हेलो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Couple शायरी लेकर आये है। अगर आप भी Couple शायरी ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आप इन Couple शायरी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। उम्मीद है कि यह पोस्ट पसंद आएंगे।
कपल शायरी - Couple Shayari in Hindi 2024
किसी को चाहो तो इतना चाहो की
किसी और को चाहने की चाहत न हो।
क्यों किसी पर जान लुटा देते है लोग
मुझे ये मल्लों हुआ तेरे आने के बाद।
सुनो प्यार तो तुमसे करते हैं
लड़ाई करने और कही थोड़ी जायेंगे।
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
नशा था उनके प्यार का
जिसमें हम खो गए
उन्हें पता भी नहीं चला
कि कब हम उनके हो गए.
मेरे सच्चे प्यार की पहचान है तू
मेरे होने वाले बच्चो की माँ और मेरी
बाबू जान है तू पगलू।
जब कोई आपकी गलती होने पर भी आपको मनाये
उससे जयादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता।
कहा से लाये हो इतनी प्यारी आँखें
जब भी देखते हैं खो जाते हैं।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो
जाती हैं.तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया
पूरी हो जाती है.
जल्दी से ऑफिसियल मेरे हो जाओ
फिर तुम्हे रोज़ तंग करूँगा।
हर किसी के पास ऐसा नोबिता हो
जो अपनी सुजुका को कभी रोने न दे।
तुम्हारी फ़िक्र है मुझे कोई शक नहीं
तुम्हे कोई और देखते किसी को हक़ नहीं।
फ़िक्र तो होगी न पागल तुम मोहब्बत
बनते बनते जान जो बन गई होगा।
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।
इतना प्यार हो गया है मुझे
आपसे एक पल भी अकेले
जीने का दिल नहीं करते।
मोहब्बत ऐसी हो एक दिन बात हो
दूसरे दिन मुलाकात हो और तीसरे
दिन बारात हो।
दुनिया में जितनी भीड़ बढ़ती जा रही
है लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।
जहां दिल किसी और को चाहे
तो गुनाह लगता है।
पता नहीं कौन-सी नेकी की थी मैंने,
जो मुझे तुम मिल गयी।
तुम ढल गए हो मुझमे कुछ इस कदर,
कि आईने में जब खुद को देखता हूँ
तो नज़र तुम आ जाते हो।
सिर्फ 2 ही वक़्त पे तेरा साथ चहिये,
एक तो अभी और एक आने वाले कल में।
ख्वाहिश नहीं है मुझे
तुझको रंग लगाने की,
अब तो बस ख्वाहिश है
तेरे ही रंग में रंग जाने की।
तुम पूछ लेना सुबह से या शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।
love shayari in hindi for girlfriend
एक शर्त पे खेलूंगा ये प्यार की बाज़ी,
कि अगर जीतू तो तुझे पाउ
और हारू तो तेरा हो जाऊ।
मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाता है,
चेहरा तेरा जब मेरे सामने आ जाता है।
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी,
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी।
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है,
प्यार जता कर अपना बनाते है,
कुछ दिनों में ए लोगो के लिए
बस हमें तन्हा कर जाते है.
हमारी निगाहो मे ना देखो निंद चुरा लुंगा,
ना दिल के इतने नझदीक आओ मोहब्बात
सिखा दूगा, आपसे बहोत गेहरा रिश्ता हे,
सपनो मे भी आए तो अपना बना लुंगा।
एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो देखो
प्यार कितना है आजमा के तो देखो
तुम्हें भूलकर क्या होगी दिल की हालत
किसी आईने पे पत्थर गिरा कर देखो
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें।
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है.
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है आपके मिलने का आँखों में
नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
शायरी खुद ख़ुशी का धंदा है अपनी बन्दूक
अपनी ही खंधा है आईना बेचता फिरता शेयरर
उसे सहर मैं जो सहर ही अँधा है।
मेरी गहरी ख़ामोशी मैं सन्नाटा भी है शोर भी है
तूने ठीक से देखा ही नहीं इन आँखों मैं कुछ और भी है।
मुझे कुछ और चाहिए ही नहीं मेरी किस्मत से
अगर किस्मत मुझे तुमसे मिला दे आई लव यू सो मच।
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं मुझे
लोग आज भी तेरी कसम देखकर मना लेते हैं।
मेरी सबसे अच्छी गलती एक तो
प्यार किया दूसरा तुम पागल से किये।
हम दोनों दूर हे,
पर प्यार करना छोड़ा नही हे,
भले ही हम दोनों बात न करे,
रिश्ता हमने तोडा नहीं हे.
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से
मानना तेरी ये अदा भी कमल की है।
मेरी एक प्यारी सी विश पूरी करोगे
रोज़ सोने से पहले किश करोगे।
जो लड़की अपने घर की बातें भी
तुम्हे बता दे उसे कभी धोका मत देना।
तुम सिर्फ मेरे हो.
मेरे अलावा किसी और के साथ
इलू इलू किया तो बिना शादी के
डाइवोर्स दे दूंगी।
खुदा ने हमारे नसीब में प्यार काम
और इंतज़ार ज्यादा लिखा है जान।
ज़िन्दगी चाहे कितने भी पल की
मिले बस दुआ है आपके साथ में।
तुम्हारी एक झलक एक मैसेज मेरा
मूड sec. में ठीक कर देता है।
जिस फूल में खुसबो न हो इससे हार बना
कर क्या करना जिस दोस्त मैं वफा न हो
उसे यार बना कर क्या करना.
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है
वो हज़ारों में एक है ।
हँसना उनकी आदत है,
और उन्हें देखना मेरी आदत है।
married couple shayari in hindi
मैंने इतनी वफाओं का इम्तिहान दिया,
तब जाके कहीं नतीजे में वो मेरे हुए।
दुआए मेरी उस खुदा से बार-बार है,
कि तुम मेरे ही रहो
इस दिल को जो तुम्हारी दरकार है।
खबर ही नहीं हुई
कि कब तुम मेरे दिल में आ गए
मेरी आँखों मे बसकर
मेरी नींद उड़ा गए।
बहुत बुरे हो तुम,
मगर तुमसे अच्छा
मुझे कोई लगता भी नहीं है।
शफक हो, फूल हो, शबनम हो
माहताब हो तुम
नहीं जवाब तुम्हारा
कि लाजवाब हो तुम।
किसी का हाथ तभी पकड़ना जब आप
उसका साथ पूरी जिंदगी भर निभा सकते हो।
अंदाज मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं।
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तुम मेरी हो मैं तेरा हूं बस यही आवाज आती है।
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं
प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप
आपके लिए हम और हमारे लिए हमारी
जान हो आप।
जिंदगी के सफर में तेरा साथ चाहिए
खाली है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए।
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
चेहरे पर बनावट का गुस्सा
आँखों से छलकता पियार है
इस शौक। .इ आदत को किया चाहिये
टकरार भी है और इकरार भी है
सुनो जान सच्ची कभी-कभी तो आप इतनी क्यूट
लगती हो दिल करता है आपको पूरा खा जाऊं।
कितना अच्छा लगता है जब कोई सिर्फ आपसे
बात करने के लिए ऑनलाइन आता है
आई लव यू जान।
बेखबर से रहते हो
और खबर भी रखते हो
बात भी नहीं करते
और प्यार भी करते हो।
इंतज़ार तो बस उस दिन का है,
जिस दिन तेरे नाम के आगे
मेरा नाम होगा।
कभी-कभी तुम्हे देख लेने से
इतना सुकून मिलता है
कि दिल करता है सारा दिन
बस तुम्हे देखते रहे।
ये जो तेरी आंखों के प्याले है,
ये मेरी ज़िंदगी के उजाले है।
love couple shayari in hindi
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मज़बूत करना,
ज़रा से भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी।।
खुदा से मांगते तो मुद्दते गुज़र जाती,
तो सोचा आज तुम्ही से तुम्ही को मांग लू।
प्यार का मतलब साथ रहना ही नहीं होता
बल्कि प्यार की खुशी के लिए
दूर जाना भी होता है।
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें
बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें।
प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप
आपके लिए हम और हमारे लिए हमारी
जान हो आप।
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं।
तू मेरी कॉपी मैं तेरा पास्ट
बेबी अपनी जोड़ी सबसे बेस्ट।
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें
बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें
मोहब्बत इबादत बन जाती है मुद्दत
के बाद पर शर्त ये है के दिल बार
बार ही नाम पुकारे.
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
बीवी मेरी शरारती होनी चाहिए
मासूम तो में खुद हूँ।
अपने इस दिल में तेरा ताज बनाया है
मोहब्बत के मेरे महल में तेरी तस्वीर
लगाया है आजमा के देख लेना एक बार
इश्क़ में मरने का कफ़न बहुत पहले सिलवाया है
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।
बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले पर
पगलू तेरी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता।
पसंद है मुझे तेरा प्यार से मानना
इसलिए अच्छा लगता है बात बात पर
रूत जाना।
क्या आपकी लाइफ में भी कोई ऐसा है
जिस पर आप ओनली में की प्राइवेसी
लगाना चाहते हो।
पता नहीं क्या जादू है आपके प्यार
में किसी और के बारे में सोचने का
दिल है नहीं करता।
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना। ?
बेशक कोरोना हो जाये
लेकिन मुझे नाईट किश रोज़ चाहिए
समझे पगलू।
तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे
लेकिन ये सच है की दिल से तुम मुझे
बहोत प्यार करते हो।
तू हज़ार बार रूठेगी फिर भी माना
लूंगा तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह
नहीं जो तुझसे दूर होकर खुदको सजा दूंगा।
लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना
फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना।।
मुझे वो रिश्ते चाहिए जिसमे
मैं या तुम नहीं बस हम हो।
मेरे दिन भर की थकान दूर हो जाती है
जब आपसे रात को अच्छे से बात हो जाती है।
हस तो कभी भी लेंगे लेकिन दिल को
खुसी सिर्फ तुम्हारे साथ मिलती है जान।
बदगुमान की उम्र में ये तूने क्या कर दिया
खुद भी तन्हा हो गए मुझ को भी तनहा कर दिया.
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं,
इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए,
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
लाइफ पार्टनर उसे बनाओ जिसका दिल
अच्छा हो न की उसे जो बस दिखने में अच्छा हो।
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ