चुनाव पर शायरी - Election Status, Shayari & Quotes in Hindi

चुनाव का लोकतान्त्रिक देश में बड़ा महत्व है।  लिए आज की  चुनाव पर बहुत अशी अशी शायरी मिल जाएगी। आप इन स्टेटस शायरी को सोशल मीडिया के जरिये लोगो के साथ शेयर कर सकते है।

चुनाव पर शायरी

चुनाव पर स्टेटस शायरी - Chunav Status, Shayari & Quotes

राजनीति में भ्रष्टाचार कुछ इस तरह से होती है,

दाएँ हाथ से करें तो बाएँ हाथ को पता नही होती है.

 

राजनीति की मार ने नेताओं को क्या-क्या सिखा दिया,

बड़े-बड़े वीर नेता को जनता के क़दमों पर झुका दिया.

 

किसी पेड़ के कटने का किस्सा न होता,

अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होगा.


राजनीती में साम-दाम-दंड-भेद सब अपनाया जाता हैं,

जरूरत पड़े तो दुश्मन को भी दोस्त बनाया जाता हैं.

 

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,

मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो.

 

मेरी बातों से जो जाहिर हैं छिपायें कैसे,

तेरी मरजी के मुताबिक़ नजर आएं कैसे.

 

जिन्दा रहे चाहे जान जाएँ,

वोट उसी को दो जो काम आएँ.

 

इलेक्शन की धूम में

दीदियां बनी सयानी बुहा

वहीँ दोस्त ने भी हाथ में दे रखा

किसी नेता के हाथ में सुआ

 

हर तरफ एक ही शोर

कौन जीतेगा इस बार

हारेगा हर बार की तरह विकास

जीतेगा किसी का भ्रष्टाचार

 

कौन बनेगा मुख्यमंत्री

देखो हर तरफ सवाल

यही सवाल पैदा करे

मतदाता को फांसने का जाल

 

चुनाव है चुनाव है

डूब रही विकास की नाव है

वोट लेकर हर बार देखो

दिया जनता को घाव है

 

उन सब डोंगिया से रहना खबरदार

जो बन ईमानदार करते हैं चुनाव प्रचार

 

चुनावों में सिर्फ़ पैसे वालों का शोर है

जिसके पास पैसा नहीं वह प्रत्याशी कमजोर है

 

बड़े जोरों से चुनाव का प्रचार हो रहा है

हर नेता ग़रीबों का वफादार हो रहा है

 

अपने क्षेत्र के विकास की सूरत बदलना जरूरी है

इसके लिए मुझे आपके वोट और सपोर्ट की ज़रूरत है

 

चुनाव जीतने के बाद विकास होगा या दादागिरी

चुनाव प्रचार करने वाले कार्यकर्ताओं से पता चल जाता है

 

ना वो नेता चुनो जो चुनाव के बाद लूट मचाए

ना वह नेता चुनो जो चुनाव के बाद छुप जाए

 

कहां मिलता हैं अब कोई ईमानदार नेता

जो भी मिलता है भ्रष्टाचार का अड्डा होता है

 

भ्रष्टाचार करने वालों मत सोचना दोबारा मौक़ा मिलेगा

तुम्हें जितनी मर्ज़ी मौक़े दे दो जनता को धोखा ही मिलेगा

 

आ गया है जी इलेक्शन

कर लो जी सिलेक्शन

चोर चुनोगे या घोटालेबाज

बताओ कहाँ से करोगे आगाज

 

चुनावी यह इस शोर की आहट

सुनिए ध्यान से जरा

कह रहे सफ़ेद कुर्ते में है चोर

आप पैर छूने पर समझे खरा

 

चुनाव के इस दरिया में

किस नेता की डूबेगी नाव

जीतेगा देखना सपोला वही

जो देगा पिछली बार से अच्छे घाव

 

लो जी आ गया है चुनाव

फिर से चढ़ विकास की नाव

देगा वही पुराने घाव

क्योंकि यह है वही चुनाव

 चुनाव पर शायरी | Chunav par Shayari 

फिर से गधों के हाथ खाली है

बची जनता पास ताली है

ये लुटेरे और मव्वाली है

जनता वोट देने वाली है

 

वोट देना बड़े ही ध्यान से

भोले भाले प्रिय भारतवासी

सफ़ेद खाल में कुछ लुटेरे

भले ही दिखे आपको दास दासी

 

फिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मिरा मक्सद नहीं

मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए.

दुष्यंत कुमार

 

आप भी सुनिए नेता जी क्या-क्या कह रहे हैं,

दौरे तरक्की में भी दर्द गरीब ही सह रहे हैं.

 

चुनावी दौर है क्या किसी पर ऐतबार करना,

अबकी बार कुछ अच्छा होगा,

ये सोचकर क्या दिल बेकरार करना.

 

ना किसी नेता के अनुरक्त बनों,

ना किसी पार्टी के भक्त बनों

दोस्तों सिर्फ़ देश भक्त बनों.

 

अपनी तिजोरी तो हर कोई भरता हैं,

ऐसा नेता चुनो जो देश के लिए कुछ करता हैं.

 

हर बार चुनाव कोई मक्कार नेता जीत जाता है,

और हर बार की तरह जनता ठगी सी रह जाती है.

 

चुनाव के समय जनता का भाव बढ़ जाता है,

और अन्य सामानों का भाव बड़ा ही कम हो जाता है.

 

चुनाव का माहौल बड़ा ही रंगीन होता है,

हर नेता के पास हकीम होता है,

नेता जी कैसे जीतेंगे, वोट कैसे खरीदेंगे

इसका उनके पास स्कीम होता है.

 

चुनाव जीतने को जी

गिद्ध नेता चले नई चाल

पहन गधे सी सफ़ेद खाल

फैलाये फंसाने का जाल

 

जनता के कंधो पर देखिये

लालची नेताओं के अरमानों की नाव

जीतेगा इस बार भी वही

जिसने वोट बैंक पर चला सही दांव

 

वोटों के इस खेल में

फंस ना जाना मतदाता

उपयोग करना ढंग से अधिकार

देना पटकनी जिसे कुछ ना आता

 

खुरेद रहा दर्द चुनावी शोर

फिर मिलेंगे हर बार की तरह चोर

मांगेगे वोट बनकर भिखारी

फिर बनेंगे लोकतंत्र की बिमारी

 चुनाव प्रचार शायरी इन हिंदी

वोट वोट की कीमत

मतदाता जानो प्यारे

क्योंकि तुम्हारी ऊँगली की शक्ति पर

राज करेंगे नेता हमारे

 

यह वोट बड़ा अनमोल

नेता अच्छे से जानते

सो चुनाव के समय

हर मतदाता को भगवान मानते

 

गजब का खेल रचाया

चुनाव चुनाव रे तूने

अंदर से सियार गीदड़

दिखने लगे हैं नमूने

 

सिर्फ चुनावी वादे करने का ही नहीं

वादे पूरे करने का भी शौक है मुझे

 

कुछ झूठे लोग बड़े शानदार तरीके से

चुनाव प्रचार करते हैं

छुपाकर अपने काले कारनामें

ख़ुद की ईमानदारी का ख़ुद ही गुणगान करते हैं

 

हम चुनाव लड़ रहे हैं गांव के विकास के लिए

जान भी देनी पड़ी तो दे देंगे आप के विश्वास के लिए

 

चुनाव प्रचार की जरूरत है उनको है

जिनकी क्षेत्र के विकास के लिए अब तक कोई उपलब्धि नहीं

मेरे पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्य ही

मेरे चुनाव प्रचार के लिए काफी है

 

आओ मिलकर प्रयास करें

अपने गांव का विकास करें

 

बहुत बड़ी जीत उसका इंतजार कर रही है

जनता खुद जिसका चुनाव प्रचार कर रही है

 

उस के पक्ष में वोट करके जीत का नया कीर्तिमान स्थापित करना

जिसने क्षेत्र के विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं

 

‘सरहदों पर बहुत तनाव है क्या,

कुछ पता तो करो चुनाव है क्या,

और खौफ बिखरा है दोनों समतो में,

तीसरी समत का दबाव है क्या’.

डॉ. राहत इंदोरी

 

राजनीति का रंग भी बड़ा अजीब होता हैं,

वही दुश्मन बनता है जो सबसे करीब होता हैं.

 

बिहार से बड़ा प्यार है ऐसा हर नेता जताते है,

नौकरी और रोजगार की बात करो तो चुप हो जाते है.

 

चुनाव के समय नेता हर घर जाकर मुलाक़ात करते है,

चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक कोई बात नही करते है.

 Chunav Quotes in Hindi

जरूरत पर सब यार होते हैं,

जरूरत न हो तो पलट कर वार होते हैं,

चुनाव नजदीक आ रहा हैं बच के रहना

क्योंकि ज्यादातर नेता गद्दार होते हैं.

 

पैसा लेकर चुनाव न करें,

किसी नेक को मतदान करें,

भारत का निर्माण करें,

 

चुनाव में पैसा तो खूब बांटा जाता है,

बाद में जनता का ही जेब काटा जाता है.

 

नए किरदार आते जा रहे हैं

मगर नाटक पुराना चल रहा है

– राहत इंदौरी

 

बड़ा महँगा हर सामान का भाव हो जाता है,

जब हमारे देश में सम्पन्न चुनाव हो जाता है.

 

जरूरी नही है कि चोरों का एक ही हो घराना,

दर्द और राजनीति का रिश्ता है पुराना.

 

राजनीति भी रंग-रंगीली हैं,

कुछ ने तो बाप की ज़ागीर समझ ली हैं.

 

सुना है आज समन्दर को बड़ा गुमान आया हैं,

उधर ही ले चलो कश्ती जहाँ तूफ़ान आया हैं.

 

नेताओं ने ये कैसा हिन्दुस्तान कर दिया,

बेजान इमारतों को भी हिन्दू मुसलमान कर दिया.

 

हर आदमी में होते है दस बीस आदमी

जिस को भी देखना हो कई बार देखना

निदा फ़ाजली

 

चुनाव में करते है अजीबों-गरीब बातें,

काश ये नेता थोड़ा पढ़ाई करके आते.

 

चुनाव पर ही कर देते है इतना खर्चा,

तो देश के विकास की कैसे हो चर्चा.

 

जब चुनाव का माहौल गरम हो जाता है,

तब नेता जी का स्वभाव नरम हो जाता है.

 

कौन कहता है ये सुधर रहे है,

नेता देश को धीरे-धीरे कुतर रहे है,

ये मसीहा बनकर गरीबों की बस्ती में

बड़ी महँगी-महँगी कारों से उतर रहे है.

 

नेताजी के व्यवहार में बड़ा बदलाव आ गया है,

अपने प्रदेश में विधानसभा चुनाव आ गया है.

 

चंद परिवार देश की राजनीति में कब्ज़ा रखते हैं

हम भी वो हैं जो जड़ से उखाड़ने का जज़्बा रखते हैं

 

जो रहते हैं शामिल जुर्म और भ्रष्टाचार में

वो जमकर पैसा बहाते हैं चुनाव प्रचार में

 

भले ही आम आदमी है मगर

नेताओं की तरह अनपढ़ थोड़ी है

सबको है चुनाव लड़ने का अधिकार

चंद परिवारों का ठेका थोड़ी है

 

जो चुनाव प्रचार के लिए कर देता है खाली तिजोरी

चुनाव जीतने के बाद वही सरेआम करता है चोरी

 

जब बढ़ जाए भ्रष्टाचारी राजनीति में

उन्हें जीताओ ईमानदारी हो जिनकी नियति में

 

चुनाव प्रचार करते हुए ईमानदार, कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी बहुत मिलेंगे,

मगर जब चुनाव संपन्न हो जाएगा तो ढूंढने से एक भी नहीं मिलेगा।

 

कुछ इस तरह मान-सम्मान कमाया है नेताओं ने

कोई भ्रष्टाचार की बात करें तो नेता याद आते हैं

चुनाव प्रचार शायरी, स्टेटस इन हिंदी

 

मत चुनो उनको जो वादा तोड़ देते हैं

पकड़ कर हाथ, बीच राह में छोड़ देते हैं

 

चुनाव प्रचार ने पकड़ लिया है ज़ोर

सच मज़बूत और झूठ पड़ रहा कमज़ोर

 

झूठी बातें झूठा प्रचार

नीयत फरेबी काम में भ्रष्टाचार

 

क्षेत्र और विकास के मुद्दे बड़े गंभीर हैं

आपका सही वोट ही क्षेत्र की तकदीर है

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ