Latest 1K+ Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में

 

Love Shayari In Hindi

Latest 1K+ Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में

जब भी किसी को चाहने का

सवाल आया है,

दिल को बस तेरा ही ख्याल

आया है


बस एक बार हाथ थाम ले

ऐसी जगह ले चलूंगा

जहां कोई हमें अलग

करने वाला ना हो


मुक्कमल हो जाए मेरा इश्क़

अगर तेरा हाथ थाम लूँ..

पूरी करे खुदा एक ख्वाहिश,

बस तेरा साथ माँग लूँ……!!


लडूंगा भी मनाऊँगा भी ,

दिल किया तो सताऊंगा भी।

दूर जाने की बात ना करना,

हर रिश्ता तुमसे निभाऊंगा भी।


माना कि लड़ता हूं ,

पर प्यार भी बहुत करता हूं।

दूर ना हो जाना कभी मुझसे,

बस इस बात से डरता हूं।


यू मासूम सी शक्ल बनाकर ,

इस तरह सामने आते हो।

गुस्सा चाहे कितना भी हो,

तुम हमें हंसाते हो।


बिन बादल बरसात नहीं होती,

बिना तारों के रात नहीं होती।

जीते जी कर लो मेरी जान,

मरने के बाद बात नहीं होती।


जिस दिन तुमसे बात नहीं होती।

दिन दिन नहीं लगता और रात नहीं होती।


तुझे हज़ार बार देख कर भी दिल नहीं भरता ,

हर बार दिल ने कहा बस एक बार और ..!!!


किसी और को क्यू चाहे ये दिल ,

जब दिल में सिर्फ़ आप हो ..!!💖


दुनिया के सारे मसलों को तल कर ,

चलो ना मिलते है कोई बहाना। निकाल कर ..!!


तुम सोच भी नहीं सकती ,

कितना सोचते है हम तुम्हे..!!


छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की ,

पहली भी तुम हो और आख़री भी तुम ..!!.


चाहे Life में कोई भी आ जाए ,

तेरी जगह हमेशा Top में रहेगी ..!!💖


कितना कम पड़ जाता है ये बक्त ,

जब हम और तुम मिलते है ..!!🥀


अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,

तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,

न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,

कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।


पता नहीं तुम्हे यकींन

क्यों नहीं आता..

मेरा दिल तुम्हारे सिवा

किसी और को नहीं चाहता..!!


खुद में समा सकूँ जिसको वो

अक्स कहाँ से ढूँढू,

मेरे बिन वो भी अधूरा हो

वो शख्स कहाँ से ढूँढ.


तुमको खत लिखते-लिखते,

सुबह को शाम कर दिया ।

तुम कहती हो लिखने को हमने तो,

कागज और कलम भी तुम्हारे नाम कर दिया।


हमेशा के लिए रख लो ना मुझे

पास अपने,

कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार

हैं दिल का,


दिल से प्यार किया है दिल

से निभाएंगे,

जब तक जिंदा है तुझे जान

से ज्यादा चाहेंगे।


मेरी लाइफ में भी

ऐसी सुबह आए,

की मैं आंख खोलू

और तेरा चेहरा नज़र आए


किसी दिन याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज था

घमंडी ना समझना

बस इस छोटी सी जिंदगी में परेशानी भी

बहुत हैं..


तुम्हें पाना मेरा मंज़िल नहीं है ,

मेरी जान तुम्हें सारी उम्र देखना मेरा ख़्वाब है ..!!


महोब्बत का तरीक़ा सबसे जुदा रखा है ,

ज़िक्र हर बात में है तेरा मगर नाम छुपा रखा है ..!!


आज कल रातों में नींद कम ,

तुम्हारी याद ज़्यादा आती है ..!!💖


डगमगाता हुआ कदम भी संभल जाता है ,

जब दुख में हमसफ़र सहारा बन जाता है ..!!


हाथ सही से पकड़ ना जान तुमाहरे साथ ,

ज़िंदगी पार करनी है सड़क नहीं ..!!💖


रिश्ता कोई भी हो मन से होना ,

चाहिए मतलब से नहीं ..!!


तुम्हें पाने की चाहत नहीं उतनी,

जितना तुम्हें खोने का डर लगा रहता है ..!!🥀


मोहब्बत के मामले में थोड़ा बदनसीब हूँ हम ,

जिसको चाहा उसी दूर है हम ..!!💔


जितनी मोहब्बत थी मेरे पास ,

सब की सब तुमसे कर ली ..!!


प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,

प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए…!!!💖


ख्वाहिश बस इतनी है की कुछ ऐसा मेरा नसीब हो ,

बक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे क़रीब हो …!!


मेरे लिए तुम्हीं सब कुछ हो , तुमसे अच्छा ,

अगर कोई है तो वो मुझे नहीं चाहिए ..!!


तुम्हें दिल में हज़ार बार याद करता हूँ ,

मैं तुम्हें तुमसे भी ज़्यादा प्यार करता हूँ ..!!


सुकून की बस दो वजह है ,

एक तुम और दूसरी तुम्हारी आवाज़ ..!!


ये जीवन जितनी बार मिले ,

हर बार मुझे तेरा प्यार मिले ..!!💖


क़रीब उनके रहो ,

जो तुमसे दूर ना रह सके ..!!🥀


चाहे पूरी दुनिया ख़िलाफ़ हो जाए ,

लेकिन आप कभी साथ मत छोड़ना ..!!


तुम ख़ुस रहा करो ,

मेरे लिए इतना हो काफ़ी है ..!!!


मेरा बस चले तो मैं आपको ,

एक पल के लिए भी ख़ुद से दूर ना करूँ ..!!


देखने के लिए तो पूरी दुनिया है ,

पर मन सिर्फ़ तुम्हें देखने को करता है ..!!


मेरी आँखो से पूछो ,

कितने ख़ूबसूरत हो तुम ..!!


काश तुम कभी गले लगा कर कहो ,

इतना क्यू डरते हो Pagal तुम्हारी ही तो हूँ ..!!


गुस्से की दुकान हो आप ,

फिर भी मेरी जान हो आप ..!!🥀


जरा भी नहीं देखेंगे किसी और को ,

तुमको पाकर मतलबी हो जाएँगे हम ..!!💖


महोब्बत का तो पता नहीं बस लगाव सा है ,

जो भी है कह लो बेहिसाब सा है ..!!


कुछ अलग ही करना है

तो वफ़ा करो मेरे दोस्त,

मज़बूरी का नाम लेकर

बेवफाई तो हर कोई करता है…


मेरी सांसों की डोर बस दो ही ख्वाहिशों

पर टिकी है सांस चले तो तुम साथ हो,

सांस रुके तो तुम पास हो..!


हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,

शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,

कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करतें हैं,

एक वो हैं जिन्हें ये सबकुछ मजाक लगता है


दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज,

अपने दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज,

उड़ने दो परिंदों को खुली फिजाओं में,

हमारे होंगे तो लौटकर आएंगे किसी रोज…


मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,

उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं…


एक मन पसंद शख्स की कमी

दुनिया के सारे लोग पुरी नही कर सकते…


पता है हमें प्यार करना नहीं आता

पर जितना भी किया है सिर्फ तुमसे ही किया है !!


तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है

कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें.!


ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत

ये मेरा वादा है क्योकि इस दिल को तेरी

जरूरत हद से भी ज़्यादा हैं।


मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर आपका भी है

तुम इतने प्यारे ना होते तो हम भी इतने दीवाने

ना होते..!


कहा से लाऊं वो लॅब्ज जो सिर्फ तुझे सुनाई दे

दुनिया देखे चांद को और मुझे सिर्फ तू दिखाई दे..!


खतरनाक लव स्टोरी शायरी

मुझे तो सिर्फ तू चाहिए

ना तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर..!


नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा ख्वाब

हो तुम मिलती है दुनिया सारी ना मिलकर भी

लाजवाब हो तुम..!


खतरनाक लव स्टोरी शायरी

मेरे सीने में एक दिल है उस

दिल की धड़कन हो तुम…


मेरी किस्मत में और कुछ हो न हो

बस मुझे उमर भर तेरा साथ चाहिए..


जो अपका गुस्सा सहन करके भी अपका

ही साथ दे आपको उससे ज्यादा प्रेम कोई

नही कर सकता..!!


मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना.

भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले

जाना..!!


कोई जिक्र नही कोई जिद भी नही..!

बस लत है तुम्हे चाहने की..!!


थोड़ी सी पगली है तू थोड़ी

सी दीवानी है

पर मुझे तो सारी ज़िन्दगी

तेरे ही साथ बितानी है


ये पूरी दुनिया चाहे

बदल जाएगी,

पर तुम्हारे लिए मेरी फीलिंग्स

कभी नहीं बदलेंगी


दिल अभी नादान है।

कि तेरे अलावा कुछ और चाहता भी नही।

तु समझे तो सही वरना,

यह दिल किसी और को जानता भी नहीं।


वादा करता हूं मेरी जान

जब तक मेरी सांसें है

तब तक तुम्हारा साथ

निभाऊंगा


लाइफ हो जाएगी किटकैट और

डेरी मिल्क जैसी,

गर्लफ्रेंड अगर मिल जाए

मुझे तेरी जैसी।


एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें

मनाए,

पर ये कमबख्त नादां दिल कभी उनसे

रूठा ही नहीं !!


बोतल से जाम कई बार पिया

पर नशा कुछ पल का था ।

जब से तुम्हारी आँखों से पिया

कमबख्त आज तक नशे मे है ।


पागल सा बच्चा हूं पर

दिल से सच्चा हूं,

थोरा सा आवारा हूं

मगर तेरा ही तो दीवाना हूं


बचपन का प्यार बोहोत

ख़ास होता है

लकी होते है वो लोग

ये जिनके पास होता है


सच्चे थे ‘दो दिल”,

सच्चा उनका प्यार था।

खुश थे वो रोम-रोम,

खुशी उनका संसार था ॥


हमारा प्यार कभी खत्म नहीं होगा और कभी

हम खत्म होने भी नहीं देंगे यू ही चाहेंगे तुम्हे

और चाहते रहेंगे..!!

शायरी लव रोमांटिक 2 line

मुझे चाकलेट नहीं चाहिए,

मुझे तो तेरे गाल को खाना है.


सोचता बहुत हू संभाल लोगी ना, कभी

तुम्हारे कंधे पर सर रखकर रो पाऊं

उतना करीब तो तुम आ पाओगी ना.!


तुम्हें पहली बार देख कर सोचा नहीं था,

कि तुम मेरी लाइफ में इतने स्पेशल बन

जाओगे..


अपना वो होता है जिसके साथ बातें,

खुलकर की जा सके ना की संभालकर.!


एक बात हमेशा याद रखना

तुम नही तो कोई और भी नहीं.!


रोमांस करना सीख लो मेरी जान

सिर्फ बातें करने से काम नही चलेगा..!


लोग नए साल में बहुत कुछ नया मांगेगे,

पर मुझे तुम्हारा वही पुराना साथ चाहिए।


कुछ इस तरह से तुम मेरी

रूह में उतर गए हो, जो अब

निकलोगे तो जान ले जाओगे मेरी..!


अधूरा लगता है वो दिन, जिस

दिन तुमसे बात नहीं होती.!


इश्क में हम कुछ

इस तरह मशरूफ हैं

उन्हें हम से फुर्सत नहीं

हमें उनसे फुर्सत नहीं


इजहार तो हम रोज ख्यालों में करते हैं

पर सामने जब तुम आते हो

लबों पर शब्द नहीं बवाल आता है


जी करता है कि आज

दिल के सारे राज ही खोल दु

सुहाने आज इस मौसम मे तुझे

I Love You बोल ही दु


हर पल दिल में तेरा ख्याल रहता है

हर पल दिल में उठता एक सवाल रहता है

आओगे कब तुम मिलने हमें

इस दिल को सुकून तुमसे रहता है


इश्क में कोई उसूल होता है

यार जैसा भी हो कबूल होता है


रब से क्या मांगू तेरे वास्ते

सारी खुशियां बिछे तेरे रास्ते

हर दुआ कबूल हो तुम्हारी

सजदा तेरा करे खुदा के फरिश्ते


उस चांद को बहुत गुरूर है

समझता है अपने पास नूर है

अब कैसे मैं उसे समझाऊं

मेरे पास भी कोहिनूर है


मेरे लिये दुनिया के सारे सवालो का ,

इकलौता जवाब हो तुम ..!!!


एक चेहरा अगर दिल में बस जाए तो ,

उसे लाख हसीन मिले फ़र्क़ नहीं पड़ता ..!!!


हमसफ़र बक्त बदलने वाला होना चाहिए ,

बक्त के साथ बदलने वाला नहीं ..!!🥀


पसंद नहीं तेरा हर किसी से बात करना ,

बात शक की नहीं मेरी जान हक़ कि है ..!!


लेकर नाम तुमाहरा ,

मैंने खुद से लंबी गुफ़्तगू की है ..!!


हाथ पकड़ा और सीने से लगाया ,

इतना काफ़ी है या पूरा ख़्वाब सुनाऊ


तुमाहरी मुस्कुराहट ज़रूरी है ,

फिर चाहे क़ीमत जो भी हो ..!!💖


जब रब राज़ी होगा तो ,

तू क्या हर चीज़ मेरी होगी ..!!


ये दिल भी आपका ,

और इस दिल पे हक़ भी आप का ..!!


तेरा दिल वो शहर है ,

जिस शहर से जाके लौटा ना मैं कभी ..!!🥀


ज़िंदगी का हर खूबसूरत लम्हा ,

सिर्फ़ तुम्हारे साथ जीना है ..!!


मत पूछो तुम कैसे लगते हो ,

जान हो तुम और सीधे दिल पे लगते हो .!!


मैं आपको इज्जत दे सकता हूँ

चाँद सितारे ये सब झूठे क़िस्से है..!!


रूठ गए हम तो माना लेना ,

मगर मेरी जान जुदा ना होना ..!!


कुछ तो है जादू तेरे नाम में ,

नाम सुनकर ही धड़कने बढ़ जाती है ..!!💖


तेरा होना ही मेरे लिए ख़ास है Jaan ,

तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के पास है ..!!


एक शख्स है घर जैसा ,

जो पराए शहर में होकर भी बेहद क़रीब रहता है ..!!🥀


कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके ,

और नहीं जिसे मैं तेरी तरह प्यार करूँ..!!


पास नहीं हो तुम फिर भी ये

इंतज़ार क्यो है तुम ही बताओ ना हमें

तुमसे इतना प्यार क्यों हैं..!


तुम्हारे साथ होने से लगता है

कि मुझे किसी और की जरूरत भी

नहीं है..


कुछ दौलत पे नाज करते हैं, तो कुछ शोहरत पे

नाज करते हैं हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है

इसीलिए हम अपनी किस्मत पे नाज करते हैं..


लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं

तुम हमारे ही हम तुम्हारे है..


तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो

तोशाम से ये दिल धड़कता है..

तेरे ही नाम से..


प्यार ऐसा होना चाहिए कि लड़ाई भी हों

जाए तो किसी तीसरे को पता तक

ना चले..


नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा

ख्वाब हो तुम मिलती है दुनिया सारी

ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम.


कसम से जिस तरह से चाहा हैं

ना तुमको, अब डर लगता हैं

खोने से तुमको..


मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,

जब मोहब्बत तुमसे हुई…!


तुझसे नाराज़ होने पर जतायेंगे नहीं ,

हम तेरे शहर में आयेंगे पर बताएँगे नहीं ..!!💔


मुझे जीने के लिए साँसो की नहीं ,

बस आपकी ज़रूरत है ..!!


सारी दुनिया देख ली मैंने,

तुमसे अच्छा कोई नहीं मिला मुझे ..!!


मर्द चाहे कितना भी बहादुर क्यू ना हो ,

अपनी मनपसंद औरत को खोने से डरता है ..!!.


हम दिखावा नहीं करते लेकिन,

प्यार बहुत करते है आपसे ..!!


कुछ यूँ हूँ चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर ,

मिल गई तो बातें लंबी ना मिले तो यादें लंबी ..!!


दुख की शाम हो या सुख की सवेरा ,

सब कुछ क़बूल है अगर साथ हो तेरा ..!!


जुड़े सबसे है हम ,

पर डूबे सिर्फ़ तुझमें है ..!!


एक चेहरा अगर दिल में बस जाए ,तो

उस से लाख हसीन मिले फ़र्क़ नहीं पड़ता ..!!!💖


मुझे लाखों की ज़रूरत नहीं ,

आप मेरे लिये करोड़ों में एक हो ..!!


सुकून का मतलब ,

आपसे बात करना..!!💖


तुम अकसर रुला देते हो मुझे ,

क्या मेरे दर्द से दर्द नहीं होता तुम्हें..!!💔


तुम्हारी Tasveer के लिए दुनियाँ का ,

सबसे खूबसूरत Frame meri आँखें है ..!!


मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो ,

नाराज़गी हो सकती है नफ़रत नहीं ..!!💖


कैसे करूँ ख़ुद से जुदा तुझे ,

मेरे अंदर भी बेसुमार है तू ..!!


आप ही चाहिए ,

और Permanent चाहिए..!! 


जिस ख़ुसी की तालाश थी हमें ,

बस वही हो तुम ..!!


तुमसे जो प्यार है ना ,

वो कभी किसी से हो ही नहीं सकता ..!!


आपकी फीलिंग वही समझेगा जिसकी लाइफ

में सिर्फ आप हो वो इंसान कभी आपकी फीलिंग

नहीं समझेगा जिसकी लाइफ में बहुत ऑप्शन हो


अभी सिर्फ ये पुछता हू खाना खाया की नहीं

सबर करो एक दिन ये भी पूहूंगा की आज

खाने में क्या बनाया हैं..!


वक्त को रोक लो धड़कने चलने दो

इन जुल्फ़ों की छाँव में शाम ढलने दो..!


मेरी एक ही जान है और वो

भी बहुत ज्यादा शैतान है..!


किसी को चाहो तो इस कदर चाहो की,

जब भी उसे प्यार मिले बस तुम ही याद

आओ..


मुझे तो सिर्फ तु चाहिए, ना

तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर.!


तुम्हारे साथ बिताना चाहता

हूं, मिलोगी ना तुम..!


तुम मेरी जिंदगी में इस तरह आए हो,

जैसे कोई चांद जमीन पर उतर आया हो…!


दिल करता है की तुम से

लिपट कर तुम्हें बताऊं

कितनी बेचैनी होती हैं तुम

से दूर रह कर जीने में..


बहुत परेशान करता हूं मैं उसे

क्योंकि मुझे पता है वो मुझे

छोड़कर नहीं जाएगी..


इतनी फिकर तो मेरी भी नहीं करता ये

दिल जितनी फिकर तेरी करने लगा

है..


कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को

यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का..


मेरा बस चले तो मैं आपको कभी एक

पल के लिए भी ख़ुद से दूर ना

करू..


काश एक सुबह ऐसी हो,

मैं आंखें खोलू और सामने

तुम हो..


जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे

तुम दिन को कहो रात तो रात कहेंगे.


बहुत याद आ रही है तुम्हारी

दिल करता है, जहां तुम हो

वहीं आकर गले से लगा लूं..

New Love Shayari in Hindi

सुनो तुम अपना ख्याल रखा

करो क्योंकि मेरे पास तुम

जैसा और कोई नही..


कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नही पाते

बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नही पाते…


काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए

मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं

तेरा साथ चाहिए.


सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा

जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा


खतरनाक लव स्टोरी शायरी

एक तुझे चाहने के बाद किसी और

को चाहने की चाहत नहीं रही हमें..!


ये प्यारी सी बाते तेरी,

ये प्यारी सी आवाज तेरी,

ये प्यारी सी मुस्कान तेरी,

ये प्यारी सी आँखें तेरी,

मुझे पागल ही बना गई….


मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम ,

उस कुदरत का दिया हुआ

एक नायब तोहफा हो तुम


न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,

तुझे पहली दफा देखा,

और तेरा ही हो गया..


क्या हसीन इत्तेफाक है उनकी गली में,

हम एक काम से गए थे पर हर काम से गए।


दिल में बसने वाले भी बड़े अजीब होते हैं,

दूसरों के दिल में रहते हैं और किराया भी नहीं देते ।


खींच लेती है, मुझे उसकी ? मोहब्बत।

वरना हम बहुत बार मिले है, आखरी बार उनसे


हमसे दूर होकर भी तेरा पूरा शहर जानता है,

कि तू मोहोब्बत किसकी है..!


मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,

मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।


तुम्हारी खुशी 🥰 के लाखो ठिकाने होंगे

मगर मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो


तुझे छुए बिना भी तुम्हें मेहसूस किया है ,

मैंने तेरे एहसास से भी इश्क़ किया है ..!!


बिना बोले हर बात समझ जाते हो ,

हाय मेरी जान मुझे कितना चाहते हो ..!!💖


बस एक शख़्स मेरे दिल की ज़िद है ,

ना उसके जैसा कोई चाहिए और ना

उसके अलावा ..!!


मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगाना ,

तुमसे प्यार ही इतनी शिद्धत से करते हैं ..!!


मेरी सांसों पर नाम सिर्फ़ तुम्हारा है ,

मैं अगर ख़ुस हूँ तो ये एहसास तुम्हारा है ..!!💖


71% पानी है धरती पर लेकिन ,

मुझे फिर भी तेरे प्यार में डूबना है ..!!!


कोई क़िस्मत वाला ही ले जाएगा तुम्हें ,

हम तो बस यून्ही प्यार करते रह जायेंगे..!!🥀


बेशक शब्दों में बायां नहीं कर पाते ,

पर हाँ मोहब्बत तुमसे बेइंतिहां है ..!!


एक अच्छी Love Story वो ही है ,

जिसमें प्यार , लड़ाई , हसी मज़ाक़

सब होता है ..!!!


आंखे तरस गई हैं तुझे देखने को,

काश थोड़ा और देख लिया होता.!


बिजी जरूर रहता हूं मेरी

जान, लेकिन ख्याल हमेशा

आपका ही रहता है.!


यार कब तक आनलाइन बातें

करते रहोगे, आफलाइन

मिलने कब आ रहे हो तुम..!


मंजूर नहीं तुम्हें कोई और देखे

बात शक की नहीं हक की है।


इश्क ऐसा करो धड़कन रुक

जाए, किस्स ऐसा लो कि दो

दिन तक नशा ना जाए.!


तुमसे बस इतना कहना है, जिंदगी

भर सिर्फ तुम्हारे साथ रहना है..!


तुम किसी और के ना हो

जाओ ये डर मुझे रुला देता है.!


मुझे सबसे पहले रखो या ना

रखो, पर जहां मुझे रखो वहां

किसी और को न रखो..!


कमाल की अदा है उसमें, वार भी

दिल पर और राज भी दिल पर.!


पता नहीं कब मेरा ये सपना पूरा होगा,

फोन तेरा होगा और वालपेपर पर फोटो

मेरा होगा।


भले ही दुनिया वाले कुछ भी

बोले, मैं तो अपनी वाली को

सिर पर बिठाके रखूंगा.!


बहुत दूरियां है हमारे बीच, लेकिन

तुमसे ज्यादा कोई करीब नहीं मेरे..!


तुम्हें एहसास नहीं तुम क्या हो मेरे लिए,

पहले प्यार फिर आदत और अब ज़िंदगी ..!!!


इश्क़ वो भी करते है ,

जिनकी मुलकाते नहीं होती ..!!🥀


काश कोई दिन ऐसा भी जाए ,

जो पूरा दिन तेरी बाहों में बीत जाए ..!!


सच में खूबसूरत है वो इश्क़ ,

जो हमे आपसे हुआ है ..!!


बेहतर किसे चाहिए ,

मेरे लिये तुम बेहतरीन हो ..!!


मंज़ूर नही तुम्हें कोई और देखे ,

बात शक की नहीं , हक़ की है ..!!


मिल सकते नहीं ,छू सकते नहीं ,

अपना इश्क़ भी शहकारी है ..!!


तुम थे ,तुम हो

और हमेशा तुम ही रहोगे ..!!


थोड़ा थोड़ा करके ,

बहुत ज़्यादा प्यार हो गया तुमसे ..!!!


हज़ारो से बातें नहीं करनी ,

हज़ार बातें करनी है सिर्फ़ तुमसे ..!!🥀


खोना नहीं चाहते थे इस लिए ,

रिश्ते का नाम दोस्ती रखा ..!!💖


पता नहीं कब खतम होगी ज़िंदगी ,

सच में अब जीने का मन नहीं करता ..!!💔


एक तुम रहो एक हम रहें,

और सारी दुनिया से दूर रहें..!!


कुछ तो जादू है तेरे नाम में ,

नाम सुनकर ही धड़कने बढ़ जाती है..!!


जिस्मों वाली आशिक़ी नहीं मेरी ,

मैंने रूह से महसूस किया है तुम्हें ..!!


बहुत ख़ुशबनशीब है हम ,

जो तुम्हारा साथ मिला है ..!!


आप तो रह लेते हो मेरे बिना पता नहीं ,

हमसे क्यूँ नहीं रहा जाता आपके बिना ..!!🥀


जो आज है वहीं कल चाहिए ,

तुम्हारा ही साथ मुझे हर पाल चाहिए ..!!


एक तुम और एक तेरा साथ ,

बस इतना ही चाहिए मुझे ..!!


मेरे लिए दुनियाँ के सारे सवालों का ,

एकलौता जवाब हो तुम ..!!💖


बात करने के लिए बहुत सारे लोग है ,

पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है ..!!🥀


वो दिल ही क्या जो किसी से वफ़ा ना करे,

तुझे भूल कर हम जिएं कभी खुदा ना करे,

रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर,

ये बात और है कि ज़िन्दगी वफ़ा ना करे।


मेरी धड़कन मेरी सांसें ,

मेरी जान है तो। मेरी खुशियां,

मेरी ख्वाहिश मेरी मुस्कान है तो ।


तुम्हारे साथ होने से लगता है कि

मुझे किसी और की जरुरत ही नहीं है..!


तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,

तेरी खुशी मेरी शान है,

कुछ भी नही मेरी जिंदगी में,

बस इतना समझ ले तू ही मेरी जान है।


नजरें तलाशती हैं जिसको

वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,

मिलती है दुनिया सारी,

ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।


हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,

चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,


तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,

तेरी हर खुशीऔर गम मुझे कबूल हैं..


चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,

बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है।


ना हो हाथों में हाथ

फिर भी एक आस रहने दो,

ज़रूर मिलेंगे कभी,

दिल में ये एहसास रहने दो..🥰


जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,

जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए


हम वो आशिक हैं जो स्कूल छोड़ सकते हैं,

लेकिन स्कूल में हुई इश्क़ को नहीं..


तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,

तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।🌹


ख्वाहिश इतनी है कि कुछ

ऐसा मेरे नसीब में हो,

वक्त चाहे जैसा भी हो

बस तू मेरे करीब हो ।


लोग तो मरते हैं हुस्न पर

मेरा दिल तो तेरी गुफ्तगू पर मरता है


किसी से दिल लगे उसे मोहब्बत नहीं कहते,

जिसके बगेर दिल ना लगे उसे मोहब्बत कहते हैं..!


जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,

याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,

कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर हमारा,

दुवा करो रब से कभी ये रिश्ता खतम ना हो ।


आपकी इश्क की एक नज़र चाहिए

यह दिल हैं बेघर इसे एक घर चाहिए,

यूँ साथ चलते रहो, ऐ सनम,

यह इश्क़ हमें उम्र भर चाहिए.!


तमन्ना है मेरे मन की हर पल

साथ तुम्हारा हो

जितने भी सांसे चले हैं हर

सांस पर नाम तुम्हारा हो


होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,

मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं..


दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,

ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,

बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,

तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया न करो।


तेरे बगैर इस जिंदगी की हमें जरूरत नहीं.

तेरे सिवा किसी और की हमें चाहत नहीं.

तुम ही रहोगे हमेशा मेरे दिल में.

तुम्हारे सिवा किसी और को

मेरे इस दिल में आने की इजाजत नहीं…


सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं

मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ


पागल सा बच्चा हूँ,

मगर दिल का सच्चा हूँ,

थोड़ा सा आवारा हूँ,

मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ..


कौन कहता हैं तेरी यादों से बेखबर हूं मैं,

मेरी आंखों से पूछ तेरे बिना मेरी हर रात

कैसे बीती ।


इश्क है या कुछ और ये तो मुझे पता नहीं

मगर मेरे दिल को जो सुकुन तेरे होने से है,

वो किसी और से नहीं ।


तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर

मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम


काश वो मुझे सीने से लगाकर,

मेरी सारी शिकायत दूर कर दे…

मैं सिर्फ उनका हो जाऊं

मुझे वो इतना मजबूर कर दे…..


ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी

तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी

की बाहों में मिलता है।


काश वह चुपके से आए और

मुझे गले लगा कर कहे,

तुम्हारे बिना अब रहा नहीं जाता ।


गुस्से में केवल शब्द बदलते है

तुम्हारे लिए मेरा प्रेम नही..!


इश्क समझो या कब्जा..

तुम सिर्फ मेरे हो.

Love Shayari In Hindi

प्यार इतना हो गया है तुमसे,

कि जीने के लिए साँसों की नहीं,

तुम्हारी जरूरत है..!!


मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे

पर जब तुम मिले तो हम खो गए..!


किसी ने पूछा सच्ची मोहब्बत की निशानी क्या है

मैंने कहा इसके बाद किसी से मोहब्बत न हो..!


तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है

क्या कहे यही तो हमारी जान है !!


सौ दिल अगर हमारे होते

खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते..!


बहुत ख़ूबसूरत है आँखें तुम्हारी

इन्हें बना दो किस्मत हमारी

हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ

अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी..!


कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे

मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो !!


माना कि शक करते हैं,

गुस्सा भी करते हैं

क्योंकि तुम्हें खोने से डरते हैं।


नाराज़गी भी बड़ी प्यारी सी चीज़ है ,

चंद पलों प्यार को दोगुना कर देती है..!!


ख़ुद को तुमसे जोड़ दिया ,

बाक़ी सब रब पर छोड़ दिया..!!🥀


कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है ,

हर चीज़ से पहले उसी का ख़्याल आता है..!!


खोना नहीं है तुम्हें ,

इसीलिए पाने की को जिद भी नहीं ..!!


जिसका कोई हद ना हो ,

मैं उस हद तक सिर्फ़ तेरा हूँ ..!!💖


Lipstick की गारंटी नहीं है ,

पर कभी काजल ख़राब नहीं होने दूँगा..!!


क़िस्मत से मिलते है ,

दिल से चाहने वाले ..!!


Life में चाहे कितने भी Option हो ,

लेकिन मेरी Choice हमेशा तुम रहोगे..!!🥀


सारे दिन की थकावट दूर हो जाती है ,

जब रात को तुम्हारे साथ बात हो जाती है..!!


एक बार ऐसे मिलना चाहता हूँ तुमसे ,

फिर कभी दूर होने कि बजह ही न मिले..!!


तुम दूर रहो या क़रीब रहो ,

मेरी चाहत हमेशा तुमसे ही रहेगी..!!


मिलने को तो सब मिल रहा है,

पर jaan तुम्हारे बग़ैर Sukoon नहीं..!!💖


सच्चा प्रेम करने वाला आपके प्यार से ज़्यादा ,

आपकी इज़्जत का ख़्याल रखता है ..!!🥀


दर लगता है मुझे कि कहीं तुम्हें ,

कोई मेरे से बेहतर न मिल जाए..!!


कोई साथ हो या ना हो ,

लेकिन तुम हमेशा मेरे साथ रहना

Meri jaan..!!


बेहतर नहीं बेहतरीन हो तुम ,

मेरे दिल के बहुत क़रीब हो तुम ..!!


साथ वही है ,जो दूर

रहकर भी मेहसूस होता है ..!!


कभी कभी ख़ुद कि बहुत याद आती है ,

कितना खुश रहता था पहले ..!!💔


मिलने को तो सब मिल रहा है ,

पर Jaan तुम्हारे बग़ैर Sukoon नहीं ..!!


माना कि ग़ुस्सा करते है , पर ग़ुस्सा

तो कुछ पल का है प्यार तो पूरी

Zindagi रहेगा आपसे ..!!


Pyar के लिए दिल ,Dil के लिए आप ,

आपके लिये Ham , हमारे लिए आप ..!!


तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा

तुझे मगर देख मोहब्बत में शामिल

कोई दूसरा ना हो.!


हम जो तुमसे मिले इत्तेफाक थोडी हैं

मिलकर तुमको छोड दे मजाक थोडी हैं.!


कुछ चीज दिल को बहुत सुकून देती है,

उसमे आपका चेहरा सबसे पहले आता है..!


दिल भी यूँ ठगता चला गया

कोई अच्छा लगा और लगता चला गया.


अब क्या कहें मेरे दिल के

बहुत पास हो तुम

मेरे प्यार का एक खूबसूरत

एहसास हो तुम..!


सब को किस्मत पर भरोसा

हैं और मुझे सिर्फ तुम पर..!


किस्मत वालों को मिलती हैं

ऐसी मोहब्बत

जो वक्त दे प्यार भी दे और

खयाल भी रखे.


आपका साथ जब से हमने पाया है

खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..!


तुझे देख कर ना जाने क्यों,

मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है..!


तेरा हाथ पकड़ते ही चेहरे पर

मुस्कराहट आ जाती है

हो जितनी भी तकलीफे

फुर हो जाती है


जिंदगी तभी खूबसूरत होती है

जब ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने

वाला साथ हो.


कैसी लत लगी है तेरे दीदार की

बात करो तो दिल नही भरता

ना करो तो दिल नही लगता.


चल चलें ऐसी जगह

जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो

इश्क की रात हो और बस

मोहब्बत का सवेरा हो..!


नजर लगती है लग जाने दो,

हम तो नजर भर के देखेंगे आपको ।


थोड़ा झुककर गले लगाना पड़ेगा,

क्योंकि हमारी मोहतरमा कद में थोड़ी छोटी है।


मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती

में जवाब बनता अगर तुम सवाल होती

सभी जानते है की में नशा नहीं करता

फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती !!


कुछ तो जादू है तेरे नाम में,

नाम सुनते ही चेहरे पर

मुस्कान आ जाती है…


ज़िन्दगी में एक तुम ही हो जिससे,

बात कर के दिल को सुकून मिलता है !!


अच्छा लगता है हर रात

तेरी यादों में खो जाना जैसे

दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।


पूरी दुनियां के लिए एक इंसान हो तुम,

मगर मेरे लिए पूरी दुनियां हो तुम।


तुम मेरी वो स्माइल हो जिसे देख कर

घर वाले मुझ पर शक करते हैं !!


मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी

तेरा नाम सुन कर तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है

तो सोच तुझसे कितनी होगी..!


कुछ लोग साथ ही अच्छे लगते हैं,

जैसे कि मैं और तुम..!


सुंदर होने से प्रेम नही होता…,

जिससे प्रेम होता है वही सुंदर लगने लगता है..!!


गरीब घर से हूं मेरी जान

इज्ज़त और प्यार के सिवा

कुछ नहीं दे सकता।


होगी लोगों के पास चांद सी मेहबूबा,

पर मेरे पास तो एक क्यूट चुडैल है।


पता नही कब मुलाक़ात होगी तुमसे,

तुम्हारी एक झलक देखने के लिए तरस रहा है

मेरा दिल..!!


दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है,

जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है !!


प्यार करती है बहुत पर जताती नहीं,

मुझे चाहती है बहुत पर बताती नही..!


मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम !!

मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम !!


चाहे कितनी भी बातें कर लो चैटिंग से पर,

दिल की तलब पूरी होती है जब तुम्हे देखूं

आंखों के सामने..!!


हाथ मांगना हमें नहीं आता,

मगर आपका दिल जरूर मांग लेंगे ।


कैसे छोड़ दु तुम्हे,प्यार करता हूँ तुमसे,

बस चाहत ही नहीं,जरूरत हो तुम मेरी..


तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,

बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।


खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,

तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज अच्छी लगती है।


प्यार हमें ज्यादा जताना नहीं आता,

पर आपकी खुशी के लिए

हम खुदा से ये कायनात भी मांग लेंगे।


बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे,

कभी दूर न जाओ तुम,

तेरे बिना हो जीना,

ऐसा दिन कभी न आए..


जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,

किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।


कैसे बयां करे सादगी अपने महबूब की,

पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।


डाटूंगा भी मनाऊंगा भी लडूंगा भी

शताऊंगा भी पर हाथ थामा है तुम्हारा

तुम्हें कभी छोड़ कर नहीं जाऊंगा.!


नया साल आने वाला है क्या

इरादा है मैडम मुलाकात होगी

या ऐसे ही बात होगी बोलो.!


हम सादगी पसन्द लोग हैं

हमें jeans top से ज्यादा

सूट सलवार अच्छे लगते हैं.!!


बस इतनी सी है मेरी

दुनिया तुम से तुम तक.!


दिन हों या रात कुछ भी सही

नहीं लगता जब तक नहीं

होती हैं तुमसे बात कुछ भीं

अच्छा नहीं लगता.!


खुशी हो या गम हमेशा

साथ रहेंगे हम.!!


मैं बन जाऊं रेत सनम,

तुम लहर बन जाना भरना

मुझे अपनी बाहों में अपने

संग ले जाना.!!


बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,

तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..


मुझे ना सताओ इतना की मैं रूठ जाऊं तुमसे,

मुझे अच्छा नही लगता अपनी सांसों से जुदा होना।।


मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,

बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।


गुस्सा मत किया करो मेरी जान

मुझे अच्छा लगता है तुम्हें तंग करना ।


रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना

जिंदगी अधूरी लगती है तेरे प्यार के बिना..!


मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,

मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।


ना चांद की चाहत है, ना तारों की

फरमाइश है, मुझे हर जनम

तू मिले यही मेरी ख्वाहिश है।


दुख की शाम हो, या हो सुख का सवेरा,

सबकुछ अच्छा लगता हैं, जब साथ हो तेरा…


मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,

तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,

जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,

तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।


जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,

कोई भी आईना अच्छा नही लगता,

तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,

तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!


कमाल की अदा है उसमें

वार भी दिल पर और राज

भी दिल पर !!


चार दिन का इश्क हम नहीं करते

हम सिर्फ तेरे आशिक है

हर किसी पर नही मरते…!!


मोहब्बत की सबसे बडी खामी ये है

की बरसो गुजर जाने के बाद भी मोहब्बत रहती है


मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,

बड़ी फिक्र रहती है इसे तुम्हारी…!


तुझसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया हैं,

तेरे हस्ते हुए चेहरे को जिंदगी मान लिया है !


कितने गौर से देखा होगा मेरी

आँखों ने तुम्हें,

की तुम्हारे बाद कोई चेहरा

हसीं नही लगा


किस्मत वालों को मिलते है फिक्र करने वाले,

मेरी किस्मत देखो मुझे तुम मिल गए !


हर चीज हद में अच्छी लगती है,

पर तुम तो बेहद अच्छे लगते हो!


प्यार ऐसे इंसान से कीजिए

जो आप को पाने के लिए मरता हो’

और खोने से डरता हो


एक तुम्हारा ही तो ख्याल है मेरे पास,

वरना अकेले में बैठकर कौन मुस्कुराता है!


जितनी महोब्बत आपसे की हैं उतनी ना,

कभी किसी से थी ना कभी किसी से होगी


तुम्हें एहसास नही तुम क्या हो मेरे लिए,

पहले प्यार, फिर आदत, और अब जिंदगी !!


हम हमेशा आपके ही रहना चाहते है,

बस आप हाथ थामे रखना….


अगर मुझे हज़ार चाहने वाले भी मिल जाए ना,

तब भी मेरी पहली और आखरी पसंद

तुम ही रहोगे


किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,

किसी और को चाहने की

चाहत ही ना रहे!


ये दुनिया भले ही मेरा साथ छोड़ दे,

पर तुम मेरा साथ मत छोड़ना कभी..!!


एक ही ख्वाहिश है मेरी कि,

तुम मेरी जगह किसी को ना दो!….

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ