Happy Birthday Wishes in Hindi for Wife

Happy Birthday Wishes in Hindi - दोस्तों अगर आज आपकी पत्नी का जन्मदिन है। तो आज बहुत Special दिन है। आपको आज के इस दिन को बहुत धूम-धाम से Celebrate करना चाहिए। आप उनके लिए पार्टी तो करेंगे ही। साथ में बहुत सारे गिफ्ट्स भी देंगे। आप उनको Special फील कराने के लिए शायरी भी लिख सकते है। या फिर आप हमारी दी गयी Happy Birthday Wishes in Hindi for Wife की विशेष भी भी उन्हें बधाई दे सकते है। यह विशेष बहुत ही बढ़िआ है। इन विशेष से उन्हें बहुत अच्छा महसूस होगा। और इससे आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। उम्मीद है के आपको यह विशेष बहुत पसंद आएंगे।
Couples

पत्नी के लिए रोमांटिक बर्थडे विश - Romantic Birthday Wishes For Wife in Hindi 

तुम्हारी मोहब्बत पाकर ज़िन्दगी का,

हर दिन किसी जश्न जैसा लगता है,

मगर आज का दिन बहुत ख़ास है क्योंकि,

आज मेरा हमसफर इस जहां में आया था…!!!

 

हंसते-हंसते ये जिंदगी तेरे नाम कर दूं,

राह के रोड़े चुनूं और खुशियां झोली में तमाम भर दूं,

अहमियत है इतनी तेरी की चांद-तारे भी फीके लगे,

इस जन्मदिन तू कहे तो मुकम्मल इश्क के खातिर,

एक जमी और आसमां कर दूं…!!!

 

फूल खिलती रहें जिंदगी की राहों में,

हसी चमकती रहे आप की निगाहों में,

हर कदम पर मिले खुशियो की बहार आप को,

हम देते है बस यही दुवा आप को…!!!

 

हँसी आपकी कोई कभी चुरा ना पाए,

आपको कभी कोई रुला ना पाए,

खुशियों का दीप ऐसे जले जिंदगी भर,

कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाए…!!!

 

विकेट कीपर सी है मेरी पत्नी,

मेरे लिए अपना सब कुछ झोंक देती है,

जब भी मैं लक्ष्य से भटककर जाता हूं,

वह तेजी से पकड़कर मुझे,

बाउंड्री पार जाने से रोक लेती है…!!!

 

आपके जन्मदिन पर खुदा ने आपको,

जमीं पर सिर्फ इसलिए भेजा क्योंकि,

जमीं को एक अच्छे इंसान की जरूरत थी,

आपका जन्मदिन बहुत प्यारा और यादगार हो,

खुदा आपको हमेशा खुशियाँ ही खुशियाँ दे…!!!

 

बरस रही हैं बूंदे,

खिल रहे हैं फूल,

चमक रहे हैं सितारे,

सूरज ढलना गया है भूल,

घड़ी है ये सुहानी,

जन्मदिन मुबारक मेरे हुजूर।

 

हवाओं ने कुछ कहा है मुझसे कान में आकर,

सितारों ने भी इशारा किया टिमटिमाकर,

चांद ने तेज कर दी है रोशनी अपनी,

इन सबने मुझसे कहा है,

पत्नी को हैप्पी बर्थडे बोलो हमारी तरफ से जाकर।

 

चांद ने तारों से सिफारिश की,

बादलों ने सूरज से सिफारिश की,

मैंने भी तुम्हारे लिए खुदा से सिफारिश की,

इसके बाद इन सबने तुम्हारे बर्थडे विश की बारिश की।

 

सुकून मिला है जिंदगी में तुम्हारे आने के बाद,

बदल गई मेरी जिंदगी तुम्हें पाने के बाद,

मेरी दुनिया से अब निकलकर न जाना,

मैं हंसने लगा हूं जमाने के बाद।

 

मेरे दिल के हर कोने पर तुम्हारा नाम है,

तुमसे ही सुबह मेरी, तुमसे ही शाम है,

जन्मदिन की तुम्हें बहुत शुभकामना,

तुम्हारे लिए मेरे दिल में हसरतें तमाम हैं।

 

आपके जन्मदिन पर खुदा ने आपको

जमीं पर सिर्फ इसलिए भेजा क्योंकि

जमीं को एक अच्छे इंसान की जरूरत थी,

आपका जन्मदिन बहुत प्यारा और यादगार हो.

खुदा आपको हमेशा खुशियाँ ही खुशियाँ दे.

हैप्पी बर्थडे

 

दिन पर दिन आपकी खुशियां हो जाए डबल

हो जाये गायब ज़िन्दगी से आपके सारे ट्रबल

खुदा रखे आपको हमेशा फाइन और फीट

हो जन्मदिन तुम्हारा वंडरफुल और सुपर डुपर हिट

Wish you a Happy Birthday my Wifey

 

जब मैं छोटी थी तो

अपने सपनो के राजकुमार से मिलने को बेचैन रहती थी,

लेकिन जब आप आये मेरी जींदगी में, तो सपने सारे पूरे हो गए.

Happy Birthday Jaan

 

हमारे बिना कितनी सजा रखी है ये महफिल,

भूला के हमे अपना जन्मदिन बना रहे है ये पत्थर दिल,

हमारे बिना जिन्हें अधूरी-सी लगती थी हर एक चीज़,

आज वो केक काट रहे हैं ऐसे जैसे हो वो मेरा ❤ दिल..

 

सफलता के आसमां पर पूरा हो

आपका हर ख्वाब,

आप जहां भी जिस हाल में रहोगे

मुझे हर पल अपने साथ पाओगे.

Happy Birthday

 

आपका जन्मदिन आया है,

साथ अपने बहार लाया है.

ये दिन नाचने और गाने का है,

ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है.

आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो.

Happy Birthday My Dear Wife

 

जन्मदिन क शुभ अवसर पर,

दूँ क्या उपहार आपको

बस ऐसे ही स्वीकार कर लीजिये,

लाखों लाखोँ प्यार आपको.

जनमदिन की बहुत बहुत बधाई आपको.

लम्हा लम्हा वक़्त ऐसे ही गुजर जायेगा

कुछ ही देर में फिर से आपका जन्मदिन आ जायेगा,

तो अभी ही आपको Happy Birthday कह दूँ

नही तो बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा

Happy Birthday to my Love

 

कभी कभी जो गगन बरसे,

ये आंखें बस तुझे देखने को तरसे,

जो आ जाओगे सामने आप तो,

में देख लूंगी आपको आंखें भरके.

Happy Birthday

 Happy Birthday Shayari For Wife in Hindi

भुला देना आप बीता हुआ ये पल

दिल ❤ में बसाना आप आने वाला कल

खुशी से झूमो उठो आप हर दिन

ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका ये जन्मदिन

 

दुनिया की सारी खुशियाँ आपको मिल जायें,

अपनों से मिलके आपका दिल मचल जाये,

चेहरे पर परेशानी की कभी शिकन भी न हो,

आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से

ढेर सारी शुभकामनाएं साथ हो.

HAPPY BIRTHDAY to my Wife

 

स्मार्ट दिमाग के साथ आपका

दिल ❤ भी बहुत प्यारा है,

आपका चेहरा भी एक चमकता सितारा है.

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं..

काश में लिख पाती उमर चाँद सितारों से,

जनमदिन मनाऊं मैं आपकी फूलो की बहारो से,

हर एक खूबसूरती चुनकर मैं लेकर आऊं,

महफ़िल ये सजाऊँ मैं बेहतरीन हसीन नज़ारो से.

हैप्पी बर्थडे

 

कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते,

कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते,

कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये,

कितने हसीं थे वो लम्हें, मुझे नाज़ है तुम पर.

💐Happy Birthday to My Wife

 

तेरे लिए क्या मांगू दुआ,

हर चीज मुझे दिल खोल मिली,

बस दूर न होना तू मुझसे,

तू चीज मुझे अनमोल मिली।

हैप्पी बर्थडे जान।

 

मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है,

तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं,

खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में,

बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं।

 

ऐ दिन आज ठहर जा तू,

चल मिलकर इसे खास बनाते हैं,

मेरे संग दुआ कर मेरे हमसफर के लिए,

चल मिलकर उसका जन्मदिन साथ मनाते हैं।

 

ये मत पूछो कि मुझे तुमसे प्यार कितना है,

तुम्हारा इंतजार और प्यार का इकरार कितना है,

देखना है तो अच्छे से दिल में उतरकर देखो,

जान जाओगी कि तुम्हारे बिना मेरा संसार कितना है।

जन्मदिन मुबारक हो।

 

चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है,

जब भी सामने आता है,

दिल बाउंड्री पार चला जाता है।

हैप्पी बर्थडे डियर।

 

बेशक तुम से दूर हूं,

आने में मजबूर हूं,

जन्मदिन तुम्हें दिल से मुबारक,

मैं दिल से कहां तुमसे दूर हूं।

 

मैं हरदम तुम्हारा रहूंगा,

तुम्हारा मैं सच्चा सहारा बनूंगा,

यूं ही प्यार की लौ जलती रहेगी,

तुम घी जैसी रहना, मैं बाती बनूंगा।

 

तुम बोलो, क्या चाहिए जन्मदिन पर,

चांद चाहिए या सितारे ला दूं मैं,

तुम्हारी खुशी ही तो मेरे लिए सबकुछ है,

तुम कहो तो गीत जन्मदिन के भी गा दूं मैं।

 

तुम्हारे इस जन्मदिन को खास बनाना है मुझे,

तुमसे प्यार कितना है, ये दिखाना है मुझे,

गुमान बहुत है उस चांद को अपनी खूबसूरती पर,

मेरे पास भी एक चांद है ये उस चांद को बताना है मुझे।

 

फूलों 🌼 ने शबनम का जाम भेजा है,

सूरज 🌞 ने आसमां से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको ये नया जन्मदिन,

तहे-दिल ❤ से हमने आपको ये पैगाम भेजा है.

Happy Birthday to you my Wife

 

अक्सर मैं सोचता था कि कहीं

मेरी उम्र किसी की तलाश में न बीत जाए पर जब

तुम मेरी जिंदगी में आयी,मेरी दुनिया ही बदल गई।

मेरा दिल गुनगुनाने लगा, मेरी आंखों में चमक आ गई,

दिल जोरों से धड़कने लगा। तुमने मेरा जीवन संवार दिया।

**** हैप्पी बर्थ डे माय लव ****

 

दुर है आपसे बहुत, पर ये दिल ❤ तो आपके ही पास है.

जिस्म पड़ा है यहां, पर हमारी रूह तो आपके ही पास है.

जन्मदिन है आपका, पर जशन हमारे ही पास है.

जुड़े हैं हम एक-दूसरे से,

पर फिर भी आप हुमारे पास हो और हम आपके पास हैं.

 

अपने लफ्ज़ अपनी बातें भूल जाता हूं,

जब आता हूं तेरे पास मैं सारे काम भूल जाता हूं,

जाता हूं जब भी हर रोज में काम पे,

खुद को मैं तेरे पास भूल जाता हूं…

हेप्पी बर्थ डे जान

 

आपके आने से जिंदगी में मेरी रौनक आ गई,

आपके मुस्कुराने से कलियों में भी

बहार आ गई,

जिस प्यार के लिए ज़िन्दगी भर भटकते हैं लोग,

वो प्यार में मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई.

Happy Birthday my Wife

 

तेरे आने से मेरी जिंदगी खिल गई है,

लगता है दुनिया की हर खुशी मिल गई है,

अपने चेहरे पर कभी उदासी न लाना,

तेरी मुस्कुराहट से मिली मुझे जिंदगी है।

हैप्पी बर्थडे जान

 

तारों-सी चमकती रहो तुम,

जिंदगी में कभी भी न कोई परेशानी हो,

तुम्हें मिले लंबी उम्र दुनिया में,

क्योंकि तुम्हीं मेरी पूरी कहानी हो।

 

हे प्रिय मुबारक हो यह दिन,

तुम यूं ही सदा हंसती रहना,

बेशक जीवन में आए धूप-छांव,

तुम साथ मेरे यूं ही रहना।

 

आसमां में जब तक सितारे हों,

वादा करो हम दोनों एक-दूसरे के सहारे हों,

बांट लेंगे एक दूसरे का गम मिलकर,

बेशक मुश्किलें कितनी भी हमारे किनारे हों।

जन्मदिन मुबारक हो।

 

मुझे तुमसे प्यार कितना, ये मैं कह नहीं सकता,

तुम्हारे बिना एक पल भी रह नहीं सकता,

तुम बनी रहो मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा,

तुमसे एक लम्हे की भी दूरी मैं सह नहीं सकता।

 

हमेशा खुश रहो तुम,

आये ना पास कोई ग़म,

जहाँ भी तुम रखो कदम,

जो कहो तुम वो हर इच्छा पूरी हो तुम्हारी,

तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है हमारी..

दुआ मांगती हूँ खुदा से की आपकी

हर दुआ पूरी हो,

जो भी प्यारी चाहते होती है आपके सपनो में,

वो सारी चाहते हमेशाआपकी पूरी हो..हैप्पी बर्थडे माय लव

 

दुआ करते हैं खुदा से सर झुका के

हर ख़ुशी और मंजिल को आप पायें

आपकी राह में अगर कभी अँधेरा आए,

तो रौशनी के लिए खुदा हमको भी जलाये.

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

 Birthday Wishes for Wife in Hindi Images

जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है

मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों

लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है

मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में

मेरे लिए तुम्हें भेजा

हैप्पी बर्थडे डियर

 

तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम

मैं खुशकिस्मत हूं कि, मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

यह खूबसूरत दिन तुम्हें बहुत-बहुत मुबारक हो!!

 

सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,

बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन,

वैसे ये दिल ❤ देता है सदा दुआ आपको,

फिर भी कहते है मुबारक हो

आपको यह जन्मदिन…

 

बढ़ चढ़ कर चूमे खुशियां तेरी कदम आज ये दुआ देते हैं हम,

भूले से भी ना आये तेरी ज़िन्दगी में ये गम,

कभी चेहरे पर ना आये उदासी हमदम..!!!

 

ये मत पूछो कि मुझे तुमसे प्यार कितना है,

तुम्हारा इंतजार और प्यार का इकरार कितना है,

देखना है तो अच्छे से दिल में उतरकर देखो,

जान जाओगी कि तुम्हारे बिना मेरा संसार कितना है.

जन्मदिन मुबारक हो…!!!

 

चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,

हमेशा नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह,

दुःख में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,

और रात में चमकते रहे मेहताब की तरह…!!!

 

हम आपके लिए सारे जहां की खुशियाँ लाएंगे

आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे

आपका हर दिन खूबसूरत बनाएगें

आपकी जिंदगी अपने प्यार से सजाएंगे

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान…!!!

 

तोहफे में क्या दिल दूँ या दूँ चाँद सितारे,

जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ यह पूछे मुझसे सारे,

जिंदगी तेरे नाम कर दूँ तो वो भी कम है,

दामन में भर दूँ हर पल मैं खुशियां तुम्हारे…!!!

 

सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,

बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन,

वैसे ये दिल देता है सदा दुआ आपको,

फिर भी कहते है मुबारक हो आपको यह जन्मदिन..!!!

 

इस जान के लिए जान भी दूं, तो कम है,

जबसे आई तुम, रहा न कोई गम है,

वो चलने नहीं देता कभी अकेला मुझे,

मेरे हर कदम के साथ मेरा हमदम है…!!!

 

खुदा से हम दुआ करते हैं, आप अपनी मंजिल को पाएं!

अगर आपकी राहों में अँधेरा आये तो खुदा रोशनी के लिए हमें जलाए…!!!

 

तुम्हारी मोहब्बत पाकर जिन्दगी का,

हर दिन किसी जश्न जैसा लगता है,

मेरी जान, मुझे तुम्हारा मुखड़ा,

किसी परी के जैसा लगता है,

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान…!!!

 

दुआ है इतनी की जिंदगी में तेरी कोई गम न हो,

खुशियों की बरसात यू ही बनी रहे कभी कम न हो,

जन्मदिन पर मिले इतनी दुआएं तुझे मांगता हूं रब से,

भले ही उन दुआओं में शामिल हम न हों…!!!

 

फूलों सी तू सदा मुस्कुराएती रहे

पँछियों की तरह सदा चहचाएती रहे,

जो भी चाहो तुम जिंदगी से,

भगवान करे वो तुम्हें बिन माँगे ही मिल जाए…!!!

 

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,

मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,

समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,

सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा…!!!

 

जन्म दिन है आपका सोचता हूँ तोहफा क्या दू,

सोचता हूँ इस साल नया ख़िताब क्या दू,

गुलाब से बढ़ कर कोई फूल होता तो देता जरूर,

मगर जो खुद गुलाब है उसे गुलाब क्या दू…!!!

 

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,

और मिले खुशियों का जहाँ आपको,

जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,

तो भगवान देदे सारा आसमान आपको…!!!

 

तेरे आने से मेरी जिंदगी खिल गई है,

लगता है दुनिया की हर खुशी मिल गई है,

अपने चेहरे पर कभी उदासी न लाना,

तेरी मुस्कुराहट से मिली मुझे जिंदगी है…!!!

 

आप अब आओगे आंगन में मेरे,

उस वक़्त का क्या अनोखा समां होगा,

दिल की धड़कन तेज़ होगी,

जुबाँ से मेरे ये ना बयां होगा,

मेरी जान को जन्मदिन मुबारक हो…!!!

 

मैं तुम्हारे जन्मदिन पर देता हू ये दुआ,

हम जीवनभर कभी भी नहीं होंगे जुदा,

जीवनभर साथ निभाऊंगा ये है मेरा वादा,

तुझपे अपनी जान लुटाऊंगा ये है मेरा इरादा…!!!

 

जब-जब यह दिन यह महीना यह तारीख हैं आई,

हम ने कितने प्यार से जन्म दिन की महफिल हैं सजाई,

हर शमा पर नाम लिख दिया इस प्यार का,

रोशनी मे इसकी चाँद जैसे तेरी सूरत हैं समाई…!!!

 

इस जन्मदिन तेरे लिए खास उपहार लाया हूं,

साड़ी, कंगन क्या चीज है मैं तो एक किलो अनार लाया हूं…!!!

 

तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी,

तकलीफों से न कोई वास्ता हो,

तुम चलो जिस भी रास्ते से,

वो कामयाबी का ही रास्ता हो।

हैप्पी बर्थडे मेरे हमसफर।

 

इस जान के लिए जान भी दूं, तो कम है,

जबसे आई तुम, रहा न कोई गम है,

वो चलने नहीं देता कभी अकेला मुझे,

मेरे हर कदम के साथ मेरा हमदम है।

हैप्पी बर्थडे डियर।

 

तेरे साथ ये जिंदगी पूरी लगती है,

तू न हो तो ये अधूरी लगती है,

एक पल के लिए भी दूरी मंजूर नहीं,

सांसों के लिए हर पल तू जरूरी लगती है।

हैप्पी बर्थडे जान।

 

न दौलत की हसरत,

न शोहरत का प्यासा,

हर जन्म में तूम मेरी रहो,

बस यही है उस खुदा से आशा।

 

मैं तुम्हारा, मेरा हर दिन तुम्हारा,

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।

 

न हम अलग होंगे,

न अलग होगा प्यार हमारा,

उपहार में खुद को तुम्हें सौंपता हूं,

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।

 

लोग जन्मदिन साल में एक बार मनाते हैं,

पर तुम इतनी खास हो मेरे लिए कि,

तुम्हारा यह खास दिन हम महीने में हर बार मनाते हैं।

 

वादा सात जन्मों का किया है तुमसे,

मरते दम तक भी इसे तोड़ूंगा नहीं,

परिस्थितियां बेशक कितनी भी बुरी हों,

लेकिन, तेरा साथ कभी छोड़ूंगा नहीं।

हैप्पी बर्थडे जान।

 

विकेट कीपर सी है मेरी पत्नी,

मेरे लिए अपना सब कुछ झोंक देती है,

जब भी मैं लक्ष्य से भटककर जाता हूं,

वह तेजी से पकड़कर मुझे,

बाउंड्री पार जाने से रोक लेती है।

जन्मदिन मुबारक हो डियर।

 

बड़े नसीबों से मिली हो मुझे तुम,

मेरे लिए करोड़ों में एक हो,

मेरी जिंदगी भर दी है मिठास से तुमने,

लगता है मेरे लिए तुम स्ट्रॉबेरी केक हो।

हैप्पी बर्थडे डियर।

 Happy Birthday Quotes for Wife in Hindi

आज मुबारक, कल मुबारक,

तुम्हें जिंदगी का हर पल मुबारक,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना,

तुम्हें इसका एक-एक पल मुबारक।

 

हम आपके जन्मदिन पर देते हैंदिल से ये दुआ,

हम और आप मिलकर, कभी ना होंगे जुदा,

जीवन भर साथ देंगे एकदूसरे का अपना ये है वादा,

तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा..

Happy Birthday To You MyJaan😘

 

जिसके आने से रोशनी में डूब पड़ी है शाम,

सोच रही हूँ किस्से उसे भेजूं दिल का ये पैग़ाम.

आपका चेहरा रोशन हो तो उसे देख,

हम जी लेंगे,

आप कभी जो गुस्से में हमे डांटे,

तो उसी को हम प्यार समझ लेंगे,

अगर हुई हमसे कोई खता तो

हमे माफ कर दीजिये,

यूँ आपकी खामोशी में हम जी नहीं सकेंगे.

Happy Birthday my Wifey

 

हस्ते रहो आप करोड़ों के बीच,

महकते रहो आप लाखों के बीच,

जगमगाते रहो आप हज़ारों के बीच,

जिस तरह रहता है सूरज आसमान के बिच ।।

जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाये..

Happy Birthday to My Beautiful Wife

 

अक्सर मैं सोचा करती थी ☺️कि कहीं

मेरी उम्र हमसफर की तलाश में न बीत जाए पर जब आप मेरी जिंदगी में आए,

मेरी जिंदगी ही बदल गई।

मेरा दिल आपके लिए धड़कने लगा, मेरी सांसो में महक आने लगी.

सपने मेरे सच होने लगा, आपने मेरा जीवन संवार दिया.

हैप्पी बर्थ डे जान

 

हर लम्हा आपके लबों पे मुस्कान रहे,

हर ग़म से आप हमेशा अंजान रहें,

जिसके साथ चहक उठे आपकी ज़िंदगी,

हमेशा आपके पास वो प्यारा इंसान रहे,

Happy Birthday My Dear Life

 

मधुमक्खियों की आदत है वो शहद से जाकर बैठती हैं,

अगर आज मधुमक्खियां आप पर हमला कर दें

तो कसूर आपका नहीं होगा,

क्योंकि

आज आप सच मे बहुत स्वीट लग रहे हो.

Happy Birthday to my Wifey

 

हंसते रहो आप लाखों के बीच,

खिलते रहे आप करोड़ो के बीच,

रोशन रहे आप अरबों के बीच,

जैसे रहता है सूरज सितारों के बीच.

Wishing u a very Happiest Birthday

 

जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार ही आता है

मगर आपके जैसा इंसान रोज सैकड़ों

लोगों की जिंदगी ख़ुशनुमा बनाता है.

मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में

आपको सिर्फ मेरे लिए बनाया है.

💐हैप्पी बर्थडे, डियर हस्बैंड💐

 

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं!!

आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं!!

उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था!!

!!हैप्पी बर्थ डे!!

 

दिल ये मेरा ❤ चाहता है कि दुनिया की हर

ख़ुशी आपके कदमों में लाकर बिछा दूं।

आपका हर ख्वाब पूरा हो,

आरजू है कि जब मैं अपने प्रिंस को

देखूं तो बर्थ डे ड्रेस में ही देखूं..

हैप्पी बर्थडे माय लाइफ

 

हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइयों से,

ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाईयों से

हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका

है दुआ यही दिल ❤ की गहराई से.

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

 

ऐ मेरे खुदा कैसे करूँ में शुक्रिया

इस दिन के लिए,

जिस दिन तूने उन्हें ज़मीन पर भेजा हमारे लिए ,

न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रही थी,

आज जन्मदिन है उनका इसलिए ,

मेरी हर एक दुआ है उनकी लम्बी उम्र के लिए

दिल खुद जानता है वो न हो तो,

धड़केगा किस के लिए ?

हैप्पी बर्थडे टू यु माय डिअर हस्बैंड

 

ये दिन, महीना, तारीख जब जब आयी

हम ने कितने प्यार से जनम दिन की महफिलें सजायी,

हर शम्मा पर नाम लिख दिया प्यार का,

इस की रौशनी में चाँद जैसी आपकी सूरत है समायी.

हप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल!!.

 

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,

इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,

पाया सब कुछ दुनिया में मैं,

पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.


दुनिया सिर्फ आप ही एक इंसान हो जिसके लिए में

अपने सारे दर्द सारे ग़म भूल सकती हूं.

आप मेरी दुनिया हो मेरे सरताज.

आप जान आओ बस मेरे हस्बैंड ही नही बल्कि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हो.

Happy Birthday

 

सोचता हूं मैं अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे नाम कर दूं,

तुम्हारे नाम अपनी सुबह और पूरी शाम कर दूं,

अगर कोई पूछेगा कि कितनी मोहब्बत है तुमसे,

मैं अपनी मोहब्बत का ऐलान सरेआम कर दूं।

 

मैं हर जन्म में तुम्हारा साथ दूंगा,

तुम्हारे सुख-दुख में खड़ा रहूंगा,

साथ चलने को तुम्हें अपना हाथ दूंगा,

अगर कभी पड़ जाओगी अकेली,

मैं फौरन आकर तुम्हें थाम लूंगा।

 

तुम्हारी झोली खुशियों से भर दूं,

तुम्हें हर चीज से मालामाल कर दूं,

तुम्हें जरूरत नहीं परेशान होने की,

तुम्हारे लिए इस जहान से लड़ लूं।

 

माना कि दूर हूं तुमसे,

पर दिल मेरा तुम्हारे ही पास है,

जन्मदिन मुबारक, न मायूस होना,

करो आंखें बंद, मैं तुम्हारे ही पास हूं।

 

मेरे लिए बड़ा ही खास दिन आज है,

लेकिन इसमें भी बड़ा राज है,

इस जन्मदिन पर बता दो सही उम्र अपनी,

मुझे ये बताने में भला क्या एतराज है।

 

दिन खुशी का है और चेहरे पर मुस्कान है,

तुम केक काट रही हो, उपहार की मांग के साथ,

इधर मेरी जेब कट रही है, मेरा उसी पर ध्यान है।

 

बात प्यार की है, इसलिए सच्चा हो जाता हूं,

आज जन्मदिन तुम्हारा है, चलो अच्छा हो जाता हूं,

तुमने थमा दी है हाथ में तोहफों की लंबी लिस्ट,

इन्हें देखकर चलो मैं अब बच्चा हो जाता हूं।

 

हर बर्थडे के साथ उम्र बढ़ रही है,

अब कम से कम अपनी डिमांड घटा दो,

खुदा नहीं रुकती कभी फरमाइश इसकी,

अच्छा, इसके बर्थडे का दिन ही आगे बढ़ा दो।

 

हम दे हर खुशी इस जन्मदिन पर आपको,

हम दे सारा प्यार आज आपको,

आपके होने से ही तो हमारी ये खुशियां है

बिन आपके तो ये जिंदगी भी लगती अधूरी है…!!!

 

सात कसमों के साथ सात जन्म तुझे पाने की फरियाद करता हूं,

कमी ना रह जाये कोई खुशियों में तेरी यही एहतियात बरतता हूं,

वैसे तो जिंदगी का हर दिन जीते है तुम्हारे साथ पर,

जन्मदिन तेरा न गुजरे बिन तेरे यही दुआ हर साल करता हूं…!!!

 

चाँद चांदनी लेकर आया हैं,

चिड़ियों ने गाना गाया हैं,

फूलो ने हँस हँस के खिलखिलाया हैं,

मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया हैं…!!!

 

तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,

जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे,

ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,

दामन मे भर दूँ हर पल खुशी के मैं तुम्हारे…!!!

 

हर बात मेरी तेरी खुशी तलाशती है,

हर सांस मेरी खुद में तेरी सांस तलाशती है,

बिन तेरे जीना मुमकिन नहीं अब दो पल भी,

मेरी हर धड़क तेरी धड़कन जो तलाशती है…!!!

 

यूं तो मुस्कुराती हुई है जिंदगी हमारी,

चलो इसे और ग्रेट बनाते हैं,

तुम्हारे जन्मदिन पर अपनेपन की मिठास से,

आओ तुम्हारे सौ साल वाला केक बनाते हैं…!!!

 

तुमसे मोहब्बत मुझे,

सच में बहुत भारी पड़ गई,

जन्मदिन पर जो मांगा था तोहफा,

वो हजारों की साड़ी पड़ गई।

 Superb Birthday Status for wife in Hindi

कोई चढ़ाए तुम्हें मेरी आमदनी को लेकर,

कसम से उसका ऐतबार मत करना,

इस बार बहुत ढीली है जेब मेरी,

मुझसे किसी तोहफे का इंतजार मत करना।

 

बर्थडे की पार्टी थी पत्नी की,

सब खुश थे वो केक काट रही थी,

मुझसे पूछे कोई दर्द मेरा,

वो केक के साथ मेरा जेब काट रही थी।

 

तुम मेरी दुनिया हो मेरी जान हो,

तुम्हारी हर बात सच्ची है,

जन्मदिन पर यूं न मांगो महंगे तोहफे,

बस तुम्हारी यही बात न अच्छी है।

 

अगर हम न रहे जान तो,

तुम्हारी अच्छाइयों की चर्चा कौन करेगा,

मत किया करो किसी चीज के लिए जिद,

हम रूठ गए, तो तुम पर खर्चा कौन करेगा।

 

तुमने कई बार मांगा है मुझसे तोहफा,

पर मैं तुम्हें कोई बड़ा गिफ्ट नहीं दे पाया हूं,

इस बर्थडे मेरी जिद थी तुम्हें कुछ अच्छा देने की,

देखो जान मैं बाजार से 5 किलो आलू ले आया हूं।

 

गजब रिश्ता है दुनिया में पति-पत्नी का,

हर हाल में भी इसको निभाना पड़ता है,

हाथ खाली हो और जेब में बेशक पैसे न हों,

पर उधार लेकर भी गिफ्ट लाना पड़ता है।

 

कसम से बहुत सुंदर हो तुम,

तुम में गजब की मिठास है,

इस बार जेब ढीली है मेरी,

तोड़ दो अगर तोहफे की आश है।

 

जन्मदिन की खुशी है,

पर एक बात का गम है,

तुम मांगोगी महंगे गिफ्ट मुझसे,

पर इस बार मेरा बजट कम है।

 

आसमान में जब तक सितारे हैं,

कसम से जान हम भी तुम्हारे हैं,

पर डर लगता है तुम्हारे जन्मदिन से,

कैसे बताएं हम तुम्हारे खर्चों के मारे हैं।

 

जन्मदिन पर गिफ्ट मांगते हुए पत्नी ने कहा,

जान तुम्हारा प्यार बहुत सच्चा है,

मैंने उसे हंसकर कहा,

जेब काटने का ये तरीका बहुत अच्छा है।

 

मैंने जब उसे जन्मदिन का तोहफा दिया,

तो उसने प्यार मुझे बेशुमार किया,

पर जैसी ही उसकी नजर कीमत पर पड़ी,

उसने फौरन लानतों का बौछार किया।

 

आज तुम्हारा बर्थडे है,

मैं हर जगह इसकी चर्चा करूंगा,

इस बार फूल से काम चला लो,

अगली साल पार्टी पर खर्चा करूंगा।

 

जन्मदिन की शुभकामनाएं तुम्हें,

दे रहा है दिल मेरा,

बस एक ही दरख्वास्त है तुमसे,

मत बढ़वाओ इस बार बिल मेरा।

 

तेरे बर्थडे की तारीख देख हो जाती हैं धड़कनें तेज मेरी,

कटौती का समय है, गिफ्ट में दे दे रियायत ओ रंगरेज मेरी।

 

जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना जान,

गिफ्ट में चांद-तारे व पूरा संसार ले लो,

इस बार थोड़ी तंगी है,

इसलिए एक छोटा-सा लाल अनार ले लो।

 

हर बर्थडे के साथ तुम बड़ी हो रही हो,

अब अपनी मांग छोटी करो,

इतने तोहफे तो तुम्हें दे चुका हूं,

अब मेरे खर्चों की लिस्ट न मोटी करो।

 

कितनी आसान-सी हो गई है जिंदगी,

जब से तुम मेरे साथ आई हो,

मुसीबतों ने बना ली है अब दूरी मुझसे,

जबसे ऐ-हमनवा तुम मेरे पास आई हो।

जन्मदिन मुबारक हो।

 

बहुत कशमकश में हूं, मैं जाने क्या लाऊं,

मेरे दिल में क्या है, ये कैसे दिखाऊं,

उदासी तुम्हारे चेहरे पर मुझे गंवारा नहीं है,

तुम्हीं हंसकर बोलो, मैं क्या-क्या ले आऊं।

हैप्पी बर्थडे डियर।

 

तुम्हारा हंसना भी जन्नत,

तुम्हारा नाराज होना भी जन्नत,

जन्मदिन में मिले ढेरों खुशियां,

यही मांगी है रब से मैंने मन्नत।

 

तुम्हारे लिए मैं ले आऊंगा पूरे जहां की खुशियां,

तुम्हारी जिंदगी को खुशियों से भर दूंगा,

तुम्हारी जिंदगी में आने वाली हर मुसीबत से लडूंगा मैं,

तुम्हारे लिए कुर्बान अपनी जान भी कर दूंगा।

हैप्पी बर्थडे डियर।

 

अपने हाथों से खुद केक बनाएंगे,

तुम्हारे लिए खुशी में गाने भी गाएंगे,

बनाए रखना अपने चेहेरे पर चांद सी हंसी,

आज मिलकर तुम्हारा जन्मदिन मनाएंगे।

 

तुमसे शिकायत नहीं है कोई,

तुमसे गिला भी नहीं करूंगा,

मुस्कुराती रहो हर परिस्थितियों में तुम,

तुम्हें दिल खोलकर हैप्पी बर्थडे कहूंगा।

 

बहारें भी आएं, सितारे भी आएं,

सितारों के संग चंद्रमा भी आए,

मांगता हूं दुआ मैं रब से कि,

दुनिया जहां की खुशियां,

तुम्हारे जन्मदिन में आए।

 

नुकसानदायक है ज्यादा इंटरनेट चलाना,

मोबाइल पर प्रॉडक्ट ज्यादा सर्च मत किया करो,

जन्मदिन मुबारक तुम्हें मेरी जान,

बस इस दिन ज्यादा पैसे खर्च मत किया करो।

 

ऐ बहारों आज फूल बरसा दो,

ऐ सितारों तुम आसमां सजा दो,

मेरे महबूब का आज जन्मदिन है,

ऐ हवा तुम अच्छा-सा गीत गा दो।

 

रात ढली है अब दिन आया है,

कोयलों ने भी सुबह होने का गीत गाया है,

गौर से देखो आसमान में चमकते सितारों को,

मानो कह रहे हैं कि आज तुम्हारा जन्मदिन आया है।

 

वो पल जब मैं मिला तुमसे,

वो जिंदगी में मेरे सबसे खास हैं,

जन्मदिन तुम्हें मुबारक मेरी जान,

ये दिन सच में मेरे लिए बिंदास है।

 

कोरोना का काल है,

हर तरफ बंदिशों का जंजाल है,

इस साल तुम्हारा जन्मदिन सादगी से मनाऊंगा,

क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखना ख्याल है।

 

इस जन्मदिन पर तुमको अनोखा उपहार देता हूं,

तुम्हारे कदमों में अपना पूरा संसार देता हूं,

रहूंगा सदा मैं बनकर तुम्हारा,

तुम्हें फिर से अपना इकरार देता हूं।

 

यूं तो मैं दिवाली, होली हर त्योहार मनाता हूं,

उम्मीदों के दिए और रंगोली भी सजाता हूं,

पर इन सबसे ज्यादा खुशी मुझे तब मिलती है,

जब घर में तुम्हारा जन्मदिन मनाता हूं।

 

एक बात कहूं तुमसे,

तुम मेरी पत्नी नहीं, मेरी जान हो,

मेरा दिन, मेरी रात सब तुमसे,

तुम मेरे पूरे जीवन का अभिमान हो।

जन्मदिन मुबारक हो।

 

मुझे परवाह नहीं इस दुनिया की,

अगर तुम मेरे साथ रहोगी,

हर गम भूल जाऊंगा मैं,

जब तुम हंसकर मुझे कोई बात कहोगी।

 

मेरा प्यार तुम्हीं, संसार तुम्हीं,

मेरे चेहरे की मुस्कुराहट तुम्हीं,

यह डोर सदा मजबूत रहे,

हो जीवन का आधार तुम्हीं।

हैप्पी बर्थडे डियर।

 

ये दिन भी खास,

हो तुम भी खास,

ये दुआ बस रब से है,

तुम रहो कभी न उदास।

 

जबसे तुम आई जिंदगी में, मुसीबतें मेरी सारी दूर हो गईं,

देखकर तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा, हर हसरत मंजूर हो गई।

हैप्पी बर्थडे डियर।

 

यूं तो मुस्कुराती हुई है जिंदगी हमारी,

चलो इसे और ग्रेट बनाते हैं,

तुम्हारे जन्मदिन पर अपनेपन की मिठास से,

आओ तुम्हारे सौ साल वाला केक बनाते हैं।

 

आज तुम्हारा हैप्पी बर्थडे,

गिफ्ट तुम्हें क्या लाकर दूं,

सोच रहा हूं आज फिर दिल ही दे दूं।

हैप्पी बर्थडे डियर।

 

तेरा साथ मुझे दुनिया में खोने नहीं देता,

तेरा प्यार मुझे मुसीबत में भी रोने नहीं देता,

तेरी फिक्र इतनी है कि दिल चैन से सोने नहीं देता,

मैं चाहता हूं कि तेरी हर मुसीबत मैं ले लूं,

लेकिन तू है जो ऐसा होने नहीं देता।

जन्मदिन मुबारक हो।

 

चांद में दाग है, सूरज में आग है,

मेरे साथ तुम हो, ये मेरा भाग्य है।

जन्मदिन मुबारक हो डियर।

 Best Birthday Quotes for Wife

मेरे लिए तुम खास हो,

तुम्हारे लिए आज का दिन खास है।

हैप्पी बर्थडे डियर

 

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा,

दमकता रहे यूं ही गुलशन हमारा,

रहें एक-दूजे के बनकर हमेशा,

कि आए न जब तक जिंदगी का किनारा।

हैप्पी बर्थडे जान।

 

ऐ चांद तू पूरी रोशनी दे,

ऐ तारों तुम खूब जगमगाओ,

आज जन्मदिन है मेरी पत्नी का,

आओ मिलकर इसे यादगार बनाओ।

 

आज आ गई वो घड़ी,

जिसका मुझे साल भर से इंतजार था,

जन्मदिन तुम्हें मुबारक हो जान,

इस दिन के लिए मैं कब से बेकरार था।

 

गजब-सी चमक है हंसी में तुम्हारी,

चमकता है चेहरा सोने-सा तुम्हारा,

चमकती हो हीरे-सी मेरी जिंदगी में,

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।

 

मैं खुशनसीब हूं कि तुम मेरे पास हो,

तुमने भर दी है मेरी झोली खुशियों से,

मैं नहीं चाहूंगा कि तुम कभी उदास हो,

मैं पूरी करूंगा हर हसरत तुम्हारी,

ताकि ये जन्मदिन तुम्हारा खास हो।


हम दोनों को एक-दूसरे से बहुत प्यार है,

हम दोनों ही एक-दूजे के लिए जीने-मरने को तैयार हैं,

इसी बात पर मैं फिर से देता हूं तुम्हें दिल अपना,

तुम्हारे बर्थडे पर मेरी तरफ से ये बेशकीमती उपहार है।

 

तुम्हारे लिए मैं सारी जहां की खुशियां लाऊंगा,

तुम्हारी दुनिया को मैं फूलों से सजाऊंगा,

तेरी खुशी से बढ़कर कुछ भी नहीं है मेरे लिए,

आज तेरा बर्थडे है, इसे धूमधाम से मनाऊंगा।

 

लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या दिया है गिफ्ट में तुम्हें,

मैं उन्हें कहता हूं, न कोई सामान दिया है न दूंगा चांद तारे,

मेरा सब कुछ तो तुम्हारा है, तो क्या दूंगा भला,

सोचता हूं खुद को ही समर्पित कर दूं कदमों में तुम्हारे।

 

हर शख्स दे रहा है दुआएं तुझे,

आज तेरे बर्थडे के चर्चे बहुत हैं,

चुपचाप कोने में पड़ा हूं यह सोचकर,

कि तेरे तोहफों पर खर्चे बहुत हैं।

 

तोहफे में क्या दूं तुम्हें,

ये अब तक सोच नहीं पाया हूं,

तुमने फूल की हसरत जताई थी,

मैं तुम्हारे लिए फूलगोभी ले आया हूं।

 

फूलों में क्या रखा है,

तुम मुझसे आज चांद ले लो,

तुम यूं ही रहो आबाद हमेशा,

उपहार में मुझसे गाजियाबाद ले लो।

 

उसकी मुस्कुराहट मुझे जीवनदान देती है,

वो समय-समय पर मुझे ज्ञान देती है,

मेरे पर्स को देख बढ़ती है फरमाइश उसकी,

अपनी मोटाई कम करने पर कहां ध्यान देती है।

 

तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारी खुशियां डबल हो जाए,

जब तक खत्म करोगी फरमाइश अपनी,

भगवान करे तुम्हारी डिमांड पूरी बबल हो जाए।

 

जन्मदिन मुबारक मेरी पत्नी तुम्हें,

तुम दिल की बहुत सच्ची हो,

कर दी है फरमाइश तोहफों की तुमने,

बिल्कुल वैसे ही जैसे तुम कोई बच्ची हो।

 

जन्मदिन पर तुम्हारे मांगी है दो दुआ रब से,

एक यह कि तुम हंसती रहो हमेशा,

दूसरी दुआ यह कि कोई तोहफा न मांगो अब से।

 

बर्थ डे तुम्हारा कार्यक्रम है टीवी का,

और फरमाइश विज्ञापन है,

अभी कार्यक्रम में देरी है काफी,

पर विज्ञापन चालू हो चुका है।

 

जन्मदिन पर मेरी पत्नी ने कहा,

जान मुझे आज सोना चाहिए,

मैं ठहरा पक्का भक्त उसका,

फौरन उसे लोरियां सुनाने लगा।

 

हर खुशी पूरी हो तुम्हारी,

मैं दिल से यही दुआ करता हूं,

हंस-हंसकर बढ़ाती हो शॉपिंग की लिस्ट,

और मैं रो-रोकर इनका बिल भरता हूं।

 

तुम वाइफ हो मेरी,

तुम्हीं मेरी लाइफ हो,

धीरे-धीरे काटती हो जेब मेरी,

कसम से तुम कोई नाइफ हो।

 

तुम्हारे जन्मदिन की खुशी है,

पर एक बात का मलाल हो रहा है,

तुमने थमा दी है तोहफों की ऐसी सूची,

इसे देख लगता है, बकरा हलाल हो रहा है।

 

तुम्हें दिल से जन्मदिन मुबारक करता हूं,

आखिर मैं ही तुम्हारा दिलबर जानी हूं,

बस तोहफा इतना न मांगो मुझसे,

मैं आम आदमी हूं, न कि अंबानी हूं।

 

ऐ खुदा कितना अच्छा होता गर,

मेरा दिया छोटा तोहफा गोल्डन का क्राउन हो जाता,

कल मेरी पत्नी का बर्थडे है,

बच जाती मेरी जेब अगर फिर से लॉकडाउन हो जाता।

 

तुम्हारी खुशी बहुत प्यारी है मुझे,

पर जन्मदिन शब्द सुनते ही अब डर जाता हूं,

मन नहीं करता तुम्हारे साथ बाजार जाने का,

क्योंकि हर बार हजारों का बिल भर आता हूं।

 

ये दुआ है मेरी रब से,

खुश रहे तूं जहां में सब से,

तुझे ऐसी बुद्धि दे खुदा,

कि हर खर्च से बचा रहूं अब से।

 

यूं तो साल में दिन बहुत हैं,

लेकिन मेरे लिए यह दिन खास है,

अपने जीवन में कभी उदासी न लाना,

तेरी हंसी सबसे बिंदास है।

 

रिश्तों की अहमियत मुझे तुमने सिखाई है,

उजड़ी हुई दुनिया फिर से तुमने बसाई है,

जन्मदिन पर तुम्हें दिल से शुक्रिया,

तुमने ही तो मुझे नई दुनिया दिखाई है।

 

आओ तुम्हारे जन्मदिन पर एक-दूसरे से ये वादा करते हैं,

एकदूजे से दूर होकर नहीं जिएंगे ये इरादा करते हैं,

तोड़ देंगे मिलकर हर बंदिश, हर रुकावटों को,

चलो हम एक होकर अपने दुश्मनों को आधा करते हैं।

 

दो जिस्म एक जान हैं हम,

एक-दूसरे की पहचान हैं हम,

कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता,

मिट्टी के शरीर में चट्टान हैं हम।

हैप्पी बर्थडे मेरी जान।

 

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,

साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,

दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,

धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.

 

ये दुआ करते है रब से

आपकी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,

जन्मदिन पर मिले करोड़ों दुआएं,

भले ही उनमें शामिल हम ना हों.

Happy Birthday

 

चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,

हमेशा नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह,

दुःख में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,

और रात में चमकते रहे मेहताब की तरह,

Happy Birthday

 

हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार 💘 की महफ़िल,

हर पल खुशियों से भरी रहे,

आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि,

हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे.

Happy Birthday

 

आप वह गुलाब हो जो बागों मे नही खिलते,

जिस पर हर बड़े लोग फ़क्र है करते,

खुशी आपकी मेरे लिए है अन्मोल,

जनम-दिन आप मनाये हसते मुस्कुराते.

पूरी हो दिल ❤ की हर ख्वाहिश आपकी

मिले खुशियों का जहाँ सारा

आप दुआ में मांगो एक सितारा और

खुदा बरसा दे आसमां सारा…

जन्मदिन मुबारक हो जान…

 

इंद्रधनुष के प्यारे रंग आओ की जिंदगी को और रंगीन बनाएं।

आपके जीवन के अंधियारे में भी सूर्य का उजाला हो और

फूल आपके जीवन को खुशियों से महकायें.

ये जन्मदिन बहुत मुबारक हो.

हैप्पी बर्थडे, माय डियर वाइफ

 Birthday Wishes for wife in Hindi

ये जन्मदिन साथ खुशियों की बरसात लेकर आए,

ऊपरवाला आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए,

दुआ है कि ये इस साल जीवन के सारे दुःख दूर कर दे.

Happy Birthday to My Wife

 

चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,

मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,

हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,

मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए.

Happy Birthday my Wifey

 

आप अब आओगे आंगन में मेरे,

उस वक़्त का क्या अनोखा समां होगा,

दिल की धड़कन तेज़ होगी,

जुबाँ से मेरे ये ना बयां होगा.

मेरी जान को जन्मदिन मुबारक हो.

 

जन्मदिन की ढेर सारी बधाई उस इंसान के लिए

जिसे दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार में करती हूं.

ये उन सभी सुंदर पलों के लिए जो आपने मुझे साथ रहकर दिया है

और विश्वास है कि आगे भी ऐसे हसीन पल हमेशा मिलेंगे.

Happy Birthday

 

जिसके आने से हुई है खुशियों की बौछार,

जिससे करती हूं मैं खुद से भी ज्यादा प्यार,

वो दिन आज है, जब आपके रूप में,

हमारी ज़िंदगी मे आयी बहार.

अपनी सालगिरह के मौके पर मैं आपको

उन हसीन लम्हों की याद दिलाना चाहती हूं,

जो हमने जंदगी के सफर में एक दूसरे के साथ बिताया है.

आपका साथ है सबसे अच्छा एहसास.

Happy Birthday

 

हर राह आपकी आसान हो,

हर राह पे आपके खुशिया हो,

हर दिन पहले से ख़ूबसूरत हो,

ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेरे दिल की दुआ हो,

ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो.

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

 

आपको याद रहे ना रहे अपना जन्मदिन,

चेक करते रहना आप अपने मोबाइल का इनबॉक्स इस दिन,

मैं कभी ना भूलूंगा आपका ये खास दिन…

Happy Birthday

 

जीवन का हर लम्हा प्यार से भरा हो,

एक दूजे की हमेशा फ़िक्र करें हम आप

ढेर सारी दुआओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो.

हैप्पी बर्थडे

 

तेरी उम्र मैं लिख दू चाँद सितारों से,

तेरा जन्म दिन मनाऊ फूलो की बहारो से,

हर इक खूबसूरती मैं दुनिया से ले आऊ,

सजाऊ ये महफ़िल हर हशीन नजारो से…!!!

 

अपने लफ्ज़ अपनी बातें भूल जाता हूं,

जब आता हूं तेरे पास मैं सारे काम भूल जाता हूं,

जाता हूं जब भी हर रोज में काम पे,

खुद को मैं तेरे पास भूल जाता हूं…!!!

 

आज हम खुद भी नाचेंगे, तुमको भी नचाएंगे,

तुम्हारे लिए आज एक गाना भी गायेंगे,

जो माँगना है हंस कर मांगो,

आज हम तुम्हारे लिए अपनी जान भी दे जायेंगे…!!!

 

मान लिया हम बहुत दूर है तुमसे,

लेकिन ये दिल तो सदा आपके पास ही है,

ना सोचो की तुम अकेली हो अपने जन्मदिन पर,

आँखे बंद करो देखो हम तुम्हारे पास ही है…!!!

 

आज तुम्हारे जन्मदिन पर मुझे एहसास हुआ कि

दुनिया की सबसे हसीं लड़की के,

साथ मैने अपनी जिंदगी की एक और हसीन खूबसूरत साल गुजार दी,,

मेरी परियों की रानी को जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक…!!!

 

जिंदगी में कुछ दुआएं ले लो हमसे,

जन्मदिन पर कुछ नजारे ले लो हमसे,

जिंदगी के हर पल में भर दे जो खुशियां,

ऐसी सुहानी शाम आज ले लो हमसे…!!!

 

हम आपके लिए सारे जहाँ की खुशिया लाएँगे,

आपके लिए दुनिया को फूलो से सजायेंगे,

आपका हर दिन खूबसूरत बनाएगें,

आपके लिए अपने प्यार से सजाएगे…!!!

 

नोक-झोंक में गुजरता हर इतवार है,

सिर चढ़ा न जाने कैसा ये खुमार है,!

इश्क है तेरा या फिर वायरल बुखार है!

भूलना चाहूं फिर भी याद रहे जन्म दिन तेरा,

यही तो असल पति-पत्नी का प्यार है…!!!

 

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,

साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,

दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,

धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं…!!!

 

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा,

दमकता रहे यूं ही गुलशन हमारा,

रहें एक-दूजे के बनकर हमेशा,

कि आए न जब तक जिंदगी का किनारा…!!!

 

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,

इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,

पाया सब कुछ दुनिया में मैं,

पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई…!!!

 

गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राहों में,

हँसी चमकती रहे सदा आप कि निगाह में,

खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,

देता हैं बस यही दिल दुआ बार-बार आपको…!!!


जिस तरह रगों में खून रहता है,

उसी तरह मुझे तेरी चाहत का जुनून रहता है,

ज़िंदगी की हर खुशी मंजूर है तुमसे,

बात हो तुम से तो दिल को सुकून रहता है…!!!

 

कभी कभी जो गगन बरसे, ये आंखें बस तुझे देखने को तरसे,

जो आ जाओगे सामने आप तो में देख लूंगी आपको आंखें भरके…!!!

 

गता हुवा सूरज दुवा दे आप को,

खिलता हुवा गुलाब खुसबू दे आप को,,

मैं तो कुछ दे नहीं सकता आप को,

देने वाला लंबी उम्र दे आप को…!!!

 

सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो,

रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो,

दुख कितना ही हो, खुशी तुम ही हो,

अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो,

गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

खवाब कोई भी हो, उस मे तुम ही हो…!!!!

 

हस्ते रहो आप करोड़ों के बीच,

महकते रहो आप लाखों के बीच,

जगमगाते रहो आप हज़ारों के बीच,

जिस तरह रहता है सूरज आसमान के बिच,

जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाये…!!!

 

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,

तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,

मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,

तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा…!!!

Tags - Happy Birthday Shayari For Wife in Hindi, Birthday Wishes for Wife in Hindi Images, Happy Birthday Quotes for Wife in Hindi, Superb Birthday Status for wife in Hindi, Best Birthday Quotes for Wife, Birthday Wishes for wife in Hindi, पत्नी के लिए रोमांटिक बर्थडे विश | Romantic Birthday Wishes For Wife in Hindi.

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ