400+ Hurt Shayari | Hurt Status in Hindi 2025

आज हम आपके साथ कुछ Hurt Shayari शेयर कर रहे हैं। जीवन में कहीं न कहीं, हमारा दिल टूटता जरूर है। ऐसा कभी भी हो सकता है। जब भी कोई आपको Hurt करता है, तो सबसे अच्छी चीज जो आप कर सकते हैं वह है मूव वन। तो, यहां हमारे पास कुछ बेस्ट Hurt Quotes और Hurt Status की Collection है जो वास्तव में जीवन के उस पड़ाव पर आपकी मदद करेगा जब आपका दिल किसी के द्वारा तोड़ा जाता है। हमारे पास दिल को छू लेने वाली शायरी की Collection है।

Hurt Shayari

Hurt Status in Hindi, Hurt Shayari, Hurt Hindi

 तरस गए हैं तेरे Muh से कुछ सुनने को हम,

Pyaar की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे..!!


कुछ रिशते ऐसे होते हैं..

जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है।


मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,

वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए


टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया

वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी !!


कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में,

कभी कभी मेरी खामोशियाँ भी पढ लिया करो…!!


मोहब्बत ज़िंदगी बदल देती है,

मिल जाए तो भी ना मिले तो भी..!!


दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलों को पढ़ना सीख लो;

वरना हर एक चेहरे की फितरत में ईमानदारी नहीं होती.


इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है,

लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !


तरसेगा जब दिल तुम्हारा, मेरी मुलाकात को,

ख्वाबों मे होंगे तुम्हारे हम, उसी रात को.


तेरी दुनिया का यह दस्तूर भी अजीब है ए खुदा,

मोहब्बत उनको मिलती है, जिन्हें करनी नहीं आती.


किस किस को नज़रंदाज़ किया मैंने तेरे लिए कैसे बताऊँ. आज जो मैं तुझसे नज़रअंदाज़ हुआ ये दास्ताँ मैं किसको सुनाऊँ ! 🤔😌😢


हमारे दिलों का मिलना कभी हुआ ही नहीं, वहीँ मेरे आंसू और तुम्हारी यादें हमेशा मिलते हैं !


खूबसूरत चेहरे के पीछे का चेहरा कैसे देखा जाये, जब चोट लगी हो दिल पे तो दिल को कैसे बदला जाये ! 😐💔😯


जो हुआ है मेरे साथ वो मेरे साथ होना चाहिए था. आखिर मुझे पता कैसे चलता एक तरफ़ा प्यार का मज़ा क्या होता है !


माफ़ करना मिला हो अगर गम तुम्हे मुझसे, पता नहीं कल फिर मिलो न मिलो मुझसे ! 😥😌


ज़िन्दगी के कुछ पल में ही साथ थे तुम, पर याद मुझको ज़िन्दगी भर रहोगे तुम ! 😊😣

Feeling Hurt Status For Whatsapp

शायद मैं तुम्हारे काबिल नहीं तभी तुम दूर हुए, पर वो प्यार ही क्या जो काबिलियत के बल पर टिकी हो !


सबको खबर हो गयी मेरे दर्द-ऐ-दिल की, और जिसने दिया उसे तो इसकी खबर ही नहीं ! 😶💔😌


इ सितमगर, कदर किया होती हैं तुजे वक़्क़त बताएगा!


उसने कहा था आँख भरके देखा करो, अब आँख भर आती हैं पर वो नज़र नहीं आती!


अब नींदसे कोई वास्ता नहीं! मेरा कौन हैं, ये सोच सोच के रात गुज़र जाती हैं!


सच्ची मोहबत तो अक्सर दिलतोड़ने वालीसेही होती हैं!


सच केह रहा हैं ये दीवाना, दिल्ना किसीसे लगाना!


दर्द दिलो के कम होजाते अगर में और तुम हम होजाते!


आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो, इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे!


में क्यों पुकारू उसे की लौट आओ, क्या उसे खबर नहीं की कुछ नहीं मेरे पास उसके सिवाय!


जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं!


तकलीफतो ज़िन्दगी देती हैं, मोतको तो लोगोने यूही बदनाम किया हैं!


हमे जब नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे के लोग रोएंगे हमे जगाने के लिए!


आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो, इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे!


ज़िन्दगी तु ही बता कैसे तुजसे प्यार करू, तेरी हर एक सुबह मेरी उम्र काम कर देती हैं!


रह में चले ये सोच कर के किसीको अपना बनना लेंगे, मगर इस तम्मना ने ज़िन्दगी भर का मुसाफिर बनना दिया!


वो बोलते रहे हम सुनते रहे, जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे.


किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में, पहले से बेहतर दिखने लगा है.


हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं, हाथ के अन्दर हैं पर काबू से बाहर.


रिश्ते उन्ही से बनाओ जो निभानेकी औकात रखते हो, बाकी हरेक दिल काबिल-ऐ-वफा नही होता।


बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में. वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी.


मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए….

Friendship Hurt Status in Hindi

गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी, साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं


शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है वो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है….


कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते, पर अमीर जरूर बना देते हैं.


दिल मेरा उसने ये कहकर वापस कर दिया… दुसरा दिजीए… ये तो टुटा हुआ है….!!?!!


इस दुनियाँ में सिर्फ बिना स्वार्थ के माँ बाप ही प्यार कर सकते हैं ..


छोड़ दूँगा जब इस झूठी दुनिया को मैं, तो अपने आप ही प्यार समय सिखा देगा तुम्हे ! 😶😥


तुम बहुत सुन्दर हो बेशक मैं तुम्हारे आस पास भी नहीं, मुझे गर्व है मेरे साफ दिल पे, जो तुम्हारे पास भी नहीं !


हमेशा ही देखना चाहता हूँ मैं ख़ुशी लोगों की, पर शायद मेरे दर्द से ही ख़ुशी मिलती है किसी को ! 🤗😣


पल हर पल समय बीता जा रहा है धीरे धीरे, जो था मेरा वो किसी और का होता जा रहा है धीरे धीरे !


सारी खुशियाँ छोड़कर सिर्फ दुआ में माँगा है तुम्हे, माफ़ कर देना मुझे गलती से अगर दर्द दिया है तुम्हे ! 🙂😪


ये प्यार का समुन्दर भी बड़ा अजीब होता है, मिला तो महफ़िल वरना ता उम्र तन्हाई होता है !


सुनो ना… हम पर मोहब्बत नही आती तुम्हें, रहम तो आता होगा?


क्या ऐसा नहीं हो सकता हम Pyaar मांगे… और तुम Hme गले लगा के कहो, और कुछ?


एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये..पर ये कम्ब्खत Dil कभी उनसे रूठा ही नही.


तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते बस अपने लगते हो


वो शाम का दायरा मिटने नहीं देते, हमसे सुबहे का इंतज़ार होता नहीं है.


मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी _और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी!


वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह, फिर हल्का सा मुस्कराया और कहा, मोहब्बत की थी ना


जिसकी सजा तुम हो, मुझे एसा गुनाह करना हैं!


अगर वो मेरी होजाती, तो में दुन्यकी सारी कितबोसे लफ़्ज़े बेवफा मिटादेता!


साँसोका टूटजाना तो आमबात हैं, जहा अपने बदलजाये मोत तो तब आती हैं!


ज़िन्दगी भी कमाल की हैं, तू गरीबो को महेल के सपने देखाती हैं, जिस में अमीरो को नींद नहीं आती!


अपनी कमजोरियो का जिक्र कभी न करना

जमाने से लोग कटी पतंग को जम कर लुटा करते हैँ॥


अमीर तो हम भी बहुत थे, पर दॊलत सिर्फ दिल की थी

खर्च भी बहुत किया ए दोस्त, पर दुनिया मे गिनती सिर्फ नोटों की हुई


जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ