150+ ई लव यू शायरी हिंदी - I Love You Shayari in Hindi 2024

दोस्तों, अगर आप किसी को I Love You कहना चाहते है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए I Love You शायरी लेकर आये है आप इन शायरी को शेयर कर किसी को भी I Love You बोल सकते है। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी। 

I Love You Shayari

ई लव यू शायरी हिंदी - I Love You Shayari in Hindi 

“हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;

वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;

जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;

हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।”


कभी हँसा देते हो, कभी रुला देते हो,

कभी-कभी नींद से जगा देते हो,

मगर जब भी दिल से याद करते हो,

कसम से ज़िन्दगी का एक पल बढ़ा देते हो.


जिसे मोहब्बत की पहली मंज़िल निकाह हो

उस मोहब्बत के रिश्ते अपने आप ही

हसीं बन जाते हैं i Love You .


गलती सब से होती है |

शायद मुझसे भी होगइ |

पर इतना क्या गलती |

की तुझे किसी और से प्यार होगई |


तुम सिर्फ मेरे हो मेरे अलावा किसी और के साथ

इलू – इलू किया तो बिना शादी के

डाइवोर्स दे दूंगी। i Love U


तुझे भूल कर भी भुला ना पाऊँगी,

बस यही एक वादा निभा पाऊँगी!

भले ही मिटा दूँगी इस जहां से खुद को,

बस मेरे दिल से तेरा नाम ना मिटा पाऊँगी॥


पास नहीं हो तुम❤️

फिर भी ये इंतज़ार क्यो है!

तुम ही बताओ ना😊

हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है॥


उसका प्यार और मेरा गुस्सा एक जैसा है,

ना मेरा गुस्सा कम होता है

और ना उसका उसका प्यार॥

I Love You Pagal


बात सिर्फ इतनी सी थी

कि तुम अच्छे लगते थे!😘

अब बात इतनी बढ़ गयी है

तुम्हारे सिवा कोई अच्छा ही नहीं लगता !!

Love You Meri Jaan💕


सूरज🌞ने खुदा से रोशनी मांगी!

चाँद🌙ने खुदा से चाँदनी मांगी!

रब ने हमसे पूछा क्या चाहिए तुझे?

हमने दुआ🙏 में बस तेरी खुशी मांगी।

❣ आई लव यू जान❣


ना कोई आया है

और ना कोई आयेगा

हम तुमसे कितना प्यार करते है

ये google भी नहीं बता पाएगा।

– I Love U💖


हासिल करके तो

हर कोई मोहब्बत कर सकता है,

बिना हासिल किए किसी को

चाहना कोई हमसे पूछे॥

Love U Jaan😘💋


कभी नजर👀 ना लगे तेरी😊मुस्कान को

दुनियाँ की हर खुशी मिले मेरी जान👰को!!

😍I Love You, Baby😍

i love you shayari for whatsapp

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है

के जी करता है तुम्हें ही तंग करते रहे!!

I 💖 YOU SweetHeart!!


तुम्हें पाकर खो नहीं सकते,

दूर होकर रो नहीं सकते!

तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर!

क्योकि अब हम किसी और के हो नहीं सकते!!

I Love You My Cute Girl


अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,

हर खवाब मे बुलाया है तुझे,

क्यू न करे याद तुझ को,

जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे..


औकात नहीं थी ज़माने की

जो मेरी कीमत लगा सके,

कमबख्त इश्क में क्या गिरे

मुफ्त में नीलाम हो गए।


एक बात बोलूं जान

मुझे दुनिया में सबसे ज्यादा सुकून

सिर्फ आपकी बाँहों में ही आता है।


तेरे लिए किनारा बन जाऊँ

बेसहारा तू तो सहारा बन जाऊँ

अनजाने में ही सही

तेरे दर्द का मरहम बन जाऊँ


तजुर्बा भी था , हुनर भी था

जाने क्यों वो लोगो से छुपाने लगा

चंद पैसे की कमी के कारण

जाने क्यों वो गरीब कहलाने लगा..


मेरे शहर की शाम अब भी बहुत खूबसूरत है,

यहाँ सूरज अब भी ढलता है,

पतंगे अब भी उड़ती हैं,

पंछी अब भी घर लौटते हैं।


I LOVE U बोलना चाहता हूँ.

मगर कह नहीं पता हूँ.

अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ.

ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ.


तुम्हारा I LOVE U मेरे लिए एक तोफा है.

जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और ना है.

i love you shayari in hindi for girlfriend

सुनो जान मै तुम्हे एक किस्स देता हूं !

अच्छे नहीं लगे तो रिटर्न कर देना !!


तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने

तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने

दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल

दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने


मोहब्बत सूरत से नहीं होती मोहब्बत तो दिल

से होती है सूरत उनकी खुद बा खुद अच्छी लगने

लगती जिनकी कद्र दिल में होती है।


I LOVE U सिर्फ तेरे लिए. तू प्यार है

सिर्फ मेरे लिए.किसी का भूल कर भी होना नहीं.

तू सिर्फ मेरा है कभी किसी और का होना नहीं.


मेरी आँखे तुम्हे देख कर ही सुकून देती है.

मुझे मेरे जीने का अंदाज ही कुछ अलग देती है.

I LOVE U बोल कर मेरे पास हमेशा के लिए

चले आओ.तुम जीने का अंदाज कुछ अलग ही देती है.


क्या हसीन इत्तेफाक था

तेरी गली में आने का,

किसी काम से आये थे

और किसी काम के ना रहे।.


इस difference को हमेशा याद रखें की

दुनिया के लिए आप सिर्फ एक मामूली

इंसान होते हो और एक मामूली इंसान की

पूरी दुनिया।।


खता उनकी कुछ ना थी,

हम गलत समझ बैठे,

वो तरस खाकर बात करते थे,

हम मोहब्बत समझ बैठे…


मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता

कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता

वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर

पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।


किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम

बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम

किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल

और लोग कहते है कि बदल गए है हम


हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,

और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,

शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,

क्या ज़रूरत थी,

तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।


दिल तो अक्सर कहता है …

हमें कोई सहारा चाहिए …

पर दिमाग कहता है …

क्यों तुम्हे धोखा दोबारा चाहिए


जो रिश्ता दोनों तरफ से निभाया जाये

वही कामयाब होता साहब एक तरफ से

सेक कर तो रोटी भी नहीं पकती।

i love u shayari for boyfriend

मोहब्बत तेरी सूरत से नही तेरे किरदार से है

शौक-ऐ-हूस्न होता तो बाजार चले जाते


उसने होठों से छू कर दरिया का पानी

गुलाबी कर दिया, हमारी तो बात और थी,

उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।


इतना प्यार हो गया है मुझे

आपसे एक पल भी अकेले जीने

का दिल नहीं करता।


खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,

सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,

महसूस करने की कोशिश कीजिये,

दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।


संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,

मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,

आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,

प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।


पसंद है मुझे तेरा प्यार से मानना

इसलिए अच्छा लगता है बात बात

पर रूत जाना।


प्यार 😍कब हुआ कैसे हुआ

उसका तो कुछ नहीं पता !

बस आपसे है और आपसे ही रहेगा !!❣❣❣


बड़ी नादान मोहब्बत💞है हमारी 💑 निभा लेना!

कभी तुम गुस्सा😡हुए तो हम झुक जाएंगे!

कभी हम नाराज हुए तो तुम सीने💗से लगा लेना॥


अगर तूने मुझे हजारों में चुना 👫है

तो सुन !💏हम भी तुझे कभी

लाखों में खोने नहीं देंगे😘

आई लव यू 💕

i love u shayari 2 lines 

हाथों की लकीरों में तुम हो या ना हो!

ज़िंदगी भर दिल में 💑 सिर्फ तुम रहोगी!!

❤️❤️I…Love……..You😗❤️


तुम दूर हो या पास💗

बस अपनी 💌सलामती बताया करो,

जब भी ढूँढे नज़रें तुम्हें💞

बस ऑनलाइन आ जाया करो!!


पता है तेरी और मेरी

मुस्कान 😍में क्या फर्क है!

तू खुश होकर मुस्कुराती है👌

मैं तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराता हूँ

I Love You


इसमे नजरों का कोई कसूर नहीं!!

जो दिल्लगी 💕 तुमसे हो गयी!

तुम हो ही इतनी प्यारी 👰कि

मोहब्बत 💏 तुमसे 💑 हो गयी!!


तेरी ज़िंदगी में मेरी कीमत

हो या ना हो!💖💝💘

पर मेरी ज़िंदगी में तुम्हारी

जगह कोई नहीं ले सकता!!

आई लव यू😘💋💏


तारे भी चमकते है,

बादल भी बरसते है,

आप तो हमारे दिल में है,

फिर भी हम मिलने को तरसते है।

😍😍I Love U😍😍


कभी नहीं सोचा था

किसी से इतना प्यार हो जाएगा,

कि उससे बात किए बिना

रहा ना जाएगा!

💖I really love You !💖


रास्ता कोई भी हो 🌌, मंजिल सिर्फ तुम हो,

गुस्सा चाहे कितना भी हो, मोहब्बत💝 सिर्फ तुम हो,

दर्द कितना भी हो, खुशी की वजह सिर्फ तुम हो॥

I_LoVe_You_Most


दिल से प्यार है दिल से निभाउंगी!

जब तक हूँ जिंदा😚

सिर्फ और सिर्फ तुझे चाहूंगी॥

Love You💞 💋Meri Jaan💏

ई लव यू शायरी हिंदी

तुम किसी के लिए कुछ भी रहो!

मेरे लिए मेरी ज़िंदगी💘❣

और मेरे जीने की जरूरत हो तुम॥

!! Jaana I Love U😘!!


रब ने यूं ही नहीं लिखा

तुझे मेरी किश्मत में!💌

वो भी जानता है कितनी

मोहब्बत है मुझे तुझसे!!

I Love U Jaan💛💚❤


बेइंतेहाँ मोहब्बत❤️ है तुमसे

बस हमें कहना नहीं आता,

बस इतना जानते है

तुम्हारे बिना रहना नहीं आता।

Love You My Dear Wife😗


ना चाँद की चाहत

ना ही तारों की फर्माहीश

7 जन्मो में आप मिले,

बस यही है ख़्वाहिश।

💖LOVE U💋


कि तेरी हर खुशी चाहते है,

बन जाये तू इस दिल की धड़कन

इसलिए रब से रोज ये दुआ मांगते है,


मेरे सच्चे प्यार की पहचान है तू

मेरे होने वाले बचो की माँ

और मेरी बाबू जान है तू।


क्यों पूछते हो बार बार मोहब्बत मंज़िलें

कहा ना ज़िन्दगी की आखरी साँस तक

हम सिर्फ तेरे हैं।


मै अकेले बैठ कर भी मुस्कुराती हूँ.I LOVE U

की रट बार बार ना जाने क्यों दोहराती हूँ.


भूल कर भी हमें भूल ना जाना.

जिंदगी की राह में कभी छोड़ ना जाना.

जिंदगी भर साथ चलने का वादा रखना.

कुछ भी हो जाये.

I LOVE U एक बार बोल कर ही जाना.


सुनो ज़रा लम्बी बातें किया करो

मुझसे क्युकी मेरा मन नहीं भरता

तुमसे बात करके। i Love You


मेरी धड़कन हो तुम, मेरी साँसे हो तुम,

अगर जानना चाहते हो कि तुम क्या हो, तो सुनलो,

मेरी पहली ओर आखिरी मोहब्बत हो तुम॥

I Love You Forever


बहुत खुबसुरत है आँखे तुम्हारी,

इन्हे बना दो किस्मत हमारी,

हमें नही चाहिए जामाने की खुशियाँ,

अगर मिल जाऐ मोहब्बत तुम्हारी..!!


मेरी सबसे अच्छी गलती

एक तो प्यार किया दूसरा

तुम पागल से किया।

i Love You,


मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है,

उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है,

जिस प्यार को देख कर, जलते हैं ये दुनियां वाले,

तेरे से मुहब्बत करने की, बस वो एक अदा मांगी है॥


एक सच्च आदमी हज़ारों लड़कियों से

प्यार नहीं करता वो सिर्फ एक लड़की

को हज़ारों तरह से प्यार करता है।


हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,

कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,

हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,

पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये


में अब जीत भी जाओं तो दिल खुश नहीं रहेता

जिस शख्स को हरा है वो अनमोल बहुत था


बड़ी गहराई से चाहा है तुझको,

बड़ी दुवाओ से पाया है तुझको,

तुझे भूलने की सोचु भी तो कैसे,

किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझको॥

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ