Monday Status in Hindi - हैलो दोस्तो, आज की इस पोस्ट में हम सोमवार की सुबह का स्वागत करने के लिए Happy Monday Status in हिंदी में लेकर आये है। आप इन स्टेटस को अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते है। उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आएगी।
Happy Monday Status, Shayari & Quotes in Hindi
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आएगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफ़िर,
मंजिल भी मिलेगी…
और मिलने का मज़ा भी आएगा।।
शुभ सोमवार
रात गुज़री फिर महकती आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखो ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई!!
Happy Monday
मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है
हम कोशिश ही न करें ये तो गलत बात है।
हैप्पी मन्डे
ठोकरों से ना तू घबरा,
हर पड़ाव पर अपने आप को और मजबूत पायेगा,
नाकामयाबी की ढ़ूंढ़ से ना घबराना,
कामयाबी का सूरज तेरी तकदीर रोशन कर जायेगा।
Happy Monday
सुन पगली तेरी कॉफी मजबूत ho सकती हें, जब उसका मंडे छोटा हो सकता हें ,
यहां तक की सबसे अच्छे week सोमवार से शुरू होता हैं..||
$ हथियार भरे बॉडी ~ बैग तैयार कॉफी ड्रिंग
सोमवार को लाना मैं ready हूं सुप्रभात सोमवार …$
@ सोमवार ~ गुरुवार से इतना दूर हें , लेकिन
मंगलवार करीब मंडे हे — Good Morning
प्यासी सी मीठी सी निंदिया के बाद
रात के हसीन सपनों के बाद
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ
आप हंसते रहें अपनों के साथ
Happy Monday
रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का गालिब
क्योंकि किस्मत बदले या ना बदले,
पर वक्तजरूर बदलता है।
Happy Monday
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है
जिसने रातों से जंग जीती है
सूर्य बनकर वही निकलता है।
Happy Monday
Monday Quotes in Hindi
जब टूटने लगे हौंसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्त-ओ-ताज नही होते,
ढ़ूढ़ लेना अंधेरे मे ही मंजिल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी की मोहताज नहीं होते।
शुभ सोमवार
किसी के प्यार में ज्यादा डूबोगे तो टूटना पड़ेगा,
अगर यकीन ना आये तो बिस्कुट से पूछ लो.
लड़कियाँ माल नही, मान होती है,
लड़कियाँ सामान नही, सम्मान होती है.
यह जिन्दगी बस एक कोरा पन्ना है,
इसमें सिर्फ खुशियों को पिरोना है.
जीतने से पहले जीत
और हारने से पहले हार
कभी नहीं माननी चाहिए.
अल्फाज़ ही सब कुछ होते है दिल
जीत भी लेते है, दिल चीर भी देते है.
फिर से प्रयास करने से कभी मत घबराना क्योंकि
इस बार शुरूआत शून्य से नही पिछले अनुभव से होगी.
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया!!
Happy Monday
दो दिन की जिंदगी है,
इसे दो उसूलों से जिओ
रहो तो फूलों की तरह,
और बिखरों तो खुश्बू की तरह.
शुभ सोमवार
जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं
अभी तो सारा आसमान बाकी है
Happy Monday
जो सिरफिरे होते है
वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ
उनके बारे में पढ़ते है.
Happy Monday
मंडे मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी - Monday Morning Quotes in Hindi
इंतजार किस पल का किये जाते हो यारो,
प्यासों के पास समंदर नहीं आने वाला,
लगी है प्यास तो चले रेत निचोड़ी जाए,
अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला।
Happy Monday
जो सफर इख्तियार करते है,
वहीं मंजिलो को पार करते है,
बस एक बार चलने का हौसला रखो मेरे दोस्तो
ऐसे मुसाफिरों का तो रास्ते भी इंतजार करते है
शुभ सोमवार
बड़ी बड़ी बातें तो सब करते हैं,
लेकिन बड़ी बातों को पूरा करने का दम
किसी किसी में ही होता है…
Happy Monday
मेहनत सीढियों की तरह होती है और
भाग्य लिफ्ट की तरह…
किसी समय लिफ्ट तो बंद हो सकती हैं
लेकिन सीढियाँ हमेशा उँचाई की तरफ ले जाती हैं…
सीढियाँ उन्हें मुबारक हो जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है…
शुभ सोमवार
हर सपने को अपनी साँसों में रखो,
मंज़िल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत आपकी ही है,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो…
Happy Monday
वो लोग जो तकलीफों में हँसने का हुनर रखते है,
बहुत खराब होते है हर दिल में अपना घर रखते है.
जोखिम लेने की क्षमता इंसान में पैदाइशी होती है,
ये काबिलयत परीक्षा पास कर लेने से नही आती है.
सोमवार की सुबह नई किरणों का एहसास करो,
क्यों मुरझाये गुमसुम से हो अब तो नई मुस्कान भरो.
2 line Monday Status Hindi
जब रहना है तन्हा तो रोना कैसा,
जो था ही नहीं अपना उसे खोना कैसा.
ऐसी वैसी बातों से तो अच्छा है खामोश रहो,
या फिर ऐसी बात कहो जो खामोशी से अच्छी हो.
इन्सान और पतंग जब हवा में ज्यादा उड़ने लगे,
तो समझ जाओ कि कुछ देर में कटने वाले हैं.
जितना बड़ा सपना होगा,
उतनी बड़ी तकलीफें होंगी,
जितनी बड़ी तकलीफें होंगी,
उतनी बड़ी कामयाबी होगी…
शुभ सोमवार
फिर से प्रयास करने से नहीं घबराना,
क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी…
घर के दरवाज़े पर घोड़े की नाल लगाने से
सफलता नहीं मिलती,
सफलता के लिए खुद के दोनों पैरों में
घोड़े की नाल लगानी पड़ती है…
Happy Monday
जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है
उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है
उन्हें दिन छोटा लगता है…
बुरा वक़्त तो आता जाता रहता है लेकिन
हिम्मत और हौंसला एक बार गया तो वो
वापस नहीं आता है…
इसीलिये सदैव बुरे वक़्त से लड़ते रहें…
शुभ सोमवार
कामयाब होने के लिए मेहनत पर यकीन करना होगा,
किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है…
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो!!
Happy Monday
छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
Happy Sunday
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारो को अब कह कर अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों मे खो जाओ!!
शुभ सोमवार
हर सुबह तेरी दुनिया मे रोशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी कर दे!!
शुभ सोमवार
देख उसे जिनके हौंसले डगमगाते
वे मंजिल को भुला कांटो में उलझ जाते है
जिनकी निगाह मंजिल पर होती है
वे कांटो पे ही लचकर मंजिलो पाते है
शुभ सोमवार
इन्ही जर्रों से कल होंगे नए कुछ कारवां पैदा,
जो जर्रे आज उड़ते हैं,
गुबार-ए-कारवां होकर।
शुभ सोमवार
Tags - Monday 2 Line Status, Monday Quotes In Hindi, Monday Shayari In Hindi, Attitude Monday Hindi Quotes, Monday Morning Status | मंडे मॉर्निंग स्टेटस | सोमवार सुप्रभात स्टेटस।
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ