इज़्ज़त शायरी - Izzat Shayari & Quotes in Hindi

हेलो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए इज़्ज़त शायरी लेकर आये है। दोस्तों अगर आप भी इज़्ज़त शायरी ढूंढ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आप इन इज़्ज़त शायरी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। उम्मीद है कि यह पोस्ट पसंद आएंगे। 

Izzat Shayari

इज़्ज़त शायरी - Izzat Quotes in Hindi

औरत प्यार मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाए,

पर इज्जत करने वालो को कभी नहीं भूलती।


अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती,

सोने के सौ टुकड़े करो पर कीमत कम नहीं होती।


लड़ सको दुनिया से जज्बों में वो शिद्दत चाहिये,

इश्क करने के लिये इतनी तो हिम्मत चाहिये,

कम से कम मैंने छुपा ली देखकर सिगरेट तुम्हें,

और इस लड़के से तुमको कितनी इज्जत चाहिये।


इज्जत किसी आदमी की नही, जरूरत की होती हैं,

जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म।


आजकल वह लोग हमें इज्जत करना सिखा रहे हैं,

जिन्हें अपनी इज्जत के आगे,

दूसरों की इज्जत की परवाह नहीं होती।


जहां इज्जत ना मिले वहा रहना छोड़ दो,

चाहे वो किसी का घर का हो या किसीका दिल।


मेहनत करे तो धन बने, सब्र करे तो काम,

मीठा बोले तो पहचान बने, और इज्जत करे तो नाम।


अगर इज्जत का डर हो तो मोहब्बत करना छोड़ दें,

इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे।


मोहबत इज्जत से शुरू होती है,

मोहब्बत इज्जत पर ही खत्म होती है।


वक्त, ऐतबार और इज्जत ये ऐसे परिंदे हैं,

जो एक बार उड़ जाए तो वापस नहीं आते।


उस घर के किसी काम में कभी बरकत नहीं होती,

जिस घर में माँ बाप की इज्जत नहीं होती।


गर्व करना है तो अपनी पिता की इज्जत पर करो,

धन पर नहीं,

इज्जत कमाने मे उम्र बीत जाती हैं,

और धन कभी भी कमा सकते हैं।


जिसके मन में लालच जन्म ले लेता हैं, उसको फिर इज़्ज़त गवाने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं।


जो व्यक्ति आपको इज़्ज़त ना दे उससे दूर हो जाना ही ज्यादा बेहतर होता हैं।


किसी भी शख्श को हद से ज्यादा अहमियत मत देने लग जाना, वरना तुम अपनी इज़्ज़त खो दोगे।


जिस तरह के आप कर्म करेंगे, उसी तरह की आप इज़्ज़त भी पाएंगे।


जिसकी इज़्ज़त समाज में सबसे ज्यादा होती हैं, लोग उसी की बात को ज्यादा मानते हैं।


जब भी बात इज़्ज़त या महोब्बत की हो तो बिना सोचे इज्जत को ही चुनना।


इस दुनिया में अपनी इस तरह इज़्ज़त बनाना, की लोग सामने तो इज़्ज़त करे ही करे लेकिन पीठ पीछे भी इज़्ज़त करना ना भूले।


हर चीज कमाना आसान हैं, लेकिन इज़्ज़त कमाना बहुत मुश्किल।


मोहब्बत की पहली शर्त इज्जत है, जो इज्जत नही दे सकता, वो सच्चा प्यार भी नही दे सकता।


अगर इज्जत का डर हो तो मोहब्बत करना छोड़ दें, इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे।


जिंदगी में आये हो तो हर चीज करना, पर भूलकर भी कभी अपनी इज़्ज़त मत गवाना।


मोहबत इज्जत से शुरू होती है, मोहब्बत इज्जत पर ही खत्म होती है।


वक्त, ऐतबार और इज्जत ये ऐसे परिंदे हैं, जो एक बार उड़ जाए तो वापस नहीं आते।


जिसके पास इज़्ज़त हैं, उसके पास हर चीज हैं।

izzat whatsapp status

इज़्ज़त कही भरे बाजार में नहीं मिलती इसे कमाना पड़ता है।


रोटी खाओ तो इज़्ज़त की खाओ वरना मत खाओं।


बेईमान व्यक्ति को यह समाज कभी भी इज़्ज़त नहीं देता बस मौका मिलते ही उसको बेइज़्ज़त करता हैं।


मुसीबत के वक्त हर किसी की सहायता करनी चाहिए, इससे आपकी इज़्ज़त भी बढ़ेगी और लोगो की दुआए भी आपको मिलेंगी।


जो व्यक्ति सच्चे दिल से दान करता हैं, उसकी इज़्ज़त हर व्यक्ति और हर समाज करता हैं।


जब भी किसी की सहायता करो तो उस पर कभी भी अपना अहसान मत जताना, सच कह रहा हूँ इज्जत गिरते ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।


जहा हमारी गलती हो वहा पर झुक जाना ही सही होता हैं, इससे हमारी इज़्ज़त सामने वाले की नजरो में कम नहीं बल्कि और बढ़ जाती हैं।


माना पैसो से हर चीज खरीदी जा सकती हैं, पर पैसो से इज़्ज़त बिलकुल भी नहीं खरीदी जा सकती हैं।


जो इज़्ज़त कमाने के लिए परिश्रम करता हैं, उसके पास धन अपने आप ही दौड़ा चला आता हैं।


जब बात इज़्ज़त पर आती हैं तो रिश्तों में भी खट्टास अपने आप पैदा हो जाती है।


आज हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं दोस्तो,

जहां बाप की इज्जत बेटी के हाथो मे होती है,

लेकिन बाप की जायदाद के कागज,

बेटों के हाथो के होते है।


इज्जत महंगी चीज है,

इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना रखें।


इज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी,

सेवा करोगे माँ बाप की तो जन्नत भी मिलेगी।


कभी कभी लोग मीठी मीठी बाते करके,

आपको इज्जत नहीं बल्कि धोका दे रहे होते है।


सोच रहे है सीख ले हम भी बेरुखी करना,

अपनी कदर खो दी है हमने सबको इज्जत देते देते।


रिश्ता कोई भी हो बेकार है,

जब तक इज्जत और यकीन ना हो।


आज भी लोग हमारी इतनी इज्जत करते हैं,

हम जिसे मेसेज करते हैं वो सर झुकाकर पढ़ते हैं।


लोगों से डरना छोड़ दो,

इज्जत ऊपरवाला देता है लोग नहीं।


लोग दौलत देखते है, हम इज्जत देखते है,

लोग मंजिल देखते है, हम सफर देखते है,

लोग दोस्ती बनाते है, और हम उसे निभाते है।


इज्जत देखि तो सिर्फ खुदा के घर देखी,

जहां रो भी लो तो जमाना तमाशा नही बनाता।


छोड़ दिया मैने लोगों के पीछे चलना,

क्योंकि मैंने जिसको जितनी ज्यादा इज्जत दी,

उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा।

izzat whatsapp status

औकात तो लोगों को डरा कर भी बनाई जा सकती है,

इज्जत कमाने के लिए प्यार बाँटना पड़ता है।


इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,

अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे !


उम्र भर की इज्जत आशिकी के नीलाम हुई,

मोहब्बत के नाम पर हादसों से मुलाकात हुई।


शिकायतों की भी इज्जत है,

हर किसी ने नहीं की जाती।


खुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिए,

इज्ज़त से जी न पाये तो मर जाना चाहिए।


इज्जत का खाओगे तो हमेशा खुश रहोगे और मांगकर खाओगे तो हमेशा लोगो के अहसानो के नीचे दबकर रहोगे।


एक इज़्ज़तदार व्यक्ति से हर कोई मित्रता करना पसंद करता हैं।


अगर किसी का अपमान करोगे तो खुद भी एक सम्मानित जीवन नहीं जी पाओगे


चाहे इंसान गरीब हो या आमिर, दलित हो या ब्राह्मण सबको इज़्ज़त से रहने से का अधिकार हैं।


गर्व करना है तो अपनी पिता की इज्जत पर करो, धन पर नहीं, इज्जत कमाने मे उम्र बीत जाती हैं, और धन कभी भी कमा सकते हैं।


खुदा या नाखुदा अब जिसको चाहो बख्श दो इज्जत, हकीकत में तो कश्ती इत्तिफाकन बच गई अपनी।


मयखाने की इज्ज़त का सवाल था हुज़ूर, सामने से गुजरे तो, थोड़ा सा लड़खड़ा दिए।


आज हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं दोस्तो, जहां बाप की इज्जत बेटी के हाथो मे होती है, लेकिन बाप की जायदाद के कागज, बेटों के हाथो के होते है।


सोच रहे है सीख ले हम भी बेरुखी करना, अपनी कदर खो दी है हमने सबको इज्जत देते देते।

Izzat Quotes in Hindi

काम भले ही छोटा हो पर इज़्ज़त का हो।


अहंकार पालकर आप कभी भी इज्जत नहीं पा सकते है।


दूसरो को प्रोत्साहन देकर आप इज्जत के हक़दार जरूर बन सकते हैं।


अलग ही इज्जत है, चाय में, इलायची की भी,

हर किसी के लिए, नहीं डाली जाती।


मोहब्बत की पहली शर्त इज्जत है,

जो इज्जत नही दे सकता,

वो सच्चा प्यार भी नही दे सकता।


इज्जत इतनी महंगी चीज है साहब,

इसकी उम्मीद घटिया लोगों से बिल्कुल भी ना करें।


जिंदगी में आये हो तो हर चीज करना,

पर भूलकर भी कभी अपनी इज़्ज़त मत गवाना।


खुदा या नाखुदा अब जिसको चाहो बख्श दो इज्जत,

हकीकत में तो कश्ती इत्तिफाकन बच गई अपनी।


मयखाने की इज्ज़त का सवाल था हुज़ूर,

सामने से गुजरे तो, थोड़ा सा लड़खड़ा दिए।


झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए,

किसी भी हद तक,

वो सिर्फ आपकी इज्जत ही नहीं,

आपसे मोहब्बत भी करते हैं।


इज़्ज़त हमेशा इज़्ज़तदार लोग ही करते है,

जिनके पास खुद इज़्ज़त नहीं,

वो किसी दूसरे को क्या इज़्ज़त देगे।


जो दूसरों को इज्जत देता है,

असल में वह खुद इज्जतदार होता है,

क्योंकि इंसान दूसरों को वही दे पाता है,

जो उसके पास होता है।


न छेड़ा करो बात बात पे एडमिन को यारो,

पूरे ग्रुप में उसकी बेइज्जती खराब होती है।


सच बोलकर मैने इज्जत गंवाई है,

तो झूठ बोलने में क्या बुराई है।


माँ और बीवी दोनों को,

हमेशा बेपनाह प्यार ओर इज्जत दो,

एक तुम्हे इस दुनिया में लाई है,

और दूसरी सारी दुनिया को छोड़कर तुम्हारे पास आई है।


जितनी इज़्ज़त आप दूसरो को दोगे, उससे कई ज्यादा इज़्ज़त लोग आपको भी देंगे।


पैसा कमाना बड़ी बात हैं, पर इज़्ज़त कमाना बहुत बड़ी बात हैं।


चाहे कितना भी पैसा कमा लो अगर इज़्ज़त नहीं कमा पाए तो हमेशा गरीब ही कहलाओगे।


कोई साथ हो या ना हो पर अपनी इज़्ज़त अपने साथ होनी बहुत ज़रूरी हैं।


-पैसा कमाने के चककर में आज लोग इतने पागल हो गए हैं की इसके लिए अपनी इज़्ज़त बेचना भी ठीक समझते हैं।


जिंदगी में आये हो तो हर चीज करना, पर भूलकर भी कभी अपनी इज़्ज़त मत गवाना।


इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते हैं क्योंकि जिनके पास खुद इज्जत नहीं वो किसी और को क्या इज्जत देंगे।


इज़्ज़त भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी अगर आपके पास कामियाब बनने की काबिलियत होगी।


कुछ लोग ऐसे होते हैं की उनको कितनी भी इज़्ज़त दो पर उन्हें वो इज़्ज़त हज़म नहीं होती।


दौलत का क्या हैं साहब वो तो आती-जाती रहेगी, अगर इज्जत एक बार चली गयी थी तो वापस नहीं आएगी।


किसी के आगे भीख मांगने से अच्छा हैं की आप अपनी मेहनत का खाये और एक इज़्ज़तदार जिंदगी जिए।


महान इंसान केवल वही बन पाता हैं जिसने अपनी जिंदगी में सफलता के साथ-साथ इज्जत भी कमाई होती हैं।


चाहे जिंदगी में कितने भी मोड़ आये पर अपनी इज़्ज़त गवाने के लिए कभी भी किसी के आगे हाथ ना फैलाये।


दूसरो के साथ बुरा व्यव्हार कर के आप कभी भी इज्जत पाने के हक़दार नहीं बन सकते हैं। 

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ