तुमसे ही मिलती है !!
मुझे नहीं पता कि यह कौन सा दिन है
क्या दर्द है – मुझ पर एक मौसम आ गया है
मेरा प्रेमी मुझसे बात नहीं कर रहा है
और हर तरफ गम का साया है
उन्हें अपनी आंखों से मत मारो।
अपना खंजर उठाने के लिए, मेरी गर्दन झुकाने के लिए।
मैं अब प्यार भी नहीं करता
जब वे बात नहीं करते
हम कराहते रहते हैं
वे खेलों का जवाब नहीं देते
आप खुश हैं कि आप हैं,
और आप इसके बारे में हमेशा सुनिश्चित रहेंगे
मैंने कब कहा मेरे जैसे फकीर से प्यार करो,
यदि मैं घृणा के योग्य हूँ, तो मुझ पर पत्थर मारो।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे
हमारी बात होती है
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी
कायनात होती है !!
मैंने उसके लिए सब कुछ किया है
मैंने बहुत कोशिश की है मुझसे बात करने की
पर जब वो मुझसे बात नहीं करना चाहती
तो मैंने भी मुझसे बात करना छोड़ दिया है
आपकी बातों पर गौर कीजिए सर।
शब्दों से मिले ज़ख्मों की कोई दवा नहीं होती।
मैं दिन भर तुम्हारा इंतज़ार करता हूँ
और तुम मुझसे बात नहीं करते
मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूँ
और आप मैसेज भी नहीं करते
हम तुमसे कितना प्यार करते हैं
आप शायद इसे नहीं जानते
तुम कौन हो? शायद आप नहीं जानते
तुम हमसे बात भी नहीं करते
शायद आप हमारे प्यार को नहीं जानते
दर्द सिर्फ चोट लगने से नहीं
होता मेरे यार
कभी कभी किसी खास के चुप
रहने से भी होता हैं !!
बहुत अकेला कर दिया हैं मेरे अपनो ने
मुझे समझ नही आता क्यूँ कोई बात
नही करता मेरी किस्मत बुरी है या मे !!
मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं
मैंने तुम्हें प्यार में बहुत चाहा है
मैं तुम्हे बहुत चाहता हूँ
और मैं तुमसे बहुत मिल चुका हूँ
क्या दर्द है जो आँखों से बहता है,
वो कौन सी खुशी है जो होठों पर रहती है,
कभी मेरी खामोशी को समझो,
ऐसी कौन सी चीज है जिसे शब्दों से आसानी से कहा जा सकता है।
आप मेरी स्थिति से अवगत हैं,
फिर भी तुम पूछने क्यों नहीं आते?
हर बात पर मुस्कुराना अच्छा है
अब थप्पड़ सभी को नहीं मार सकते।
तुम भी, मैं भी, इश्क भी,
सब खामोश हो गये धीरे धीरे
उसके सिवा किसी को चाहना
मेरे बस में नहीं
ये दिल उसका है अपना
होता तो बात और थी !!
एक बार बात करो, बस सही बात करो
किसी दिन हम मर जाएंगे
आप हमें कभी-कभी याद करते हैं
हिचकी कहती है तुम्हे याद है,
लेकिन अगर तुम बात नहीं करोगे, तो तुम कैसे समझोगे?
मुझे इंतज़ार करना पसंद है
आशा है कि तुम आओगे
जरा सी भी बात हो जाए तो आप अकेले रह जाते हैं।
प्यार करके लोगों की देखभाल क्यों नहीं करते?
बात ही बात में बात बिगड़ जाती है,
इंसान की फितरत समझ में नही आती है.
वो बात करने तक को राजी नही
और हम होली पर रंग लगाने
की हसरत लगाये बैठे हैं !!
तुम मेरे भाई
तो मैं आपको भी परेशान करूंगा
अगर तुम मुझसे बात नहीं करते
तो मैं तुमसे बात भी नहीं करुँगी
वह बहुत भोला है, कोई उसे समझाए,
बात न करने से प्यार कम नहीं होता।
उन्हें याद भी नहीं होगा
कोई उनका इंतजार कर रहा है
नशे में धुत आँखों पर चेतना का पानी छिड़कें,
अपनों की बातों में अपनों से न उलझें।
उससे ऐसा भी क्या रिश्ता है,
दर्द कोई भी हो याद उसी की आती है
कितना मीठा लगता हैं जब तुम
मुझसे बात करते हो और वही मीठा
जहर मे बदल जाता हैं जब तुम्हे
किसी और से बात करते देखता हूँ !!
दिल मैं आरज़ू के दिये जलाते रहेंगे
आँखों से आंसू निकलते रहेंगे
तुम शमा बनकर दिलमें रौशनी करो
हम मोम की तरह पिगलते रहेंगे !!
जब किसी से बात करने का बहोत
मन हो और वही जब बोले I Am Busy
सबसे ज़्यादा तकलीफ तभी होती है !!
दिन हुआ हैं तो रात भी होगी
मत हो उदास उनसे कभी बात भी होगी
वो प्यार हैं ही इतना प्यारा
जिंदगी रहे तो मुलाकात भी होगी !!
रूठ कर बोले कि तुम्हें सारी शिकायतें
मुझसे ही है
हमने भी सिर झुका कर कह दिया
सारी उम्मीदे भी तुझसे ही है !!
बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमे तन्हाईया चुभती हैं तो क्या हुआ
कम से कम उनकी सारी तमन्नाए
तो पूरी हो गई !!
कुछ सोच कर ही बोला होगा तुमनें
ख्वाब ही थे जो साथ देखे हमने
अब नहीं करनी है बात
हमसे तो ना सही
कुछ ना कहकर भी सब कुछ
जाहिर कर दिया तुमने !!
अगर मेरे चले जाने से तू खुश है
तो तुझे तेरी खुशी मुबारक !!
हमने तो सबकुछ खो दिया
उन्हें प्यार समझकर
और उन्होंने हमें छोर दिया
ग़ैर समझकर !!
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है..
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा;
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा;
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो;
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।
एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ,
प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ,
कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम,
इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ …!
वो कहते थे हमारी मुस्कान बहुत
अच्छी है..वो सच ही कहते थे इसिलए
तो अपने साथ वो हमें नहीं पर हमारी
मुस्कान ले गये।
मुझे दफनाने से पहले मेरा
दिल निकाल कर उसे दे देना..
मैं नही चाहता के वो खेलना छोङ दे.
काश वो पल संग बिताए न होते
जिनको याद कर के ये आँसू आये ना होते
खुदा को अगर इस तरह दूर ले जाना ही था
तो इतनी गहराई से दिल मिलाए ना होते
जिंदगी में दो चीज़े हमेशा टूटने के
लिए ही होती हैं सांस और साथ सांस
टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है,
पर किसी का साथ टूटने से इंसान
पल-पल मरता है
तूने फेसले ही फासले बढाने वाले
किये थे वरना कोई नहीं था तुजसे
ज्यादा करीब मेरे..।
उसे किस्मत समझ कर सीने से
लगाया था, भूल गए थे के किस्मत
बदलते देर नहीं लगती…!!
जो तकलीफ तुम
खुद बर्दास्त नहीं कर सकते,
वो किसी दुसरे को भी मत दो !!
कोरोना ने इंसान को रोटी की अहमियत
सीखा दी, बेहिसाब फेंकने वाले अब
हिसाब से खाने लगे !!
जीवन में दो व्यक्ति जीवन को नयी
दिशा दे जाते है एक वह जो मौका
देता है और दूसरा वह जो धोखा देता है
जो समझाए भी और समझे भी,
वो ही जीवन में सबसे करीब होते है !!
सोचने दे ज़माने को जो सोचना है,
अगर तेरा दिल सच्चा है तो नाज़
कर खुद पर !!
किसी झूठ से
दिलासा मिलने से बेहतर है,
सच से तकलीफ पहुँचे !!
Baat Nahi Karne ki Shayari Hindi me
समय, हर समय को बदल देता है.
सिर्फ समय को, थोड़ा समय दीजिये..
अगर बेवफाओं की
अलग ही दुनिया होती तो…
मेरे वाली.. वहा की रानी होती.
अरे कैसी मेरी मजबूरी है call
भी नहीं कर सकता
दिल में दर्द बोहोत है लेकिन रो
भी नहीं सकता !!
मैं अब प्यार भी नहीं करता
जब वे बात नहीं करते
हम कराहते रहते हैं
वे खेलों का जवाब नहीं देते
वह बहुत भोला है, कृपया उसे समझाएं,
बात ना करने से प्यार कम नहीं होता।
बात नहीं करना सिर्फ एक
बहाना था उनका
असली मंज़िल तो हमें
रुलाना था उनकी !!
सौ दीपक जले थे, फिर भी
मेरी शाम अधूरी है तेरे बिना !!
जीवन के पाठ बहुत जल्दी सीखो,
गरीब बच्चे बात करने की जिद नहीं करते।
गुफ्तगू चाहते हैं जीभर के करना
मगर अफसोस दिल से बात करनेवाला
कोई इन्सान ही नहीं मिलता !!
दिल का हाल नहीं बता सकता
इस तरह भुगतना कोई नहीं जानता,
तुम्हारी आवाज सुनना चाहता हूँ,
लेकिन बात करने का कोई बहाना नहीं है।
ऐसा नहीं है कि यह इत्तेफाक था,
तुम्हारा मुझसे अलग होना पहले से तय था
दिल का हाल बताना नहीं आता
किसी को ऐसे तड़पना नहीं आता
सुनना चाहते है आपके आवाज़
मगर बात करने का बहाना नहीं आता !!
बात कुछ और है,
बाएँ कुछ और करता है,गुस्से में जब तुम हो
इसलिए वह अपने ऊपर अत्याचार करता है।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी
बात होती है,वो हजारो रातों में वो एक
रात होती है,जब निगाहें उठा कर देखते हैं
वो मेरी तरफ,तब वो ही पल मेरे लीये पूरी
कायनात होती है।.
उनसे मिलने को जो सोचों अब वो ज़माना नहीं,
घर भी कैसे जाऊं अब तो कोई बहाना नहीं,
मुझे याद रखना कहीं तुम भुला न देना,
माना के बरसों से तेरी गली में आना-जाना नहीं।
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।…
औरत की इज्जत करो, इसलिए नहीं
की वो औरत है बल्कि ये साबित करने
के लिए कि आपकी परवरिश एक
अच्छी माँ ने की है.
कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में..
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और
तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही।.
कितना भी दुनिया के लिए हँस के
जी लें हम,रुला देती है फिर भी
किसी की कमी कभी-कभी।
अरे कैसी मेरी मजबूरी है call भी नहीं
कर सकता,दिल में दर्द बोहोत है लेकिन
रो भी नहीं सकता।.
तेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती हैं,
इसीलिए मुझसे सोच समझ कर बात करना…!
कही आप की बातें मेरा दिल को तोड़ न दे!
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ||
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है.
सिर्फ़ एक सफ़ाह पलटकर उसने,
बीती बातों की दुहाई दी है,
फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है.
Call नहीं कर सकता
Message नहीं कर सकता,
पर एक चीज़ कर सकता हु
तुझे याद कर सकता हु।
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए!
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए!
कभी तो समझो मेरी खामोशी को!
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें!
क्या अजीब सी ज़िद है..
हम दोनों की,
तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की..
और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की..
call करू तो उठती नहीं
wait करू तो आते नहीं,
jokes बताये तो मुस्कुराते नहीं,
क्या इतनी नफरत है मुझसे।
कभी किसीसे बात करने की आदत मत डालना,
क्यों की अगर वो बात करना बंद कर दे तो,
दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है यार।
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पना नहीं आता,
सुनना चाहते है आपके आवाज़,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता।
जब चाहे याद किआ जॉब चाहे भुला दिया,
बोहोत अच्छे से जानते है वो हमें बहलाने का तरीके,
जब चाहे हँसा दिया जब चाहे रुला दिया।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.
हम रूठे भी तो किसके बहाने रूठे
कौन है जो आएगा हमें मनाने
हो सकता है तरस आ भी जाए आपको
पर दिल कहाँ से लाये आपसे रूठ जाने के लिए.
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी..
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे.
तू क्यों दूर है इतना मुझसे, तुझे चाहता हूँ मैं
पूरे दिल से सुन ले मेरी आरज़ू
तू ही मेरी जान है, तू ही सारा जहाँ है|
बात करने का मजा तो
उन लोगों के साथ आता है,
जिनके साथ बोलने से पहले
कुछ सोचना न पड़ें!
चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है
बच के रहना इन हुसन वालों से यारो
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं|
ख़ामोशियों के सिलसिले बढ़ते गए;
कारवाँ चलता रहा हम भी चलते गए;
ना उनको ख़बर, ना हमें उनकी फिकर;
ज़िंदगी जिस राह ले चली हम भी चलते गए।
किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोडा तो किसी ने दिल,
और लोगों को लगा कि बदल गए हम.
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी;
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें आखिर उन से बात हो गयी;
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम;
बस यूँ समझो दोस्तो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी|
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें,
आपसे रूठ जाने के लिये।
बदलने को तो इन आंखों के मंजर कम नहीं बदले,
तुम्हारी याद के मौसम हमारे गम नहीं बदले
तुम अगले जन्म में हमसे मिलोगी तब तो मानोगी,
जमाने और सदी की इस बदल में हम नहीं बदले.
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल
नही होता है।
दिल में बसे हो जरा खयाल रखना
वक्त मिल जाए तो याद करना
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आप को बुरा लगे तो माफ करना
नयनों से नैन मिलाकर महोब्बत का
इजहार करूँ बन कर ओस की बुँदे
जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ संवर जाएगी
तेरी मेरी जिन्दगी इश्क के सफर में ,
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे
पे ऐतबार करूँ..
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है;
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है;
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी;..
हमसफर उनका कोई और होता है…
ढूंढ तो लेते उन दोस्तों को हम भी शहर
में भीड़ इतनी भी न थी, साहब
पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि …
वो खोये नहीं थे, ..बदल गये थे ।*
लोग जरूरत के मुताबिक हमारा
इस्तेमाल करते है और हम ये समझते
है कि वो हमें पसंद करते है यही तो
भरम है जिंदगी का
रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं
दिल की शुद्धि होनी चाहिये..!!
सत्य कहो, स्पष्ट कहो,सम्मुख कहो
जो अपना हुआ तो समझेगा,
जो पराया हुआ तो छुटेगा.!
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे;
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे;
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे।
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है;
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है;
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी;..
हमसफर उनका कोई और होता है…
छोटी सी जिंदगी में बड़ा सबक मिला
की रिश्ता सभी से रखना लेकिन
उम्मीद किसी से नहीं !!
किसी का दिल दुखाने के बाद बेहतर
होगा की तुम भी अपनी बारी का
इंतज़ार करो और क्या तुमने जो
उसके साथ किया वो सह पाओगे !!
उनकी ना थी कुछ ख़ता हम ही कुछ
गलत समझ बैठे
वो हमसे मोहब्बत से बात करती
थी और हम मोहब्बत समझ बैठे !!
बातें करना अच्छा लगता है जब अपना
कोई साथ हो बातें सुनना भी अच्छा
लगता है जब अपना ही
ज़िक्र ओर बात हो !!
इंसान बदल जाते है
वक़्त तो एक बहाना है !!
अच्छा हुआ की तुमने हमे
तोड़ कर रख दिया
क्योंकि मुझे तुम्हारे होने का
बहुत घमंड था !!
काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता
बात करना न सही तुझे देखना
तो नसीब होता !!
मोहब्बत रहे या नहीं
याद तो आख़री साँस तक रहती है !!
प्यार नही करना कोई बात नही
बात नही करनी तो कोई बात नही
लेकिन एक बार समय निकाल कर
सोचना कल तक तुम्हे हमसे बात
किये बिना नींद नही आती थी !!
मरने वाले तो एक दिन बिना
बताये मर जाते है
रोज तो वो मरते है जो खुद से
ज़ादा किसी और को चाहते है !!
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी बाते और
तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी चाहे
वो दिल का दर्द ही क्यो न हो
या आँखों का पानी !!
तुम्ही ने सफ़र करबाया था
मोहब्बत की कश्ती पे
अब नज़रे ना फ़ेर मुझे
डूबता हुआ भी देख !!
मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी
ऐसा कहकर वो call काट देते हैं
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर
मेरी कॉल का इंतजार करते हैं.
रोते हुए को हसाने की क्या सजा पा गया,
मेरी जिंदगी की खुशी उसको मिली,
और उसकी जिंदगी का हर गम,
मेरे हिस्से आ गया,..
कुछ दिन बात ना करने से कोई बेगाना
नहीं होता कोई भी दोस्त इतना पुराना
नहीं होता दोस्ती में गिले-शिकवे तो चलते
रहते हैं पर इसका मतलब दोस्तों को
भुलाना नहीं होता..
सुना है वो जाते हुए कह गये, के अब
तो हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे आएँगे,
कोई कह दे उनसे के वो वादा कर ले,
हम जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे..
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पना नहीं आता,
सुनना चाहते है आपके आवाज़,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता।
तनहाईने ही हर दर्द को पीने का सलीक़ा
सीखा दिया, मुँह मोड़ कर अपनो ने जीने
का तरीक़ा सीखा दिया…
तेरी वो यादे तेरी बाते बस तेरे ही फसाने
है हाँ.कबूल करते हैं की तुझसे मोहब्बत
कर बैठे हैं और अब हमसे बात करने का
तुम्हारे पास समय नही।
हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की,
तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी,
दिल ने सोचने की मोहलत ना दी..
कैसे बयान करे अब आलम दिल की
बेबसी का,वो क्या समझे दर्द इन आंखों
की नमी का,चाहने वाले उनके इतने हो
गए हैं कि,अब एहसास ही नहीं उन्हें
हमारी कमी का.
अब मान भी जाओ तुम दिल तोड़ना नहीं अच्छा..
लोग तो बहुत मिलेंगे पर ढूंढते रह जाओगे कोई
हम जेसा सच्चा।
आँख में पडा हुआ तीनका,
पैर में चुभा हुआ काँटा और रुई
में दबी हुई आग से भी भयानक है
ह्रदय में छुपा हुआ कपट !!
कभी किसीसे बात करने की आदत मत
डालना, क्यों की अगर वो बात करना
बंद कर दे तो, दुबारा जीना मुश्किल
हो जाता है यार।.
टुटा हुआ फूल खुशबु दे जाता है ,
बिता हुआ कल यादें दे जाता है ,
हर शख्स का अपना अपना
अंदाज होता है कोई जिंदगी में
प्यार ,तो कोई प्यार में जिंदगी
दे जाता है…!!!
आप हम से बात नहीं करते,
और हम आप के बिना,
कोई ख्वाब नहीं देखा करते।
कभी किसीसे बात करने की आदत मत डालना,
क्यों की अगर वो बात करना बंद कर दे तो,
दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है।
मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है,
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है.
मुझे एक ऐसा ताबीज चाहिये,
जो मुझे उससे मिला दे या फिर भुला दे
बात तो वो आज भी करती है,
बस फर्क़ इतना है, कल हमसे करती थी,
आज किसी और से करती है।
ये जो तुम मुझसे बात नहीं करती
ये नफरत की निशानी है या
प्यार हो जाने का डर !!
बातें तो हर कोई समझ लेता है
मगर हम वो चाहते है जो हमारी
ख़ामोशी को समझे !!
ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे
प्यार करने का
की तुम्हारा मन ही नहीं करता
हमसे बात करने का !!
उससे ऐसा भी क्या रिश्ता है
दर्द कोई भी हो याद
उसी की आती है !!
हिचकियाँ कहती हैं कि
तुम याद करते हो
पर बात नहीं करोगे तो
एहसास कैसे होगा !!
मोहब्बत का कोई कसूर नहीं
उसे तो मुझसे रूठना ही था
दिल मेरा शीशे सा साफ़
और शीशे का अंजाम तो
टूटना ही था !!
आप हम से बात नहीं करते
और हम आप के बिना
कोई ख्वाब नहीं देखा करते !!
जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती
दिन नहीं गुज़रता और रात नहीं होती !!
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने
ही किरदार पे
अगर में तेरे हि अंदाज मे
तुझसे बात करुं !!
कॉल नहीं कर सकता
संदेश नहीं दे सकता
लेकिन मैं एक काम कर सकता हूँ
मैं तुम्हें याद कर सकता हूँ
जिनके बिना एक पल भी नहीं गुजरता,
देखो उसके बिना कल दिवाली बीत गई
नादान है बहुत वो ज़रा
समझाइए उसे
बात न करने से मोहब्बत
कम नहीं होती !!
हम नहीं रहेंगे तो कौन मनाएगा तुझे,
इस बात से परेशान मत होइए।
वह हमारा फोन नहीं उठाता
हमसे बात मत करो
प्यार अब नहीं रहा
इसलिए वह हमसे नहीं मिलते
अपनी किश्मत उतनी रखिये
जितनी अदा हो सके
अगर अनमोल हो गये तो
तनहा हो जाओगे !!
मैं आज भी मर रहा हूँ
केवल एक नज़र के लिए aapki
रवैया और गहने रखने की चीज है,
इस तरह, बात सभी को नहीं दिखाई जाती है।
मैंने तुमसे बात करने के लिए क्या नहीं किया
काश मैं तुमसे प्यार नहीं करता
तो तुम मुझसे बात क्यों नहीं करते
क्या मैंने तुम्हारा इंतज़ार नहीं किया?
तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे
मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले
तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे !!
तुम बात नहीं करते, कोई बात नहीं,
पर ये जान लो
वह बात करना शुरू कर देगा
जो बिना शर्त प्यार करता है।
अब तुम वापस मत आना
मैं तुम्हारे बिना रहूँगा
मुनासिब हो तो बात कर लिया
करो दोस्त
वरना हमें तो पता ही है
अज़ीज़ नहीं हम तेरे !!
मान लीजिए आप मुझसे मिलते हैं, मुझसे नहीं,
आंखों से बात करें, होठों से नहीं।
तुम मुझे याद भी नहीं करते
तुम मुझसे बात भी नहीं करते
मुझे नहीं मालूम
अब आप किससे मिलते हैं
तो हम अपने दोस्त को मनाने निकले थे,
हम उसकी चाहत के दीवाने हो गए,
जब भी मैंने उसे अपने दिल का हाल बताना चाहा,
उसके होठों से समय न मिलने का बहाना निकल आया।
किस्मत से भी लड़ते थे हम,
अगर आपने नहीं छोड़ा होता
वह सिर्फ एक हफ्ते दूर हो गया,
अतीत पर प्रतिबिंबित,
फिर वहीं जाना है,
आदमी ने किस तरह की रिहाई दी है?
जब चाहे याद किआ जब चाहे
भुला दिया
बोहोत अच्छे से जानते है वो हमें
बहलाने का तरीके
जब चाहे हँसा दिया जब चाहे रुला दिया !!
तुझ से दूर रहकर मोहब्बत
बढती जा रही है
क्या कहूँ कैसे कहूँ ये दुरी तुझे
और करीब ला रही है !!
हमें बात करने के लिए इतना परेशान मत करो
हमसे बात करो हमें रुलाओ मत
वापसी का कोई सवाल ही नहीं है।
मैं आंसुओं की तरह बाहर आया
मन की बात कहने से होते हैं फैसले,
और इसे ध्यान में रखने से फर्क पड़ता है।
तुम्हारी खुशी के लिए मैंने तुमसे बात करना छोड़ दिया है।
क्या आपको लगता है कि हमारे पास कोई और है
रूबरू होने की तो छोड़िए,
लोग गूफ्तगू से भी कतराने लगे हैं,
गुरूर ओढे हैं रिश्ते,
अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं।
ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस
इतनी सी है अब मेरी
कि साथ तेरा हो और
ज़िंदगी कभी खत्म न हो !!
एहतराम से मिलने सभी मिले
लेकिन मुझे जो कुछ मिला वह किसी न किसी काम से मिला।
अगर आप हमसे बात नहीं करते हैं
ऐसा बोलो हम बात भी नहीं करते
और हम तुम्हारी तरह मिलते भी नहीं
वह हमारा फोन नहीं उठाता
हमसे बात मत करो
प्यार अब नहीं रहा
इसलिए वह हमसे नहीं मिलते
कुछ तो ख्याल करो अपना कोई गम ना करो
तुम शोख जवानी पर कुछ तो रहम करो !!
मैं ये समझने के लिए तैयार हूँ
के हम रोज रोज बात नहीं कर सकते
पर तुम्हे भी ये समझना पड़ेगा
की मेरा दिल तरसता हैं तुमसे
बात करने के लिए !!
जमाने से डर नही लगता साहब
मोहब्बत से अब डर लगने लगा है
कल तो जिनको हमारे मुंह से गुड
नाइट सुने बिना नींद नही आती थी
अब उन्हे हमारी याद तक नही आती !!
बात न करने से मोहब्बत ख़तम नहीं होती
मोहब्बत तो तब ख़तम होती हैं जब
दिल को सबर आ जाता हैं
एक दूसरे के बिना !!
तुमसे मोहब्बत इतनी हो गयी की
बस अब एक ही डर सताता है मुझे
कहीं तुम मजबूरियों का नाम
देकर दूर ना हो जाओ !!
पता नहीं सुधर गया की बिगड़ गया
ये दिल अब किसी से
मोहब्बत नहीं करता !!
सुना हैं दिल से याद करो तो खुदा भी
आ जाता हैं हमने तो साँसों को भी
दाँव पे लगा दिया फिर भी अकेले रहे
गये कोई बात करने को ही नही हैं मुझसे !!
अब तुजसे शिकायत करना मेरे
हक़ मैं नहीं
कियोंकि तू आरज़ू मेरी थी पर
अमानत शायद किसी और की !!
मेरे दिल की दुनिया पे तेरा ही राज था।
कभी तेरे सीर पर भी वफाओ का ताज था।
तूने मेरा दिल तोडा पर पता न चला तुझको।
क्योंकि टुटा दिल दीवाने का बे आवाज था।
जख्म बन जाने की आदत है उसकी,
रूला कर मुस्कुराने की आदत है उसकी,
मिलेगें कभी तो खूब रूलाएगें उसको,
सुना है रोते हुए लिपट जाने की आदत है उसकी..!!
उनसे मिलने को जो सोचों अब वो ज़माना नहीं,
घर भी कैसे जाऊं अब तो कोई बहाना नहीं,
मुझे याद रखना कहीं तुम भुला न देना,
माना के बरसों से तेरी गली में आना-जाना नहीं।
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है।
हम दोनों ही डरते थे ,
एक दुसरे से बात करने से,
मैं, मोहब्बत हो गयी थी इसलिए ,
वो, मोहब्बत न हो जाये इसलिए।।
ना जाने कब तुम आ कर,
हमारे दिल मे बसने लगे,
तुम पहले दोस्त थे,फिर प्यार,
फिर ना जाने कब ज़िंदगी बन गए.
आँखें भी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त तुझे ही याद करती हैं,
जब तक ना कर लें दीदार तेरा,
वो तेरा ही इंतज़ार करती हैं।
आदतन तुमने किये है वादे,
आदतन हमने भी ऐतबार किया,
राहों में हर बार रुककर,
हमने तेरा ही इंतजार किया।
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ